शिमला: हिमाचल की आर्थिक स्थिति को लेकर सरकार और विपक्ष के आरोप-प्रत्यारोप थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. हिमाचल पर बढ़ते कर्ज के बोझ के लिए कांग्रेस और बीजेपी एक-दूसरे पर निशाने साध रहे हैं. सत्ता पक्ष एक भाजपा पर हिमाचल को आर्थिक बदहाली कर श्रीलंका जैसा बनाने के आरोप लगा रहा है, वहीं विपक्ष कांग्रेस सरकार पर ही फिजूलखर्ची करने के आरोप लगा रहा है. विपक्ष के नेता जयराम ठाकुर कह रहे हैं कि अगर हिमाचल के हालात श्री लंका जैसे होंगे तो इसके लिए सुखविंदर सरकार ही जिम्मेवार होगी, जिसपर कैबिनेट मंत्री जगत सिंह नेगी ने पलटवार किया है.
जयराम ठाकुर पर जगत सिंह नेगी का वार- जगत सिंह नेगी ने पूर्व सीएम जयराम ठाकुर पर पलटवार करते हुए कहा कि वह सत्ता से बाहर होने का गम नहीं भूल पा रहे. सत्ता खोने पर वह गमगीन हैं और इसके लिए तड़प रहे हैं क्योंकि सत्ता से बाहर जाने में दिक्कत होती है. उन्होंने कहा कि जयराम ठाकुर अभी बहुत कुछ कहेंगे और कह भी रहे हैं. जगत सिंह नेगी ने कहा कि भाजपा देश की हालात पर कोई बात नहीं कर रही है. आज देश में अडानी का जो हाल हो रहा है, वो देश के लिए खतरे की घंटी बजा रही है.
उन्होंने कहा कि भाजपा ने जिस तरह से अडानी को प्रमोट किया है और जो अब सामने आ रहा है, वो किसी से छिपा नहीं है. अडानी के शेयर गिरे हैं, जिससे एलआईसी और एसबीआई के करोड़ों रुपये डूब गए. ये देश की जनता का पैसा था, इस सब पर बीजेपी नेता कुछ नहीं कहेंगे. जगत सिंह नेगी ने कहा कि दरअसल मोदी सरकार की गलत नीतियों की वजह से आज देश के हालात श्री लंका जैसे होने जा रहे हैं
'बीजेपी सरकार ने सिर्फ कर्ज लिया'- बागवानी मंत्री ने कहा कि हिमाचल में युवा मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की अगुवाई में कांग्रेस की सरकार बनी है. यह हिमाचल की आर्थिक स्थिति सुधारने के लिए काम कर रही है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नए तरीके से काम कर रहे हैं और संसाधन जुटाने की ओर प्रयासरत हैं. जबकि भाजपा की सरकार ने अपने पांच सालों में संसाधन जुटाने का काम नहीं किया और न ही कर्ज कम करने की कोई कोशिश की. जयराम सरकार संसाधान जुटाने की बजाए उधार लेती रही.
'10 गारंटियां पूरी करने की दिशा में काम कर रही सरकार'- बागवानी मंत्री ने कहा कि कांग्रेस ने जो दस गारंटियां दी हैं, सरकार उनको पूरा कर रही है. कांग्रेस ने ओपीएस की अपनी सबसे बड़ी गारंटी पूरी कर दी है. ओपीएस को लागू कर दिया है. हालांकि भाजपा कहती थी कि ओपीएस हिमाचल में लागू नहीं हो सकता. भाजपा ने इस मुद्दे को लेकर कांग्रेस को डराया धमकाया. यही नहीं ओपीएस को लेकर आरबीआई की ओर से भी स्टेटमेंट आए कि इससे आर्थिक हालात बिगड़ जाएंगे. नेगी ने कहा कि हमारी सरकार सभी गारंटियां पूरा करेगी और प्रदेश की जनता के लिए नई योजनाएं भी लाएगी.
विधायक निधि के लिए पर्याप्त बजट का प्रावधान करेगी सरकार- सुखविंदर सिंह सुक्खू सरकार द्वारा विधायक निधि की किश्त जारी न करने के सवाल पर जगत सिंह नेगी कहा कि पूर्व भाजपा सरकार ने कांग्रेस सरकार के लिए कुछ छोड़ा ही नहीं है. उन्होंने कहा कि सरकार बजट सत्र में विधायक निधि के लिए पर्याप्त फंड का प्रावधान करेगी.
ये भी पढ़ें: विधायक क्षेत्र विकास निधि योजना का पैसा रोक कांग्रेस ने प्रदेश के विकास पर किया प्रहार: राकेश जम्वाल