शिमला: राजधानी शिमला का ऐतिहासिक अंतर्राष्ट्रीय ग्रीष्मोत्सव सोमवार को शुरू हो गया. अंतर्राष्ट्रीय समर फेस्टिवल की पहली सांस्कृतिक संध्या में राज्यपाल आचार्य देव व्रत ने बतौर मुख्यातिथि शिकरत की. उपायुक्त अमित कश्यप ने राज्यपाल का स्वागत किया. आचार्य देवव्रत ने दीप जलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. कार्यकम में पहाड़ी लोक कलाकरों ने अपनी कलाकारी से सबका मन मोह लिया.
कार्यक्रम में भाषा एवं संस्कृति विभाग द्वारा राज्य स्तरीय लोकनृत्य प्रतियोगिता आयोजित की गयी. इसमें शिमला, हमीरपुर और ऊना जिलों द्वारा अपनी प्रस्तुति दी गयी. इसके बाद हिमाचल के स्थानीय कलाकार द्वारा प्रस्तुति दी गयी.
कार्यकम्र में ग्रीष्मोत्सव की प्रथम संध्या में इंडियन आइडल फेम कृतिका तंवर, अनुज शर्मा और पार्श्व गायिका डॉ. ममता जोशी आकर्षण का केंद्र रही.
ये भी पढ़ें- कॉलेज के दिनों की यादों को ताजा करने टी स्टॉल पहुंचे सांसद किशन कपूर, इसलिए खास है ये जगह