मंडी: पूर्व सीएम एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कैबिनेट मंत्री विक्रमादित्य सिंह पर भरोसा जताया है. जयराम ने कहा कि उन्हें पूरा विश्वास है कि कैबिनेट मंत्री विक्रमादित्य सिंह अयोध्या श्री राम मंदिर में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने जरूर जाएंगे.
मंडी जिले के दौरे पर पूर्व सीएम जयराम ठाकुर ने बल्ह विधानसभा क्षेत्र के बैहना पहुंचे. जहां उन्होंने हनुमान मंदिर में साफ-सफाई की. वहीं, इस दौरान जयराम ठाकुर ने कहा विक्रमादित्य सिंह सनातनी हैं और देवी-देवताओं में विश्वास रखते हैं. इसलिए वो अयोध्या राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह में जरूर जाएंगे.
उन्होंने कहा आज भाजपा का विरोध करते-करते कांग्रेस प्रभु श्री राम का भी विरोध करने लग गई है, जो दुर्भाग्यपूर्ण है. बेहतर होता अगर कांग्रेस यह कहती कि प्राण प्रतिष्ठा में जो जाना चाहता है, वह जा सकता है, लेकिन कांग्रेस अपनी ही पार्टी के सनातन धर्म में विश्वास रखने वालों को रोकने का काम कर रही है. कांग्रेस को राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का बहिष्कार करना भविष्य में महंगा साबित होगा.
जयराम ठाकुर ने कहा आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व के कारण सनातनीयों को राम मंदिर की सौगात मिल पाई है. जिन लोगों ने इसके लिए बलिदान दिया है, आज उनका बलिदान सार्थक साबित होने जा रहा है. हम सौभाग्यशाली हैं, जो इस ऐतिहासिक दिन को अपनी आंखों से देखने के साक्षी बनने जा रहे हैं. इसके साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंदिरों की स्वच्छता को लेकर जो संदेश दिया है, वो बेहतरीन है. क्योंकि भगवान वहीं पर ही वास करते हैं, जहां स्वच्छता, सुंदरता और शांति होती है.
ये भी पढ़ें: हिमाचल कांग्रेस की राम नाम दुविधा, लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा फ्रंटफुट पर तो कांग्रेस असमंजस में