ETV Bharat / state

समरहिल के पॉटरहिल जंगल में लगी भीषण आग, हट्स को खतरा - पॉटरहिल

समरहिल से आगे पॉटरहिल में चीड़ के जंगल में आग लगी है. जिससे पॉटरहिल में बने हट्स को भी खतरा हो गया है.

समरहिल के पॉटरहिल जंगल में लगी भीषण आग
author img

By

Published : May 8, 2019, 6:55 AM IST

शिमला: राजधानी के उपनगर समरहिल के पॉटरहिल के चीड़ के जंगल में मंगलवार देर रात भीषण आग लगने का मामला सामने आया है. सूचना मिलते ही अग्निशमन की गड़ियां मौके पर रवाना हो गयी हैं.


जानकारी के अनुसार समरहिल से आगे पॉटरहिल में चीड़ के जंगल में आग लगी है. जिससे पॉटरहिल में बने हट्स को भी खतरा हो गया है.

shimla, Incidence of arson in Potterhill forest
समरहिल के पॉटरहिल जंगल में लगी भीषण आग


अग्निशमन अधिकारी डीसी शर्मा मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस चौकी समरहिल को सूचित कर दिया गया है. अग्निशमन की गड़िया बालूगंज से मौके पर जा चुकी हैं. पॉटरहिल हट्स भी अभी तक सलामत हैं, लेकिन आग पर अभी तक काबू नहीं पाया गया है.

शिमला: राजधानी के उपनगर समरहिल के पॉटरहिल के चीड़ के जंगल में मंगलवार देर रात भीषण आग लगने का मामला सामने आया है. सूचना मिलते ही अग्निशमन की गड़ियां मौके पर रवाना हो गयी हैं.


जानकारी के अनुसार समरहिल से आगे पॉटरहिल में चीड़ के जंगल में आग लगी है. जिससे पॉटरहिल में बने हट्स को भी खतरा हो गया है.

shimla, Incidence of arson in Potterhill forest
समरहिल के पॉटरहिल जंगल में लगी भीषण आग


अग्निशमन अधिकारी डीसी शर्मा मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस चौकी समरहिल को सूचित कर दिया गया है. अग्निशमन की गड़िया बालूगंज से मौके पर जा चुकी हैं. पॉटरहिल हट्स भी अभी तक सलामत हैं, लेकिन आग पर अभी तक काबू नहीं पाया गया है.

समरहिल के पोटरहिल जंगल में  भीषन अग्नीकण्ड हट्स को खतरा

शिंमला।
राजधानी के उपनगर समरहिल के पोटरहिल के चीड़ के जंगलो में मंगलवार देर रात भीषण अग्नीकण्ड लगने का मामला सामने आया है। सुचना मिलते ही अग्निशमन की गड़िया मौके पर रवाना हो गयी है। जनाकारी के अनुसार  समर हिल से आगे पोटर हिल मे चीड़ के जंगल में आग लगी है जिससे पोटर हिल मे बने हट्स को भी खतरा हो गया है ।
पुलिस चौकी समर हिल को सुचीत कर दिया गया है उन्हें कहा कि फायर को भी सुचीत कर दें। अग्निशमन की गड़िया बालुगंज से मौके पर जा  चुकी है पोटर हिल हट्स भी अभी तक सलामत है लेकिन आग पर अभी तक काबु नही पाया गया  है ।अग्निशमन अधिकारी डीसी शर्मा ने मामले की पुष्टि की है।

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.