शिमला: राजधानी के उपनगर समरहिल के पॉटरहिल के चीड़ के जंगल में मंगलवार देर रात भीषण आग लगने का मामला सामने आया है. सूचना मिलते ही अग्निशमन की गड़ियां मौके पर रवाना हो गयी हैं.
जानकारी के अनुसार समरहिल से आगे पॉटरहिल में चीड़ के जंगल में आग लगी है. जिससे पॉटरहिल में बने हट्स को भी खतरा हो गया है.
अग्निशमन अधिकारी डीसी शर्मा मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस चौकी समरहिल को सूचित कर दिया गया है. अग्निशमन की गड़िया बालूगंज से मौके पर जा चुकी हैं. पॉटरहिल हट्स भी अभी तक सलामत हैं, लेकिन आग पर अभी तक काबू नहीं पाया गया है.