शिमला: उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने हाटी समुदाय को ST दर्जा देने को लेकर भाजपा पर राजनीति करने का भी आरोप लगाया. दरअसल, हर्षवर्धन चौहान ने कहा कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार हमेशा से ट्रांस गिरी पार के हाटी समुदाय को जनजातीय दर्जा देने के पक्ष में थी. उन्होंने कहा कि पूर्व की वीरभद्र सरकार के दौरान उन्होंने खुद भी सदन में इस मुद्दे को उठाया था. उन्होंने कहा कि यह मामला केंद्र सरकार के अधिकार क्षेत्र का था.
हर्षवर्धन चौहान ने कहा कि प्रदेश सरकार को केंद्र का आदेशों को जस का तस लागू करना था, लेकिन केंद्र से आई अधिसूचना में त्रुटि के कारण प्रदेश सरकार हिमाचल में केंद्र की अधिसूचना को लागू नहीं कर पाए. ऐसे में प्रदेश सरकार ने केंद्र से स्पष्टीकरण मांगा था. इसके बाद जैसे ही केंद्र से स्पष्टीकरण आया तो प्रदेश सरकार ने बिना देरी के हाटी समुदाय को जनजाति दर्जा देने को लेकर अधिसूचना जारी कर दी. उन्होंने कहा कि उन्होंने कहा कि भाजपा के लोगों को भी इसमें राजनीति नहीं करनी चाहिए.
बता दें कि साल 2023 के अगस्त महीने में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने हाटी समुदाय को ST दर्जा देने को लेकर अधिसूचना जारी की. इसके बाद गिरी पर इलाके के लोगों को प्रदेश सरकार की अधिसूचना का इंतजार था, लेकिन अब यह इंतजार भी खत्म हो गया है. लंबे इंतजार के बाद पहली जनवरी 2024 को गिरी पार इलाके के लोगों को ST दर्जा देने के लिए सरकार ने मंजूरी दी. इसको लेकर अधिसूचना भी जारी की गई है. इस दौरान प्रदेश सरकार में उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान गिरिपार इलाके प्रतिनिधियों से मुलाकात की.
ये भी पढ़ें: हाटी समुदाय को मिला ST का दर्जा, सुक्खू कैबिनेट की हरी झंडी के बाद अधिसूचना जारी