ETV Bharat / state

बर्फबारी के बाद शिमला में बढ़ी पर्यटकों की आमद, 70 से 80 फीसदी तक होटलों में है ऑक्यूपेंसी

बर्फबारी के बाद लगातार पड़ोसी राज्यों से पर्यटकों का शिमला आना लगातार जारी है. पर्यटक यहां बर्फबारी का दीदार करने के लिए परिवार और दोस्तों के साथ पहुंच रहे है. पर्यटकों की लगातार बढ़ती आमद से शिमला के होटलियर्स भी खुश है और उनका सीजन अच्छा जा रहा है. अभी भी होटलों में ऑक्यूपेंसी कि बात की जाए तो यह 70 से 80 फीसदी चल रही है.

Shimla snowfall news, शिमला बर्फबारी न्यूज
फोटो.
author img

By

Published : Feb 8, 2021, 5:01 PM IST

शिमला: राजधानी शिमला में बर्फबारी के बाद बर्फ के दीदार करने के लिए पर्यटक शिमला का रुख कर रहे हैं. शिमला में अचानक से पर्यटकों की आमद बढ़ने से कारोबारियों के चहरे भी खिल चुके हैं. ये बर्फबारी उनके करोबार के लिए वरदान साबित हुई है.

बर्फबारी के बाद लगातार पड़ोसी राज्यों से पर्यटकों का शिमला आना लगातार जारी है. पर्यटक यहां बर्फबारी का दीदार करने के लिए परिवार और दोस्तों के साथ पहुंच रहे है. पर्यटकों की लगातार बढ़ती आमद से शिमला के होटलियर्स भी खुश है और उनका सीजन अच्छा जा रहा है. अभी भी होटलों में ऑक्यूपेंसी कि बात की जाए तो यह 70 से 80 फीसदी चल रही है.

वीडियो रिपोर्ट.

बर्फबारी के बाद जो भी पर्यटक शिमला आ रहे हैं वह कालका शिमला ट्रैक का सफर कर ही शिमला पहुंच रहे हैं. ट्रैक पर अभी हाल ही में दो और गाड़ियां रेलवे की ओर से शुरू की गई थी जो अब बर्फबारी होने के बाद पूरी तरह से फूल आ रही हैं. पहले दिन जहां मात्र तीन ही यात्री एक गाड़ी में शिमला पहुंचे थे तो वहीं, अब अन्य दो गाड़ियों अन्य दो गाड़ियों के साथ अन्य दो गाड़ियों के साथ यह दो स्पेशल ट्रेन भी पूरी तरह से पर्यटकों से पैक हो कर आ रही हैं.

रेलवे ने ही पूरी व्यवस्था को संभाला

इससे रेलवे को भी फायदा मिल रहा है. बर्फबारी के बाद जहां सड़क मार्ग बहाल होने में समय लगा तो रेलवे ने ही पूरी व्यवस्था को संभाला है. ट्रैक पर सफर के दौरान ट्रैक के आसपास की ओर पहाड़ियों पर जमा हुई बर्फ के मनोरम दृश्य का लुत्फ भी पर्यटक उठा पा रहे है.

Shimla snowfall news, शिमला बर्फबारी न्यूज
फोटो.

शिमला के साथ ही पर्यटक बर्फबारी के दीदार ओर बर्फ में अठखेलियां करने के लिए कुफरी और नालदेहरा भी जा रहे है. इन स्थलों पर शिमला से भी ज्यादा बर्फ है जहां पहुंच कर बर्फ में खेलने के साथ ही पर्यटक फोटोज भी खिंचवा रहे हैं.

पर्यटक लगातार शिमला का रुख कर रहे हैं

लंबे समय से पर्यटकों को शिमला में बर्फबारी का इंतजार था. जनवरी माह में भी पर्यटकों की आमद शिमला में बहुत ज्यादा थी और पर्यटक इसी उम्मीद से शिमला आ रहे थे कि उन्हें बर्फबारी का दीदार करने को मिले, लेकिन जनवरी माह में उनकी यह मुराद पूरी नहीं हो सकी जो अब फरवरी में पूरी हुई है. यही वजह है कि जैसे ही पर्यटकों को शिमला में बर्फबारी होने की खबर मिली है तब से ही पर्यटक लगातार शिमला का रुख कर रहे हैं.

Shimla snowfall news, शिमला बर्फबारी न्यूज
फोटो.

शिमला होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय सूद का कहना है कि शिमला में हुई बर्फबारी होटल कारोबारियों और पर्यटन कारोबारियों के लिए बड़ी राहत लेकर आई है. बर्फबारी होने के बाद एकाएक शिमला में पर्यटकों की आमद बढ़ी है, जिससे होटलों में ऑक्यूपेंसी 70 से 80 फीसदी तक जा रही है.

कारोबारियों को राहत

पर्यटकों के शिमला आने से पर्यटन कारोबार भी बढ़ा है, जिससे कहीं ना कहीं राहत कारोबारियों को मिली है. अभी भी लगातार पर्यटकों का यहां आना जारी है जो कि पर्यटन कारोबार के लिए बेहद ही राहत देने वाला साबित हो रहा है. वहीं, शिमला रेलवे स्टेशन अधीक्षक प्रिंस सेठी ने बताया कि रेलवे की ओर से पहले जहां दो ही ट्रेन ट्रैक पर चलाई जा रही थी अब उनकी संख्या बढ़ा कर 4 कर दी गई है.

बर्फबारी के बाद ट्रैक पर पर्यटकों की आमद बढ़ गई है और सभी ट्रेन पूरी तरह से फूल चल रही हैं. उन्होंने बताया कि शिमला में जिस दिन बर्फबारी हुई थी उस दिन भी देरी से ही, लेकिन ट्रैक पर गाड़ियां चलाई गईं और पर्यटकों को शिमला से कालका के लिए ट्रेन के माध्यम से भेजा गया. सड़क मार्ग बंद होने के बाद रेल ही एक माध्यम बनी थी जिसने शिमला से कनेक्टिविटी को बनाया रखा था.

ये भी पढ़ें- हिमाचल में सतलुज, चिनाब और रावी बेसिन पर लगातार बढ़ रही झीलों की संख्या

शिमला: राजधानी शिमला में बर्फबारी के बाद बर्फ के दीदार करने के लिए पर्यटक शिमला का रुख कर रहे हैं. शिमला में अचानक से पर्यटकों की आमद बढ़ने से कारोबारियों के चहरे भी खिल चुके हैं. ये बर्फबारी उनके करोबार के लिए वरदान साबित हुई है.

बर्फबारी के बाद लगातार पड़ोसी राज्यों से पर्यटकों का शिमला आना लगातार जारी है. पर्यटक यहां बर्फबारी का दीदार करने के लिए परिवार और दोस्तों के साथ पहुंच रहे है. पर्यटकों की लगातार बढ़ती आमद से शिमला के होटलियर्स भी खुश है और उनका सीजन अच्छा जा रहा है. अभी भी होटलों में ऑक्यूपेंसी कि बात की जाए तो यह 70 से 80 फीसदी चल रही है.

वीडियो रिपोर्ट.

बर्फबारी के बाद जो भी पर्यटक शिमला आ रहे हैं वह कालका शिमला ट्रैक का सफर कर ही शिमला पहुंच रहे हैं. ट्रैक पर अभी हाल ही में दो और गाड़ियां रेलवे की ओर से शुरू की गई थी जो अब बर्फबारी होने के बाद पूरी तरह से फूल आ रही हैं. पहले दिन जहां मात्र तीन ही यात्री एक गाड़ी में शिमला पहुंचे थे तो वहीं, अब अन्य दो गाड़ियों अन्य दो गाड़ियों के साथ अन्य दो गाड़ियों के साथ यह दो स्पेशल ट्रेन भी पूरी तरह से पर्यटकों से पैक हो कर आ रही हैं.

रेलवे ने ही पूरी व्यवस्था को संभाला

इससे रेलवे को भी फायदा मिल रहा है. बर्फबारी के बाद जहां सड़क मार्ग बहाल होने में समय लगा तो रेलवे ने ही पूरी व्यवस्था को संभाला है. ट्रैक पर सफर के दौरान ट्रैक के आसपास की ओर पहाड़ियों पर जमा हुई बर्फ के मनोरम दृश्य का लुत्फ भी पर्यटक उठा पा रहे है.

Shimla snowfall news, शिमला बर्फबारी न्यूज
फोटो.

शिमला के साथ ही पर्यटक बर्फबारी के दीदार ओर बर्फ में अठखेलियां करने के लिए कुफरी और नालदेहरा भी जा रहे है. इन स्थलों पर शिमला से भी ज्यादा बर्फ है जहां पहुंच कर बर्फ में खेलने के साथ ही पर्यटक फोटोज भी खिंचवा रहे हैं.

पर्यटक लगातार शिमला का रुख कर रहे हैं

लंबे समय से पर्यटकों को शिमला में बर्फबारी का इंतजार था. जनवरी माह में भी पर्यटकों की आमद शिमला में बहुत ज्यादा थी और पर्यटक इसी उम्मीद से शिमला आ रहे थे कि उन्हें बर्फबारी का दीदार करने को मिले, लेकिन जनवरी माह में उनकी यह मुराद पूरी नहीं हो सकी जो अब फरवरी में पूरी हुई है. यही वजह है कि जैसे ही पर्यटकों को शिमला में बर्फबारी होने की खबर मिली है तब से ही पर्यटक लगातार शिमला का रुख कर रहे हैं.

Shimla snowfall news, शिमला बर्फबारी न्यूज
फोटो.

शिमला होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय सूद का कहना है कि शिमला में हुई बर्फबारी होटल कारोबारियों और पर्यटन कारोबारियों के लिए बड़ी राहत लेकर आई है. बर्फबारी होने के बाद एकाएक शिमला में पर्यटकों की आमद बढ़ी है, जिससे होटलों में ऑक्यूपेंसी 70 से 80 फीसदी तक जा रही है.

कारोबारियों को राहत

पर्यटकों के शिमला आने से पर्यटन कारोबार भी बढ़ा है, जिससे कहीं ना कहीं राहत कारोबारियों को मिली है. अभी भी लगातार पर्यटकों का यहां आना जारी है जो कि पर्यटन कारोबार के लिए बेहद ही राहत देने वाला साबित हो रहा है. वहीं, शिमला रेलवे स्टेशन अधीक्षक प्रिंस सेठी ने बताया कि रेलवे की ओर से पहले जहां दो ही ट्रेन ट्रैक पर चलाई जा रही थी अब उनकी संख्या बढ़ा कर 4 कर दी गई है.

बर्फबारी के बाद ट्रैक पर पर्यटकों की आमद बढ़ गई है और सभी ट्रेन पूरी तरह से फूल चल रही हैं. उन्होंने बताया कि शिमला में जिस दिन बर्फबारी हुई थी उस दिन भी देरी से ही, लेकिन ट्रैक पर गाड़ियां चलाई गईं और पर्यटकों को शिमला से कालका के लिए ट्रेन के माध्यम से भेजा गया. सड़क मार्ग बंद होने के बाद रेल ही एक माध्यम बनी थी जिसने शिमला से कनेक्टिविटी को बनाया रखा था.

ये भी पढ़ें- हिमाचल में सतलुज, चिनाब और रावी बेसिन पर लगातार बढ़ रही झीलों की संख्या

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.