ETV Bharat / state

बजट पर चर्चा में PM मोदी पर तंज कसते रहे जगत नेगी, बोले- दाढ़ी बढ़ाने से नहीं बनते टैगोर - modi tagore look

हिमाचल विधानसभा में हाल ही में बजट भाषण पर चर्चा हुई. इस दौरान कांग्रेस विधायक जगत नेगी ने पीएम नरेंद्र मोदी सहित प्रदेश की भाजपा सरकार पर खूब तंज कसे. उन्होंने केंद्र व राज्य सरकार पर जमकर तीर चलाए और पीएम मोदी की दाढ़ी पर भी व्यंग्य बाण चलाए.

jagat singh negi attacks PM narendera modi on tagore look in himachal vidhansabha
बजट पर चर्चा में PM मोदी पर तंज कसते रहे जगत नेगी
author img

By

Published : Mar 16, 2021, 8:12 PM IST

शिमला: हिमाचल विधानसभा में हाल ही में बजट भाषण पर चर्चा हुई. इस दौरान कांग्रेस विधायक जगत नेगी ने पीएम नरेंद्र मोदी सहित प्रदेश की भाजपा सरकार पर खूब तंज कसे. उन्होंने केंद्र व राज्य सरकार पर जमकर तीर चलाए और पीएम मोदी की दाढ़ी पर भी व्यंग्य बाण चलाए. जगत नेगी ने कहा कि दाढ़ी बढ़ाने से कोई टैगोर नहीं हो जाता. टैगोर सरीखा बनने के लिए सौ जन्म भी लेंगे, तो भी उनके गुण नहीं आ सकते. चर्चा में शामिल हुए जगत सिंह नेगी ने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार ने एयरपोर्ट बेच दिए, बंगरगाहें बेच दी और अब एलआईसी को बेचने की तैयारी है.

पढ़े:- हिमाचल में अटल आदर्श विद्यालय योजना का हाल-बेहाल

नेगी का पीएम मोदी पर वार

नेगी ने कहा कि आखिर में प्रधानमंत्री सब कुछ बेच कर चले जाएंगे, क्योंकि उन्होंने खुद कहा था कि हम तो झोला उठाकर चल पड़ेंगे. नेगी ने कहा कि मुख्यमंत्री ने अपने बजट भाषण में प्रधानमंत्री का उल्लेख देश के यशस्वी प्रधानमंत्री के तौर पर किया है. नेगी बोले कि वे पूछना चाहते हैं कि भूटान, मंगोलिया, मॉरिशस, नेपाल व अफ्रीकी देशों को भारत ने हजारों करोड़ रुपए दिए.

वीडियो.

सरदार पटेल के स्टेच्यू को तीन हजार करोड़, पीएम की विदेश यात्राओं पर 25 हजार करोड़ रुपए और नमस्ते ट्रंप कार्यक्रम पर भी करोड़ों खर्च किए गए. क्या ऐसा खर्च करने वाली सरकार के प्रधानमंत्री को यशस्वी प्रधानमंत्री कहेंगे. जिस समय जगत सिंह नेगी अपनी बात सदन में कह रहे थे, तो अध्यक्ष विपिन सिंह परमार ने बार-बार उनसे यही कहा कि वे अपने भाषण को राज्य के बजट पर केंद्रित करें, लेकिन नेगी भी मुड़कर केंद्र सरकार को कोसने लगते.

प्रदेश सरकार पर भी जमकर बरसे नेगी

बाद में उन्होंने प्रदेश सरकार के तीन साल पर भी हमला बोला. उन्होंने कहा कि ये सरकार जुमलों की सरकार है. प्रदेश सरकार कहती है कि वो सुशासन की सरकार है, परंतु कहां है सुशासन? यहां तो हर तरफ कुशासन नजर आता है. भाजपा सरकार कहती है कि सबका साथ-सबका विकास, किंतु ये भी सच नहीं है. केवल अपना विकास हो रहा है. भाजपा ये कहती थी कि विकास पैदा होगा, हमनें भी मान लिया कि वाकई होगा. अब हालत ये है कि विकास अपंग हो गया है. वो चलना तो दूर रेंग भी नहीं पा रहा है. नेगी ने जनमंच पर भी तंज कसा.

नेगी ने कहा कि वो अब लंच मंच बनकर रह गया है. जनमंच केवल मंत्रियों के ही अभिनंदन करने का मंच रह गया है. उन्होंने कहा कि ये बजट मुख्यमंत्री व राज्य सरकार की वसीयत अधिक लगती है. नेगी ने कहा कि सरकार को बेरोजगारी की समस्या की कोई चिंता नहीं है. उन्होंने सरकार को हर मोर्चे पर असफल बताया.

ये भी पढ़ेंः फतेहपुर उपचुनाव के लिए जिलास्‍तरीय नियंत्रण कक्ष स्थापित, इस नंबर पर कर सकते हैं शिकायत

शिमला: हिमाचल विधानसभा में हाल ही में बजट भाषण पर चर्चा हुई. इस दौरान कांग्रेस विधायक जगत नेगी ने पीएम नरेंद्र मोदी सहित प्रदेश की भाजपा सरकार पर खूब तंज कसे. उन्होंने केंद्र व राज्य सरकार पर जमकर तीर चलाए और पीएम मोदी की दाढ़ी पर भी व्यंग्य बाण चलाए. जगत नेगी ने कहा कि दाढ़ी बढ़ाने से कोई टैगोर नहीं हो जाता. टैगोर सरीखा बनने के लिए सौ जन्म भी लेंगे, तो भी उनके गुण नहीं आ सकते. चर्चा में शामिल हुए जगत सिंह नेगी ने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार ने एयरपोर्ट बेच दिए, बंगरगाहें बेच दी और अब एलआईसी को बेचने की तैयारी है.

पढ़े:- हिमाचल में अटल आदर्श विद्यालय योजना का हाल-बेहाल

नेगी का पीएम मोदी पर वार

नेगी ने कहा कि आखिर में प्रधानमंत्री सब कुछ बेच कर चले जाएंगे, क्योंकि उन्होंने खुद कहा था कि हम तो झोला उठाकर चल पड़ेंगे. नेगी ने कहा कि मुख्यमंत्री ने अपने बजट भाषण में प्रधानमंत्री का उल्लेख देश के यशस्वी प्रधानमंत्री के तौर पर किया है. नेगी बोले कि वे पूछना चाहते हैं कि भूटान, मंगोलिया, मॉरिशस, नेपाल व अफ्रीकी देशों को भारत ने हजारों करोड़ रुपए दिए.

वीडियो.

सरदार पटेल के स्टेच्यू को तीन हजार करोड़, पीएम की विदेश यात्राओं पर 25 हजार करोड़ रुपए और नमस्ते ट्रंप कार्यक्रम पर भी करोड़ों खर्च किए गए. क्या ऐसा खर्च करने वाली सरकार के प्रधानमंत्री को यशस्वी प्रधानमंत्री कहेंगे. जिस समय जगत सिंह नेगी अपनी बात सदन में कह रहे थे, तो अध्यक्ष विपिन सिंह परमार ने बार-बार उनसे यही कहा कि वे अपने भाषण को राज्य के बजट पर केंद्रित करें, लेकिन नेगी भी मुड़कर केंद्र सरकार को कोसने लगते.

प्रदेश सरकार पर भी जमकर बरसे नेगी

बाद में उन्होंने प्रदेश सरकार के तीन साल पर भी हमला बोला. उन्होंने कहा कि ये सरकार जुमलों की सरकार है. प्रदेश सरकार कहती है कि वो सुशासन की सरकार है, परंतु कहां है सुशासन? यहां तो हर तरफ कुशासन नजर आता है. भाजपा सरकार कहती है कि सबका साथ-सबका विकास, किंतु ये भी सच नहीं है. केवल अपना विकास हो रहा है. भाजपा ये कहती थी कि विकास पैदा होगा, हमनें भी मान लिया कि वाकई होगा. अब हालत ये है कि विकास अपंग हो गया है. वो चलना तो दूर रेंग भी नहीं पा रहा है. नेगी ने जनमंच पर भी तंज कसा.

नेगी ने कहा कि वो अब लंच मंच बनकर रह गया है. जनमंच केवल मंत्रियों के ही अभिनंदन करने का मंच रह गया है. उन्होंने कहा कि ये बजट मुख्यमंत्री व राज्य सरकार की वसीयत अधिक लगती है. नेगी ने कहा कि सरकार को बेरोजगारी की समस्या की कोई चिंता नहीं है. उन्होंने सरकार को हर मोर्चे पर असफल बताया.

ये भी पढ़ेंः फतेहपुर उपचुनाव के लिए जिलास्‍तरीय नियंत्रण कक्ष स्थापित, इस नंबर पर कर सकते हैं शिकायत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.