शिमला: धर्मशाला विधानसभा सीट से विधायक विशाल नैहरिया के साथ ईटीवी भारत ने हिमाचल में कोरोना वारयस की रोकथाम को लेकर खास बातचीत की. इस दौरान विशाल नैहरिया ने कहा कि कहा कि प्रदेश सरकार कोशिश कर रही है कि कोरोना के मामलों का कम्यूनिटी स्प्रेड ना हो सके.
विधायक विशाल नैहरिया ने कहा कि सरकार प्रयास कर रही है कि जो भी व्यक्ति बाहर से आएगा उनको इंस्टीट्यूशनल क्वॉरेंटाइन किया जाएगा. वर्तमान में कोरोना के जितने भी मामले आ रहे हैं वह सभी संस्थागत क्वारंटाइन किए गए लोगों के ही हैं. ऐसे में प्रदेश वासियों को डरने की कोई जरूरत नहीं है, क्योंकि ऐसे केस में कम्युनिटी स्प्रेड का कोई खतरा नहीं रहता.
विशाल नैहरिया ने कहा कि कोरोना अब जीवन का हिस्सा बन चुका है. ऐसे में हमें कोरोना के साथ जीने की आदत डालनी होगी. उन्होंने कहा कि डब्ल्यूएचओ की तरफ से जारी गाइडलाइन के अनुसार अपने जीवन को बदलना पड़ेगा. कोरोना के कारण आम आदमी के जन जीवन पर गहरा असर पड़ा है और इससे पूरा लाइफ स्टाइल ही परिवर्तित हो गया है. अब भविष्य में सोशल डिस्टेंसिंग को अपनाते हुए डिजिटल प्लेटफॉर्म का अधिक प्रयोग होने की संभावना है. ऐसे में वर्क फ्रॉम होम जैसा कल्चर शुरू हो सकता है खासकर आईटी सेक्टर से जुड़े लोग तकनीक के माध्यम से घरों से ही काम करने को अधिक उचित मान रहे हैं.
नैहरिया ने कहा कि प्रदेश सरकार अपने स्तर पर तो अच्छा काम कर रही है, लेकिन भाजपा संगठन के रूप में भी कोरोना पीड़ितों की मदद कर रहा है. इसके लिए प्रदेश हाईकमान की तरफ से जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार काम किया जा रहा है. महिला मोर्चा सहित कई स्वयंसेवी संस्थाएं लोगों की मदद के लिए आगे आ रहे हैं. लोगों को होममेड मास्क उपलब्ध करवाए जा रहे हैं. इसके अलावा लोगों के रहने और खाने-पीने की भी उचित व्यवस्था प्रशासन के साथ मिलकर करवाई जा रही है.
विशाल नैहरिया ने कहा कि भाजपा की धर्मशाला मंडल की तरफ से भी प्रधानमंत्री राहत कोष और मुख्यमंत्री को कोविड-19 फंड के लिए धन भेजा गया है. यह सभी कार्य पार्टी हाईकमान के निर्देशानुसार किए जा रहे हैं. कांगड़ा में लगातर बढ़ते मामलों पर विशाल नैहरिया ने कहा कि बाहर से आने वाले हिमाचलियों के आने से मामले बढ़ रहे हैं, लेकिन वो भी हमारे लोग हैं. उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों को लाना भी जरुरी है. प्रदेश सरकार ने पूरे इंतजाम किए हैं और बाहर से आने वाले लोगों को क्वारंटाइन किया गया है. अभी कुछ दिनों तक और मामले बढ़ने की आशंका है. उसके बाद मामलों में गिरावट देखने को मिलेगी. वहीं, प्रदेश सरकार ने अच्छी तरह से स्थिति को सम्भाला हुआ है.