ETV Bharat / state

फिर 800 करोड़ का कर्ज लेगी जयराम सरकार, पहले ही 49 हजार करोड़ के कर्ज में डूबा है हिमाचल

जयराम सरकार फिर लेनी जा रही 800 करोड़ का कर्ज

जयराम ठाकुर, सीएम
author img

By

Published : Feb 22, 2019, 11:43 PM IST

शिमला: पहले से ही 49 हजार करोड़ से अधिक के कर्ज में डूबी हिमाचल सरकार फिर से 800 करोड़ रुपये का कर्ज लेने जा रही है. कर्मियों व पेंशन भोगियों को 4 प्रतिशत डीए के भुगतान के अलावा विकास कार्यों के लिए सरकार ऋण लेने को मजबूर हुई है.

सरकार ने शुक्रवार को कर्ज लेने की अधिसूचना जारी कर दी है. इसके तहत 300 करोड़ रुपये का कर्जा ब्याज सहित 3 साल के भीतर तथा 500 करोड़ का कर्जा ब्याज सहित 10 साल के भीतर वापिस करना होगा. हाल ही में सरकार ने बजट में कर्मचारी व पेंशनरों को 4 फीसदी महंगाई भत्ते की किस्त, दिहाड़ी दारों की दिहाड़ी बढ़ाने और अन्य कर्मचारियों व जन प्रतिनिधियों के मानदेय बढ़ाने कानिर्णय लिया है जिस कारण वित्तीय समीकरण बिगड़ गया है.

गौर हो कि कर्मचारियों के वेतन व पेंशन पर सरकार इस साल डेढ़ हजार करोड़ से अधिक और आगामी वित्तीय वर्ष में करीब 1800 करोड़ की रकम खर्च करेगी. बजट सत्र के दौरान 13 फरवरी, 2019 को नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्रिहोत्री की तरफ से पूछे प्रश्न के लिखित उत्तर के अनुसार राज्य पर गत 15 जनवरी, 2019 तक 49,745 करोड़ रुपये का कर्ज था, जिसमें से 1838.75 करोड़ रुपये वर्ष, 2018-19 के दौरान गत 15 जनवरी, 2019 तक कर्ज के रुप में लिए गए.

undefined

इस तरह 800 करोड़ रुपये की कर्ज राशि जोड़ने के बाद अब प्रदेश पर 50,545 करोड़ रुपये का कर्ज हो गया है. प्रदेश सरकार को सबसे पहले 1 जुलाई, 2018 से प्रदेश सरकार के कर्मचारियों व पेंशनरों को 4 फीसदी डीए की किस्त अदा करनी है. इसको फरवरी माह के वेतन ,पेंशन के रूप में मार्च माह में अदा किया जाना है.

डीए की किस्त देने से सरकारी खजाने पर करीब 200 करोड़ रुपये का अतिरिक्त बोझ पड़ रहा है. इतना ही नहीं सरकार को बजट में की गई अन्य वित्तीय घोषणाओं के लिए भी खजाने में राशि चाहिए, जिसके लिए कर्ज लिया जा रहा है. वित्तीय वर्ष, 2019-20 के लिए की गई अधिकांश वित्तीय बजट घोषणाओं पर 1 अप्रैल, 2019 से अमल होगा.

इसके तहत सरकार को अनुबंध कर्मचारियों का बढ़ा हुआ वेतन, पंचायती राज संस्थाओं और शहरी निकाय के निर्वाचित प्रतिनिधियों का मानदेय, अंशकालीन कर्मचारियों का बढ़ा मानदेय और 31 मार्च तक 3 साल पूरा करने वाले कर्मचारियों को नियमित करने पर बढ़ी राशि खर्च करनी है.

undefined

शिमला: पहले से ही 49 हजार करोड़ से अधिक के कर्ज में डूबी हिमाचल सरकार फिर से 800 करोड़ रुपये का कर्ज लेने जा रही है. कर्मियों व पेंशन भोगियों को 4 प्रतिशत डीए के भुगतान के अलावा विकास कार्यों के लिए सरकार ऋण लेने को मजबूर हुई है.

सरकार ने शुक्रवार को कर्ज लेने की अधिसूचना जारी कर दी है. इसके तहत 300 करोड़ रुपये का कर्जा ब्याज सहित 3 साल के भीतर तथा 500 करोड़ का कर्जा ब्याज सहित 10 साल के भीतर वापिस करना होगा. हाल ही में सरकार ने बजट में कर्मचारी व पेंशनरों को 4 फीसदी महंगाई भत्ते की किस्त, दिहाड़ी दारों की दिहाड़ी बढ़ाने और अन्य कर्मचारियों व जन प्रतिनिधियों के मानदेय बढ़ाने कानिर्णय लिया है जिस कारण वित्तीय समीकरण बिगड़ गया है.

गौर हो कि कर्मचारियों के वेतन व पेंशन पर सरकार इस साल डेढ़ हजार करोड़ से अधिक और आगामी वित्तीय वर्ष में करीब 1800 करोड़ की रकम खर्च करेगी. बजट सत्र के दौरान 13 फरवरी, 2019 को नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्रिहोत्री की तरफ से पूछे प्रश्न के लिखित उत्तर के अनुसार राज्य पर गत 15 जनवरी, 2019 तक 49,745 करोड़ रुपये का कर्ज था, जिसमें से 1838.75 करोड़ रुपये वर्ष, 2018-19 के दौरान गत 15 जनवरी, 2019 तक कर्ज के रुप में लिए गए.

undefined

इस तरह 800 करोड़ रुपये की कर्ज राशि जोड़ने के बाद अब प्रदेश पर 50,545 करोड़ रुपये का कर्ज हो गया है. प्रदेश सरकार को सबसे पहले 1 जुलाई, 2018 से प्रदेश सरकार के कर्मचारियों व पेंशनरों को 4 फीसदी डीए की किस्त अदा करनी है. इसको फरवरी माह के वेतन ,पेंशन के रूप में मार्च माह में अदा किया जाना है.

डीए की किस्त देने से सरकारी खजाने पर करीब 200 करोड़ रुपये का अतिरिक्त बोझ पड़ रहा है. इतना ही नहीं सरकार को बजट में की गई अन्य वित्तीय घोषणाओं के लिए भी खजाने में राशि चाहिए, जिसके लिए कर्ज लिया जा रहा है. वित्तीय वर्ष, 2019-20 के लिए की गई अधिकांश वित्तीय बजट घोषणाओं पर 1 अप्रैल, 2019 से अमल होगा.

इसके तहत सरकार को अनुबंध कर्मचारियों का बढ़ा हुआ वेतन, पंचायती राज संस्थाओं और शहरी निकाय के निर्वाचित प्रतिनिधियों का मानदेय, अंशकालीन कर्मचारियों का बढ़ा मानदेय और 31 मार्च तक 3 साल पूरा करने वाले कर्मचारियों को नियमित करने पर बढ़ी राशि खर्च करनी है.

undefined
शिमला। पहले से ही 49 हजार करोड़ से अधिक के कर्ज में डूबी हिमाचल सरकार फिर से 800 करोड़ रुपये का कर्ज लेने जा रही है। कर्मियों व पेंशन भोगियों को 4 प्रतिशत डीए के भुगतान के अलावा विकास कार्यों के लिए सरकार ऋण लेने को मजबूर हुई है। सरकार ने शुक्रवार को कर्ज लेने की अधिसूचना जारी कर दी है। इसके तहत 300 करोड़ रूपए का कर्जा ब्याज सहित 3 साल के भीतर तथा 500 करोड़ का कर्जा ब्याज सहित 10 साल के भीतर वापिस करना होगा।
हाल ही में सरकार ने बजट में कर्मचारी व पैंशनरों को 4 फीसदी महंगाई भत्ते की किस्त तथा दिहाड़ी दारों की दिहाड़ी बढ़ाने तथा अन्य कर्मचारियों व जन प्रतिनिधियों के मानदेय बढ़ाने का  निर्णय लिया है। इस कारण वित्तीय समीकरण बिगड़ गए। गौर हो कि कर्मचारियों के वेतन व पेंशन पर सरकार इस साल डेढ़ हजार करोड़ से अधिक तथा आगामी वित्तीय वर्ष में करीब 18 सौ करोड़ की रकम खर्च करेगी। 
बजट सत्र के दौरान 13 फरवरी, 2019 को नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्रिहोत्री की तरफ से पूछे प्रश्न के लिखित उत्तर के अनुसार राज्य पर गत 15 जनवरी, 2019 तक 49,745 करोड़ रुपए का कर्ज था, जिसमें से 1838.75 करोड़ रुपए वर्ष, 2018-19 के दौरान गत 15 जनवरी, 2019 तक कर्ज के रुप में लिए गए। इस तरह 800 करोड़ रुपए का कर्ज राशि जोडऩे से अब प्रदेश पर 50,545 करोड़ रुपए का कर्ज हो गया है। प्रदेश सरकार को सबसे पहले 1 जुलाई, 2018 से प्रदेश सरकार के कर्मचारियों एवं पैंशनरों को 4 फीसदी डी.ए. की किस्त अदा करनी है। इसको फरवरी माह के वेतन ,पैंशन के रुप में मार्च माह में अदा किया जाना है। डी.ए. की किस्त देने से सरकारी खजाने पर करीब 200 करोड़ रुपए का अतिरिक्त बोझ पड़ रहा है। इतना ही नहीं सरकार को बजट में की गई अन्य वित्तीय घोषणाओं के लिए भी खजाने में राशि चाहिए, जिसके लिए कर्ज लिया जा रहा है। वित्तीय वर्ष, 2019-20 के लिए की गई अधिकांश वित्तीय बजट घोषणाओं पर 1 अप्रैल, 2019 से अमल होगा। इसके तहत सरकार को अनुबंध कर्मचारियों का बढ़ा हुआ वेतन, पंचायती राज संस्थाओं और शहरी निकाय के निर्वाचित प्रतिनिधियों का मानदेय, अंशकालीन कर्मचारियों का बढ़ा मानदेय और 31 मार्च तक 3 साल पूरा करने वाले कर्मचारियों को नियमित करने पर बढ़ी राशि खर्च करनी है। 
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.