शिमलाः इन्दु गोस्वामी ने विधानसभा परिसर में विधानसभा सचिव के समक्ष राज्यसभा के लिए अपना नामांकन भरा. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिन्दल, संसदीय कार्य मंत्री सुरेश भारद्वाज, मंत्रिमंडल के अन्य सदस्यों और भाजपा विधायक इस अवसर पर उपस्थित थे.
विधानसभा परिसर के बाहर भाजपा कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने इन्दु गोस्वामी को भाजपा नेतृत्व के इस कार्यभार के लिए चुने जाने पर बधाई दी.
मुख्यमंत्री ने कहा कि पार्टी का यह निर्णय प्रदेश में महिलाओं के सशक्त करने में मील का पत्थर साबित होगा. उन्होंने आशा व्यक्त की कि राज्य सभा में इन्दु गोस्वामी विकासात्मक मुद्दों को बेहतर तरीके से प्रस्तुत करेंगी.
मुख्यमंत्री ने कहा कि देश को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के रूप में केन्द्र में सशक्त और सक्षम नेतृत्व मिला है, जिन्होंने देश को नई दिशा प्रदान की है. प्रधानमंत्री के गतिशील और करिश्माई नेतृत्व में देश एक विश्व शक्ति के रूप में उभर रहा है.
ये भी पढे़ंः हिमाचल की धरोहर: इस इमारत की 1-1 ईंट मुंबई ले जाना चाहते थे शशि कपूर