शिमला: हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में इन दिनों पीजी कोर्सेज की परीक्षाएं चल रही है, लेकिन इन परीक्षाओं में अनियमितताएं सामने आ रही है. कभी आउट ऑफ सिलेबस प्रश्न पत्रों में पूछे जा रहे है और कभी कुछ सवाल ही प्रश्न पत्र से गायब है. इस तरह की अनियमितताओं से छात्र परेशान हो गए हैं. परीक्षाओं के प्रश्नपत्र में इस तरह की खामियों से छात्रों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. छात्र ने परेशान होकर विश्वविद्यालय प्रशासन पर प्रश्न पत्रों में अनियमितताएं बरतने का आरोप लगाया हैं.
एक दिन में लगातार दो बार प्रश्नपत्रों में अनियमितता सामने आई है. वहीं, गुरुवार की परीक्षा में भी छात्रों को सिलेबस से बाहर से सवाल आए थे और शुक्रवार को भी प्रश्न पत्र से कई सवाल ही गायब थे. सिलेबस के बाहर से सवाल आने से छात्र छात्र खासे परेशान है. वहीं, अब छात्र विश्वविद्यालय से एक ही मांग कर रहे हैं कि छात्रों को इन प्रश्नों के लिए ग्रेस मार्क्स दिए जाएं.
गुरुवार को जहां एमएससी मैथ की परीक्षा में 3 प्रश्न सिलेबस से बाहर से पूछे गए थे. वहीं, शुक्रवार को एमए हिंदी के तीसरे सेमेस्टर की परीक्षा के प्रश्न पत्र में 1 के 4 भागों में से आठ नंबर प्रश्न ही नहीं था. इसके साथ ही भाग-3 में दो प्रश्न ही गायब थे.
इस मामले को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने भी विरोध जताया है. उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि छात्रों के प्रश्न पत्रों में जो खामियां विश्वविद्यालय की ओर से की गई है, उसके ग्रेस मार्क्स दिए जाएं . इसके साथ ही जिन्होंने यह पेपर सेट किए हैं. उनके खिलाफ विश्वविद्यालय की ओर से जांच की जाए, जिससे इस तरह की खामियों करने वाले लोग सामने आ सकें.