शिमला: हिमाचल प्रदेश परिवहन विभाग के एक प्रवक्ता ने बताया कि मोटर वाहन अधिनियम एवं संबंधित नियामावली के प्रावधानों एवं उच्चतम न्यायालय के निर्णय के अनुसार एक अप्रैल, 2020 से भारत स्टेज-4 (बीएस-4) युक्त वाहनों का विक्रय एवं पंजीयन नहीं किया जाएगा.
उन्होंने परामर्श दिया कि ऐसे वाहन जो क्रय कर लिए गए हैं, लेकिन विभिन्न कारणों से पंजीकरण के लिए शेष हैं, उन्हें तुरन्त पंजीकृत कर लिया जाए. प्रवक्ता ने बताया कि मार्च, 2020 में विक्रय होने वाले वाहनों के संबंध में यह कार्रवाई 25 मार्च 2020 तक पूर्ण करना सुनिश्चित की जानी चाहिए. यदि किसी वाहन का पंजीयन इस अवधि के दौरान नहीं हो पाता है तो ऐसे मामलों में वाहन स्वामी स्वयं उत्तरदायी होगा.
ये भी पढ़ें- राज्यपाल के अभिभाषण के साथ बजट सत्र का आगाज, पहले दिन की कार्यवाही स्थगित