ETV Bharat / state

IPS अधिकारी साजु राम राणा का हुआ राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार, DGP ने श्रद्धांजलि दी

आईपीएसअधिकारी साजु राम राणा को आज उनके पैतृक गांव कांडापतन में राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया. इस दौरान डीजीपी संजय कुंडू अंतिम संस्कार में शामिल हुए. बता दें कि अधिकारी का मंगलवार को हार्ट अटैक आने के कारण धर्मशाला में निधन हो गया था. (PS officer Saju Ram Rana will be cremated today)

IPS अधिकारी साजु राम राणा
IPS अधिकारी साजु राम राणा
author img

By

Published : Jan 4, 2023, 9:02 AM IST

Updated : Jan 4, 2023, 1:10 PM IST

शिमला: आईपीएस अधिकारी साजु राम राणा का आज राजकीय सम्मान के साथ उनके पैतृक गांव कांडापतन में अंतिम संस्कार किया गया. उनका पिछले कल धर्मशाला में उस दौरान दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था, जब वह सीएम सुखविंद सिंह की जन आभार रैली का जिम्मा संभाल रहे थे. उनके निधन पर सीएम सुखविंदर सिंह ने भी परिजनों से मिलकर दुख जताया. उनके निधन के बाद उनके गांव में गम का माहौल है.(PS officer Saju Ram Rana will be cremated today)

जमीन पर गिर गए थे साजु राम राणा: मगंलवार को आईपीएस अधिकारी साजु राम राणा ड्यूटी के दौरान जोरावर स्टेडियम.धर्मशाला में जन आभार रैली का जिम्मा संभाल रहे थे. उसी दौरान वह अचानक जमीन पर गिर गए. उन्हें तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

पेशेवर अफसर की रही पहचान: जानकारी के मुताबिक आईपीएस अधिकारी साजु राम राणा की पहचान हमेशा पेशवर अफसर की रही है. उन्होंने सिंतबर 1990 में इंसपेक्टर के रूप में हिमाचल पुलिस को ज्वाइन किया. उनकी पहचान हमेशा पेशेवर अफसर के तौर पर रही है. प्रोफेशनल अप्रोच के चलते उन्हें आईपीएस प्रमोट किया गया. उन्हें 2020 में आईपीएस में शामिल किया गया था. (IPS SR Rana Dies of Heart Attack) (Who is IPS Saju Ram Rana)

2020 में मिला राष्ट्रपति पदक: मंडी जिले के धर्मपुर के ध्वाली गांव से संबंध रखने वाले साजु राम राणा को 2020 में राष्ट्रपति पुलिस पदक मिला था. इसके अलावा उन्हें स्पेशल ड्यूटी के लिए 2 पुलिस मेडल भी मिले. वो कभी हार ना मानने वाले रवैये के साथ-साथ अपनी फिटनेस के लिए भी पुलिस महकमे में जाने जाते थे.

ये भी पढ़ें : जानिये कौन थे IPS साजु राम राणा, जिन्होंने गलवान हिंसा के बाद ऐसे निभाई थी अपनी ड्यूटी

शिमला: आईपीएस अधिकारी साजु राम राणा का आज राजकीय सम्मान के साथ उनके पैतृक गांव कांडापतन में अंतिम संस्कार किया गया. उनका पिछले कल धर्मशाला में उस दौरान दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था, जब वह सीएम सुखविंद सिंह की जन आभार रैली का जिम्मा संभाल रहे थे. उनके निधन पर सीएम सुखविंदर सिंह ने भी परिजनों से मिलकर दुख जताया. उनके निधन के बाद उनके गांव में गम का माहौल है.(PS officer Saju Ram Rana will be cremated today)

जमीन पर गिर गए थे साजु राम राणा: मगंलवार को आईपीएस अधिकारी साजु राम राणा ड्यूटी के दौरान जोरावर स्टेडियम.धर्मशाला में जन आभार रैली का जिम्मा संभाल रहे थे. उसी दौरान वह अचानक जमीन पर गिर गए. उन्हें तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

पेशेवर अफसर की रही पहचान: जानकारी के मुताबिक आईपीएस अधिकारी साजु राम राणा की पहचान हमेशा पेशवर अफसर की रही है. उन्होंने सिंतबर 1990 में इंसपेक्टर के रूप में हिमाचल पुलिस को ज्वाइन किया. उनकी पहचान हमेशा पेशेवर अफसर के तौर पर रही है. प्रोफेशनल अप्रोच के चलते उन्हें आईपीएस प्रमोट किया गया. उन्हें 2020 में आईपीएस में शामिल किया गया था. (IPS SR Rana Dies of Heart Attack) (Who is IPS Saju Ram Rana)

2020 में मिला राष्ट्रपति पदक: मंडी जिले के धर्मपुर के ध्वाली गांव से संबंध रखने वाले साजु राम राणा को 2020 में राष्ट्रपति पुलिस पदक मिला था. इसके अलावा उन्हें स्पेशल ड्यूटी के लिए 2 पुलिस मेडल भी मिले. वो कभी हार ना मानने वाले रवैये के साथ-साथ अपनी फिटनेस के लिए भी पुलिस महकमे में जाने जाते थे.

ये भी पढ़ें : जानिये कौन थे IPS साजु राम राणा, जिन्होंने गलवान हिंसा के बाद ऐसे निभाई थी अपनी ड्यूटी

Last Updated : Jan 4, 2023, 1:10 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.