रामपुर: रामपुर के प्रसिद्ध लवी मेले का समापन हो गया है. चार दिवसीय अंतरराष्ट्रीय लवी मेले में की अंतिम सांस्कृतिक संध्या में हिमाचल प्रदेश के उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की. रात्री सांस्कृतिक संध्या मंच पदम वरिष्ठ माध्यमिक प्रांगण पहुंचने पर डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री का जोरदार स्वागत किया गया. इस दौरान उन्होंने लवी मेले की स्मारिका का विमोचन किया. इस दौरान इंडियन आइडल फेम सलमान अली ने भी आखिरी सांस्कृतिक संध्या में शिरकत की और मुख्य आकर्षण का केंद्र बने.
सांस्कृतिक संध्या में गायकों ने बांधा समा: वहीं, अंतरराष्ट्रीय लवी मेले की अंतिम सांस्कृतिक संध्या में पहाड़ी कलाकारों और मुंबई से आए कलाकारों ने खूब समा बांधा. मेला मैदान दर्शकों से खचाखच भरा रहा और लोगों ने आखिरी सांस्कृतिक संध्या का खूब आनंद लिया. 11 नवंबर को रामपुर में अंतरराष्ट्रीय लवी मेले का शुभारंभ किया गया था. मेले के दौरान प्रशासन ने 4 सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया था. आखिरी सांस्कृतिक संध्या में पार्श्व गायक साज भट्ट, इंडियन आइडल फेम सलमान अली एवं पहाड़ी गायको में सुनील शर्मा व हानि नेगी ने अपने गानों के जरिए लोगों का खूब मनोरंजन किया.
मेले के समापन पर डिप्टी सीएम का ऐलान: वहीं, लवी मेले के अंतिम दिन डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि ऐसे मेलों के आयोजनों से भारतीय समृद्ध संस्कृति को संरक्षित करने का मौका मिलता है. मुकेश अग्निहोत्री ने लवी मेले के समापन के अवसर पर रामपुर क्षेत्र में ₹200 करोड़ लागत से जल शक्ति विभाग की करीब 36 परियोजनाएं शुरू करने का ऐलान किया.
1985 में मिला अंतरराष्ट्रीय दर्जा: रामपुर के स्थानीय निवासियों ने बताया कि 1962 तक लवी एक अंतरराष्ट्रीय व्यापार उत्सव मात्र हुआ करता था. दूर-दराज के देश-प्रदेश के व्यापारी रेशम मार्ग के जरिए अपना सामान बेचने रामपुर आते थे. 1985 में लवी मेले के अंतरराष्ट्रीय आयोजन का दर्जा मिला. जिसके बाद से हर साल अंतरराष्ट्रीय लवी मेला मनाया जाता है.
ये भी पढ़ें: Bhai Dooj 2023: भाई-बहन के प्यार का प्रतीक भाई दूज त्योहार, शुभ मुहूर्त में बहनें लगाए भाई को तिलक