ETV Bharat / state

पानी की बर्बादी करने वालों के खिलाफ जल प्रबंधन निगम सख्त, काटे 12 घरों के कनेक्शन - iph

शिमला शहर में पानी की बर्बादी करने वालों के खिलाफ जल प्रबंधन निगम सख्त हो गया है. अब निगम ने शहर में ओवरफ्लो पानी की टंकियों के कनेक्शन प्लग करने की मुहिम शुरू कर दी है.

डिजाइन फोटो
author img

By

Published : Jul 3, 2019, 8:34 PM IST

Updated : Jul 3, 2019, 9:33 PM IST

शिमला: शिमला शहर में पानी की बर्बादी करने वालों के खिलाफ जल प्रबंधन निगम सख्त हो गया है. चेतावनी के बाद भी पानी की बर्बादी बंद न करने पर अब निगम ने शहर में ओवरफ्लो पानी की टंकियों के कनेक्शन प्लग करने की मुहिम शुरू कर दी है.

बता दें कि बुधवार को सुबह 4 बजे जल प्रबंधन निगम की एक टीम शहर में लोअर बाजार मिडिल बाजार, राम बाजार और काट रोड में निरीक्षण करने पहुंची. इस दौरान टीम को शहर में जगह-जगह पानी की टंकियां ओवरफ्लो होती हुई मिली. टीम ने उसी समय इन भवनों के पानी के कनेक्शन प्लग कर दिए. अब इन भवन मालिकों को निगम में दो हजार जुर्माना भरना पड़ेगा. जिसके बाद ही इन भवनों को पानी की सप्लाई शुरू हो पाएगी.

iph cut water connection of overflow tanks
नल के नीचे लगाया गया ड्रम

ये भी पढे़ं-बंजार बस हादसाः PM मोदी ने राहत कोष से हादसे में मृतकों के परिवारों को दिए 2-2 लाख

जल प्रबंधन निगम के एसडीओ मेहबूब शेख ने कहा कि शहर से कई क्षेत्रों से पानी का फ्लो कम आने की शिकायतें आ रही थी. जिसे देखते हुए बुधवार सुबह जब निरीक्षण किया गया तो शहर में 12 भवनों में टंकियां ओवरफ्लो करती हुई पाई गई. इसके अलावा सार्वजनिक नलों में भी सुबह पानी बहता हुआ पाया गया. उन्होंने बताया कि लोगों ने इन नलों मे अपने ड्रम लगा कर पानी छोड़ दिया था, जोकि ओवरफ्लो कर रहा था.

शेख ने कहा कि बार-बार आग्रह करने के बाद भी शहर में पानी की बर्बादी नहीं रुक रही है. टंकियां ओवरफ्लो होने से दूसरे भवनों में पानी नहीं पहुंच पा रहा है. लोगों को पानी की बर्बादी न करने को लेकर जागरूक किया जा रहा है. अब ऐसे भवनों के कनेक्शन प्लग किए जा रहे है ओर निगम की टीमें शहर के अन्य हिस्सों में भी निरीक्षण करने जाएगी. पानी की बर्बादी करने वालो के खिलाफ कारवाई अमल में लाई जाएगी.

वीडियो

बता दें कि शिमला में पहले ही पानी की किल्लत है और बरसात में सोर्स में गाद आ जाने से पानी की सप्लाई कम हो जाती है. ऐसे में शहर में पानी की बर्बादी होने से शहर में अन्य भवनों में सप्लाई नहीं जा पाती है. वहीं अब जल प्रबंधन निगम पानी की बर्बादी करने वालों के खिलाफ सख्ती से निपटने जा रहा है.

ये भी पढे़ं-हादसों पर लगाम लगाने के लिए HC ने किया कमेटी का गठन, 2 हफ्ते में टीम को सौंपनी होगी रिपोर्ट

शिमला: शिमला शहर में पानी की बर्बादी करने वालों के खिलाफ जल प्रबंधन निगम सख्त हो गया है. चेतावनी के बाद भी पानी की बर्बादी बंद न करने पर अब निगम ने शहर में ओवरफ्लो पानी की टंकियों के कनेक्शन प्लग करने की मुहिम शुरू कर दी है.

बता दें कि बुधवार को सुबह 4 बजे जल प्रबंधन निगम की एक टीम शहर में लोअर बाजार मिडिल बाजार, राम बाजार और काट रोड में निरीक्षण करने पहुंची. इस दौरान टीम को शहर में जगह-जगह पानी की टंकियां ओवरफ्लो होती हुई मिली. टीम ने उसी समय इन भवनों के पानी के कनेक्शन प्लग कर दिए. अब इन भवन मालिकों को निगम में दो हजार जुर्माना भरना पड़ेगा. जिसके बाद ही इन भवनों को पानी की सप्लाई शुरू हो पाएगी.

iph cut water connection of overflow tanks
नल के नीचे लगाया गया ड्रम

ये भी पढे़ं-बंजार बस हादसाः PM मोदी ने राहत कोष से हादसे में मृतकों के परिवारों को दिए 2-2 लाख

जल प्रबंधन निगम के एसडीओ मेहबूब शेख ने कहा कि शहर से कई क्षेत्रों से पानी का फ्लो कम आने की शिकायतें आ रही थी. जिसे देखते हुए बुधवार सुबह जब निरीक्षण किया गया तो शहर में 12 भवनों में टंकियां ओवरफ्लो करती हुई पाई गई. इसके अलावा सार्वजनिक नलों में भी सुबह पानी बहता हुआ पाया गया. उन्होंने बताया कि लोगों ने इन नलों मे अपने ड्रम लगा कर पानी छोड़ दिया था, जोकि ओवरफ्लो कर रहा था.

शेख ने कहा कि बार-बार आग्रह करने के बाद भी शहर में पानी की बर्बादी नहीं रुक रही है. टंकियां ओवरफ्लो होने से दूसरे भवनों में पानी नहीं पहुंच पा रहा है. लोगों को पानी की बर्बादी न करने को लेकर जागरूक किया जा रहा है. अब ऐसे भवनों के कनेक्शन प्लग किए जा रहे है ओर निगम की टीमें शहर के अन्य हिस्सों में भी निरीक्षण करने जाएगी. पानी की बर्बादी करने वालो के खिलाफ कारवाई अमल में लाई जाएगी.

वीडियो

बता दें कि शिमला में पहले ही पानी की किल्लत है और बरसात में सोर्स में गाद आ जाने से पानी की सप्लाई कम हो जाती है. ऐसे में शहर में पानी की बर्बादी होने से शहर में अन्य भवनों में सप्लाई नहीं जा पाती है. वहीं अब जल प्रबंधन निगम पानी की बर्बादी करने वालों के खिलाफ सख्ती से निपटने जा रहा है.

ये भी पढे़ं-हादसों पर लगाम लगाने के लिए HC ने किया कमेटी का गठन, 2 हफ्ते में टीम को सौंपनी होगी रिपोर्ट

Intro:शिमला शहर में पानी की बर्बादी करने वालो के खिलाफ जल प्रबधन निगम सख्त हो गया है। चेतावनी के बाद भी पानी की बर्बादी बन्द न करने पर अब निगम ने शहर में ओवर फ्लो पानी की टंकियों के कनेक्शन प्लग करने की मुहिम शुरू कर दी है। बुधवार को जल प्रबधन निगम के एसडीओ मेहबूब शेख की अगवाई में सुबह चार बजे एक टीम शहर में लोअर बाजार मिडिल बाजार , राम बाजार और काट रोडमें निरीक्षण करने पहुची ओर टीम को शहर में जगह जगह पानी की टंकियां ओवर फ्लो होती हुई मिली। टीम ने उसी समय इन भवनों के पानी के कनेक्शन प्लग कर दिए । अब इन भवन मालिको को निगम में दो हजार जुर्माना भरना पड़ेगा जिसके बाद ही इन भवनों को पानी की सप्लाई शुरू हो पाएगी। Body:निगम ले एसडीओ मेहबूब शेख ने कहा कि शहर से कई क्षेत्रों से पानी का फ्लो कम आने की शिकायतें आ रही थी उसी को देखते हुए आज सुबह जब निरीक्षण किया गया तो शहर में 12 भवनों में टेकियाँ ओवर फ्लो करती हुई पाई गई जिनके कनेक्शन प्लग कर दिए गए है।इसके अलावा सार्वजनिक नलों में भी सुबह पानी बहता हुआ पाया गया है। लोगो ने इन नलको मे अपने ड्रम लगा कर पानी छोड़ दिया था जोकि ओवर फ्लो कर रहा था। इन नलों में पानी का फ्लो कम कर दिया गया। उन्होंने कहा कि बार बार आग्रह के बाद भी शहर में पानी की बर्बादी नही रुक रही है। टेकियाँ ओवर फ्लो होने से दूसरे भवनों में पानी नही पहुच पा रहा है। लोगो को पानी की बर्बादी न करने को लेकर जागरूक किया जा रहा है । बावजूद इसके पानी की बर्बादी नही रूक रही है। अब ऐसे भवनों के कनेक्शन प्लग किए जा रहे है ओर निगम की टीमें शहर के अन्य हिस्सों में भी निरीक्षण करने जाएगी ओर पानी की बर्बादी करने वालो के खिलाफ कारवाई अमल में लाई जाएगी।
Conclusion:
बता दे शिमला में पहले ही पानी की किल्लत है और बरसात में सोर्स में गाद आ जाने से पानी की सप्लाई कम हो जाती है । ऐसे में शहर में पानी की बर्बादी होने से शहर में अन्य भवनों में सप्लाई नही जा पाती है। वही अब जल प्रबधन निगम पानी की बर्बादी करने वालो के खिलाफ सख्ती से निपटने जा रहा है।
Last Updated : Jul 3, 2019, 9:33 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.