शिमला : अंतरराष्ट्रीय मजदूर दिवस के मौके पर इंडियन पब्लिक सर्विस एंप्लाइज फेडरेशन के बैनर तले कर्मचारियों ने घर पर दीप व मोमबत्ती जलाकर काला दिवस के रूप में मनाकर केंद्र सरकार के प्रति विरोध प्रकट किया.
इंडियन पब्लिक सर्विस एंप्लाइज फेडरेशन के राष्ट्रीय सचिव हरि कृष्ण शांडिल ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा कर्मचारियों के महंगाई भत्ते जनवरी 2020 से जुलाई 2021 तक बंद कर दिए हैं.
उसी के विरोध में समस्त कर्मचारियों ने सरकार के प्रति विरोध जताया है और सरकार से इस आदेश को तुरंत वापस लेने का आह्वान किया.
राष्ट्रीय सचिव हरि कृष्ण शांडिल ने कहा कि सरकार को सबसे पहले पूंजीपतियों से पैसा वापस लेना चाहिए. जिनको सरकार ने लोन दे रखे हैं और माननीय के भत्ते को सबसे पहले निरस्त किया जाए. उसके बाद कर्मचारियों के महंगाई भत्ते काटे जाएं.
हरि कृष्ण ने कहा कि केंद्र सरकार हमेशा कर्मचारियों को ही बलि का बकरा बनाती है. विरोध में समस्त कर्मचारियों ने सरकार के प्रति विरोध जताया है और सरकार से इस आदेश को तुरंत वापस लेने का आवाहन किया.
अगर केंद्र सरकार द्वारा यह निर्णय वापस नहीं लिया गया तो इंडियन पब्लिक सर्विस एंप्लाइज पूरे प्रदेश में एकजुट होकर सरकार के प्रति आवाज उठाएगा. केंद्र सरकार जल्द से जल्द इस आदेश को वापस ले और कर्मचारियों के भत्ते पहले की तरह कर्मचारियों को भुगतान किया जाएं.
पढे़ंः 5 महीनों से गुमशुदा शुभम के लिए सर्च अभियान फिर शुरू, जंगल में मोबाइल मिलने से जगी आस