ETV Bharat / state

दिल्ली दौरे पर उद्योग मंत्री बिक्रम सिंह, केंद्रीय मंत्रियों से कर रहे मुलाकात - Himachal news

उद्योग मंत्री ने आज दिल्लीे में केन्द्रीय रसायन और उर्वरक मंत्री डीवी सदानंद गौड़ा और केन्द्रीय जलशक्ति मंत्री गजेन्द्र शेखावत से भेंट की. हिमाचल में बल्क ड्रग और चिकित्सा उपकरण पार्क जल्द स्थापित करने की मांग रखी.

photo
फोटो
author img

By

Published : Jun 21, 2021, 7:31 PM IST

शिमला: उद्योग मंत्री बिक्रम सिंह इन दिनों दिल्ली दौरे पर हैं और इस दौरान उनका केंद्रीय मंत्रियों के साथ मुलाकातों का दौर जारी है. उद्योग मंत्री ने आज दिल्ली में केन्द्रीय रसायन और उर्वरक मंत्री डीवी सदानंद गौड़ा और केन्द्रीय जलशक्ति मंत्री गजेन्द्र शेखावत से मुलाकात की.

उन्होंने केन्द्रीय मंत्री डीवी. सदानंद गौड़ा से हिमाचल में बल्क ड्रग और चिकित्सा उपकरण पार्क जल्द स्थापित करने की मांग रखी. बिक्रम सिंह ने कहा कि वर्तमान में प्रदेश में 700 फार्मा कम्पनियां कार्य कर रही हैं और हिमाचल देश का सबसे बड़ा फार्मा हब बनकर उभरा है. उन्होंने कहा कि भारत सरकार द्वारा पहाड़ी राज्यों के लिए स्वीकृत औद्योगिक पैकेज से हिमाचल प्रदेश के फार्मा क्षेत्र में असाधारण औद्योगिक विकास हुआ है.

विभिन्न परियोजनोओं के लिए राशि जारी करने का आग्रह

इसके अलावा केन्द्रीय जलशक्ति मंत्री गजेन्द्र शेखावत से मुलाकात के दौरान बिक्रम सिंह ने जिला कांगड़ा के अन्तर्गत जसवां परागपुर विधानसभा क्षेत्र में जल जीवन मिशन के अन्तर्गत हर घर जल से नल उपलब्ध करवाने के लिए तीन चरणों में 11 परियोजनाओं को पूरा करने के लिए केन्द्र से 2394.32 लाख रुपये जारी करने का आग्रह किया.

अभी तक इन योजनाओं के लिए केन्द्र ने 1043.56 लाख रुपये आवंटित किए हैं, जिसमें से 776.55 लाख रुपये खर्च किए जा चुके हैं. उन्होंने इन परियोजनाओं को समयबद्ध पूरा करने के लिए शेष स्वीकृत राशि को शीघ्र जारी करने का आग्रह किया.

केन्द्रीय जल आयोग को सौंपी रीपोर्ट

उन्होंने केन्द्रीय मंत्री को अवगत करवाया कि जसवां परागपुर एक दुर्गम क्षेत्र है जिसमें बहुत सी खड्डें हैं, जिसके कारण मानसून के दौरान भूमि कटाव होता है. क्षेत्र में बाढ़ सुरक्षा और भूमि कटाव रोधी उपायों के लिए 505.71 लाख रुपये की विस्तृत परियोजना रिपोर्ट केन्द्रीय जल आयोग को सौंपी गई है. उन्होंने केन्द्रीय मंत्री से इस सम्बन्ध में स्वीकृति प्रदान करने का आग्रह किया है.

ये भी पढ़ें: जुब्बल-कोटखाई की रत्नाड़ी पंचायत पहुंचे MS DHONI, निहारेंगे गांवों की खूबसूरती

शिमला: उद्योग मंत्री बिक्रम सिंह इन दिनों दिल्ली दौरे पर हैं और इस दौरान उनका केंद्रीय मंत्रियों के साथ मुलाकातों का दौर जारी है. उद्योग मंत्री ने आज दिल्ली में केन्द्रीय रसायन और उर्वरक मंत्री डीवी सदानंद गौड़ा और केन्द्रीय जलशक्ति मंत्री गजेन्द्र शेखावत से मुलाकात की.

उन्होंने केन्द्रीय मंत्री डीवी. सदानंद गौड़ा से हिमाचल में बल्क ड्रग और चिकित्सा उपकरण पार्क जल्द स्थापित करने की मांग रखी. बिक्रम सिंह ने कहा कि वर्तमान में प्रदेश में 700 फार्मा कम्पनियां कार्य कर रही हैं और हिमाचल देश का सबसे बड़ा फार्मा हब बनकर उभरा है. उन्होंने कहा कि भारत सरकार द्वारा पहाड़ी राज्यों के लिए स्वीकृत औद्योगिक पैकेज से हिमाचल प्रदेश के फार्मा क्षेत्र में असाधारण औद्योगिक विकास हुआ है.

विभिन्न परियोजनोओं के लिए राशि जारी करने का आग्रह

इसके अलावा केन्द्रीय जलशक्ति मंत्री गजेन्द्र शेखावत से मुलाकात के दौरान बिक्रम सिंह ने जिला कांगड़ा के अन्तर्गत जसवां परागपुर विधानसभा क्षेत्र में जल जीवन मिशन के अन्तर्गत हर घर जल से नल उपलब्ध करवाने के लिए तीन चरणों में 11 परियोजनाओं को पूरा करने के लिए केन्द्र से 2394.32 लाख रुपये जारी करने का आग्रह किया.

अभी तक इन योजनाओं के लिए केन्द्र ने 1043.56 लाख रुपये आवंटित किए हैं, जिसमें से 776.55 लाख रुपये खर्च किए जा चुके हैं. उन्होंने इन परियोजनाओं को समयबद्ध पूरा करने के लिए शेष स्वीकृत राशि को शीघ्र जारी करने का आग्रह किया.

केन्द्रीय जल आयोग को सौंपी रीपोर्ट

उन्होंने केन्द्रीय मंत्री को अवगत करवाया कि जसवां परागपुर एक दुर्गम क्षेत्र है जिसमें बहुत सी खड्डें हैं, जिसके कारण मानसून के दौरान भूमि कटाव होता है. क्षेत्र में बाढ़ सुरक्षा और भूमि कटाव रोधी उपायों के लिए 505.71 लाख रुपये की विस्तृत परियोजना रिपोर्ट केन्द्रीय जल आयोग को सौंपी गई है. उन्होंने केन्द्रीय मंत्री से इस सम्बन्ध में स्वीकृति प्रदान करने का आग्रह किया है.

ये भी पढ़ें: जुब्बल-कोटखाई की रत्नाड़ी पंचायत पहुंचे MS DHONI, निहारेंगे गांवों की खूबसूरती

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.