ETV Bharat / state

विधायकों के विदेश दौर का जगत सिंह नेगी ने किया खंडन, बोले- विदेश दौरे पर जाएंगे बागवानी अधिकारी, विपक्ष कर रहा तथ्यहीन बयानबाजी - हिमाचल बागवानी अधिकारी विदेश दौरे पर जाएंगे

भाजपा के विधायकों के विदेश दौर के आरोपों का बागवानी मंत्री जगत सिंह नेगी ने खंडन किया है. उन्होंने कहा विदेश दौरे पर सिर्फ बागवानी अधिकारी और बागवान ही जाएंगे. साथ ही उन्होंने विपक्ष पर तथ्यहीन बयानबाजी करने का आरोप लगाया. पढ़िए पूरी खबर...(Jagat Singh Negi refuted MLAs foreign tour) (Jagat Singh Negi on Horticulture officer foreign tour)

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Oct 10, 2023, 7:40 AM IST

शिमला: हिमाचल सरकार ने साफ किया कि बागवानी विकास परियोजना के तहत विशेष दौरे पर बागवानी विभाग के अधिकारी और बागवान ही जायेंगे. कैबिनेट मंत्री जगत सिंह नेगी ने कहा बागवानी विकास परियोजना के तहत दो चरणों में विदेश जाने का कार्यक्रम था. पहले चरण में बागवानी अधिकारी, जबकि दूसरे चरण में बागवानों का विदेश का दौरा होना था. उन्होंने कहा कि अधिकारियों और बागवानों को बागवानी विकास परियोजना के तहत सर्बिया जाने का कार्यक्रम था, जहां वे सेब की नर्सरी और प्लांटेशन की तकनीक सीखेंगे. हालांकि, अधिकारी और बागवान अभी जा नहीं पाए. ऐसे में पहले अधिकारी जाएंगे, उसके बाद बागवान को विदेश भेजा जाएगा. भाजपा का यह कहना कि विधायक विदेश दौरे पर बागवानी प्रोजेक्ट के तहत जा रहे हैं गलत है, विपक्ष तथ्यहीन जानकारी दे रहा है.

जगत सिंह नेगी ने आरोपों का किया खंडन: गौरतलब है कि बीजेपी ने आरोप लगाया था कि सरकार विधायकों को बागवानी सीखने के लिए विदेश भेज रही है. बीजेपी का कहना था कि बागवानी विकास प्रोजेक्ट के तहत बड़सर से विधायक इंद्रदत लखनपाल, अर्को के विधायक संजय अवस्थी और नाहन के विधायक अजय सोलंकी को विदेश भेजा जा रहा है, अब लेकिन जगत सिंह नेगी ने बीजेपी के इन आरोपों पर विराम लगा दिया है. नेगी ने कहा बागवानी तकनीक सीखने विधायक नहीं, बल्कि राज्य सरकार के बागवानी अधिकारी ही विदेश जाएंगे. पहले चरण में बागवानी विभाग के फील्ड अधिकारी एक्सपोजर विजिट पर विदेश जायेंगे. जबकि दूसरे चरण में बागवानों को भी विदेश भेजा जाएगा. बागवानी मंत्री जगत सिंह ने कहा भाजपा तथ्यहीन बयानबाजी कर भ्रम फैलाने का काम कर रही है.

विश्व बैंक पोषित बागवानी विकास प्रोजेक्ट: हिमाचल में लागू बागवानी विकास प्रोजेक्ट विश्व बैंक पोषित है. इस प्रोजेक्ट के तहत प्रदेश में विदेशों से उन्नत किस्म के सेब के पौधों का आयात किया जा रहा है. हिमाचल के पुराने बगीचों को सेब नई प्रजातियों के पौधों से बदला जा रहा है. पिछली सरकार में इस प्रोजेक्ट के तहत सरकार के सचिवों को एक्सपोजर विजिट पर भेज दिया गया था. यही नहीं इससे पहले भी बागवानी के नाम पर बड़े अधिकारियों और चहेतों को विदेश भेजने के आरोप लगते रहे हैं. कायदे से बागवानी तकनीक सीखने के लिए बागवानी विभाग के वैज्ञानिकों, अधिकारियों और बागवानों को बाहर भेजा जाना चाहिए. हालांकि, बागवानी मंत्री ने नेताओं को विदेश भेजने की चर्चाओं पर विराम लगा दिया है और कहा है कि सरकार विभाग के अधिकारियों और बागवानों को एक्सपोजर विजिट पर बाहर पर भेज रही है.

ये भी पढ़ें: मोदी सरकार चुनावों के समय जाति और धर्म का मुद्दा उठाती रही, एक देश एक चुनाव का नारा देकर चुनाव टालने की कोशिश की- जगत सिंह नेगी

शिमला: हिमाचल सरकार ने साफ किया कि बागवानी विकास परियोजना के तहत विशेष दौरे पर बागवानी विभाग के अधिकारी और बागवान ही जायेंगे. कैबिनेट मंत्री जगत सिंह नेगी ने कहा बागवानी विकास परियोजना के तहत दो चरणों में विदेश जाने का कार्यक्रम था. पहले चरण में बागवानी अधिकारी, जबकि दूसरे चरण में बागवानों का विदेश का दौरा होना था. उन्होंने कहा कि अधिकारियों और बागवानों को बागवानी विकास परियोजना के तहत सर्बिया जाने का कार्यक्रम था, जहां वे सेब की नर्सरी और प्लांटेशन की तकनीक सीखेंगे. हालांकि, अधिकारी और बागवान अभी जा नहीं पाए. ऐसे में पहले अधिकारी जाएंगे, उसके बाद बागवान को विदेश भेजा जाएगा. भाजपा का यह कहना कि विधायक विदेश दौरे पर बागवानी प्रोजेक्ट के तहत जा रहे हैं गलत है, विपक्ष तथ्यहीन जानकारी दे रहा है.

जगत सिंह नेगी ने आरोपों का किया खंडन: गौरतलब है कि बीजेपी ने आरोप लगाया था कि सरकार विधायकों को बागवानी सीखने के लिए विदेश भेज रही है. बीजेपी का कहना था कि बागवानी विकास प्रोजेक्ट के तहत बड़सर से विधायक इंद्रदत लखनपाल, अर्को के विधायक संजय अवस्थी और नाहन के विधायक अजय सोलंकी को विदेश भेजा जा रहा है, अब लेकिन जगत सिंह नेगी ने बीजेपी के इन आरोपों पर विराम लगा दिया है. नेगी ने कहा बागवानी तकनीक सीखने विधायक नहीं, बल्कि राज्य सरकार के बागवानी अधिकारी ही विदेश जाएंगे. पहले चरण में बागवानी विभाग के फील्ड अधिकारी एक्सपोजर विजिट पर विदेश जायेंगे. जबकि दूसरे चरण में बागवानों को भी विदेश भेजा जाएगा. बागवानी मंत्री जगत सिंह ने कहा भाजपा तथ्यहीन बयानबाजी कर भ्रम फैलाने का काम कर रही है.

विश्व बैंक पोषित बागवानी विकास प्रोजेक्ट: हिमाचल में लागू बागवानी विकास प्रोजेक्ट विश्व बैंक पोषित है. इस प्रोजेक्ट के तहत प्रदेश में विदेशों से उन्नत किस्म के सेब के पौधों का आयात किया जा रहा है. हिमाचल के पुराने बगीचों को सेब नई प्रजातियों के पौधों से बदला जा रहा है. पिछली सरकार में इस प्रोजेक्ट के तहत सरकार के सचिवों को एक्सपोजर विजिट पर भेज दिया गया था. यही नहीं इससे पहले भी बागवानी के नाम पर बड़े अधिकारियों और चहेतों को विदेश भेजने के आरोप लगते रहे हैं. कायदे से बागवानी तकनीक सीखने के लिए बागवानी विभाग के वैज्ञानिकों, अधिकारियों और बागवानों को बाहर भेजा जाना चाहिए. हालांकि, बागवानी मंत्री ने नेताओं को विदेश भेजने की चर्चाओं पर विराम लगा दिया है और कहा है कि सरकार विभाग के अधिकारियों और बागवानों को एक्सपोजर विजिट पर बाहर पर भेज रही है.

ये भी पढ़ें: मोदी सरकार चुनावों के समय जाति और धर्म का मुद्दा उठाती रही, एक देश एक चुनाव का नारा देकर चुनाव टालने की कोशिश की- जगत सिंह नेगी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.