शिमला: हिमाचल प्रदेश पुलिस में तेज तर्रार अफसर अरविंद दिग्विजय नेगी को प्रदेश में डीआईजी के पद पर तैनात किया गया है. अब आईपीएस अधिकारी अरविंद दिग्विजय नेगी एनसीबी, सीआईडी शिमला हिमाचल प्रदेश में डीआईजी पद पर अपनी सेवाएं देंगे. इससे पहले वह लंबे समय से अपनी पोस्टिंग के लिए इंतजार कर रहे थे. आईपीएस अधिकारी अरविंद दिग्विजय नेगी की नियुक्ति के आदेश हिमाचल प्रदेश सरकार के मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना ने जारी किए हैं.
2011 बैच के IPS अधिकारी: अरविंद दिग्विजय नेगी 2011 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं. अरविंद दिग्विजय नेगी केंद्र में प्रतिनियुक्ति पद पर भी रह चुके हैं. वहां पर वह कई बड़ी पोस्टों पर थे. गौरतलब है कि अरविंद दिग्विजय नेगी की पिछले साल ही सेवाएं बहाल की गई हैं. इससे पहले 6 नवंबर 2021 को नेगी पर एनआईए द्वारा आरोप लगाया गया था और उनकी गिरफ्तारी भी हुई थी.
नेगी पर लगे थे संगीन आरोप: साल 2011 बैच के आईपीएस अधिकारी अरविंद दिग्विजय नेगी को 6 नवंबर 2021 में एनआईए की ओर से दर्ज एक मामले में गिरफ्तार किया गया था. इस मामले में नेगी पर संदिग्ध गतिविधियों के संबंध में प्लानिंग-प्लानिंग और उसे अंजाम देने के लिए हेल्प करने के लिए प्रतिबंधित ऑर्गेनाइजेशन के एक्टिव सदस्यों के नेटवर्क के प्रसार का आरोप था. बता दें कि अरविंदर दिग्विजय नेगी एनआईए में पूर्व में टॉप इन्वेस्टिगेटर भी रह चुके हैं. विवाद के बीच हाल ही में नेगी को केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से वापस हिमाचल प्रदेश भेजा गया था. इसके बाद नेगी को एसडीआरएफ जुन्गा में कमांडेंट लगाया गया था और जहरीली शराब मामले की विशेष जांच टीम में भी अरविंदर दिग्विजय नेगी को शामिल किया गया है.
ये भी पढे़ं: हिमाचल सरकार ने IPS अधिकारी अरविंद दिग्विजय नेगी की सेवाएं बहाल की, लश्कर को गोपनीय दस्तावेज लीक करने का था आरोप
ये भी पढ़ें: DGP से लेकर NIA तक रहे जिस अफसर के कायल, आज उस IPS अरविंद नेगी पर देशद्रोह का आरोप