ETV Bharat / state

पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह की सेहत में सुधार, बेटे विक्रमादित्य बोले: हालचाल पूछने IGMC न पहुंचें लोग - वीरभद्र सिंह की तबीयत

पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह इन दिनों आईजीएमसी में भर्ती हैं. वह सांस लेने में दिक्कत आने की वजह से भर्ती किए गए हैं. बताया जा रहा है कि फिलहाल उनकी हालत स्थिर है. वहीं, उनके बेटे विक्रमादित्य ने लोगों से उनका हालचाल पूछने के लिए आईजीएमसी न आने की अपील की है.

Photo
फोटो
author img

By

Published : May 1, 2021, 10:56 PM IST

Updated : May 2, 2021, 6:24 AM IST

शिमला: हिमाचल के पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के स्वास्थ्य में अब सुधार है. वह पहले वेंटिलेटर में थे, लेकिन अब उन्हें वेंटिलेटर की आवश्यकता नहीं है. वह फिलहाल आईजीएमसी में ही भर्ती हैं. चिकित्सकों द्वारा उनका उपचार जारी है. उन्हें अस्पताल से कब छुट्टी मिलनी है, अभी डॉक्टर ने इस बारे नहीं बताया है.

हालचाल पूछने आईजीएमसी ने आएं लोग

शिमला ग्रामीण विधायक और वीरभद्र सिंह के बेटे विक्रमादित्य ने अपने फेसबुक पर जानकारी दी है कि हमारी और आईजीएमसी प्रशासन की ओर से विनम्र निवेदन है कि बहुत साथी वीरभद्र सिंह का कुशल क्षेम जानने के लिए आईजीएमसी जा रहें हैं, कृपया वहां न जाएं. हम आपकी भावनाओं की कदर करते हैं, लेकिन इस महामारी के समय में वहां जाने से बहुत से उपचाराधीन लोगों के संक्रमित होने का खतरा रहता है. चिकित्सकों के सुझाव के अनुसार किसी को भी उनसे फिलहाल मिलने की इजाजत नहीं है.

वीरभद्र सांस में दिक्कत के चलते हुए हैं भर्ती

वीरभद्र सिंह की बीते शुक्रवार को अचानक चंडीगढ़ से शिमला लौटने पर तबीयत बिगड़ गई थी. इसके चलते उन्हें आईजीएमसी में भर्ती किया गया है. वीरभद्र सिंह को सांस लेने में तकलीफ हुई थी. उनका आईजीएमसी के कार्डियक केयर यूनिट में उपचार चल रहा है.

13 अप्रैल को पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने के बाद उन्हें चंडीगढ़ के एक निजी अस्पताल में भर्ती किया गया था. हालांकि उनकी कोरोना रिपोर्ट कुछ दिन पहले निगिटिव आई थी, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें छुट्टी नहीं दी थी. फिर तबीयत में सुधार होने के बाद वीरभद्र सिंह को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई, लेकिन सांस में दिक्कत के चलते उन्हें फिर से आईजीएमसी जाना पड़ा.

ये भी पढ़ें: किन्नौर में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण पर MLA नेगी ने जताई चिंता, कहा- जिले के प्रवेश द्वार पर हो कोविड टेस्ट

शिमला: हिमाचल के पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के स्वास्थ्य में अब सुधार है. वह पहले वेंटिलेटर में थे, लेकिन अब उन्हें वेंटिलेटर की आवश्यकता नहीं है. वह फिलहाल आईजीएमसी में ही भर्ती हैं. चिकित्सकों द्वारा उनका उपचार जारी है. उन्हें अस्पताल से कब छुट्टी मिलनी है, अभी डॉक्टर ने इस बारे नहीं बताया है.

हालचाल पूछने आईजीएमसी ने आएं लोग

शिमला ग्रामीण विधायक और वीरभद्र सिंह के बेटे विक्रमादित्य ने अपने फेसबुक पर जानकारी दी है कि हमारी और आईजीएमसी प्रशासन की ओर से विनम्र निवेदन है कि बहुत साथी वीरभद्र सिंह का कुशल क्षेम जानने के लिए आईजीएमसी जा रहें हैं, कृपया वहां न जाएं. हम आपकी भावनाओं की कदर करते हैं, लेकिन इस महामारी के समय में वहां जाने से बहुत से उपचाराधीन लोगों के संक्रमित होने का खतरा रहता है. चिकित्सकों के सुझाव के अनुसार किसी को भी उनसे फिलहाल मिलने की इजाजत नहीं है.

वीरभद्र सांस में दिक्कत के चलते हुए हैं भर्ती

वीरभद्र सिंह की बीते शुक्रवार को अचानक चंडीगढ़ से शिमला लौटने पर तबीयत बिगड़ गई थी. इसके चलते उन्हें आईजीएमसी में भर्ती किया गया है. वीरभद्र सिंह को सांस लेने में तकलीफ हुई थी. उनका आईजीएमसी के कार्डियक केयर यूनिट में उपचार चल रहा है.

13 अप्रैल को पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने के बाद उन्हें चंडीगढ़ के एक निजी अस्पताल में भर्ती किया गया था. हालांकि उनकी कोरोना रिपोर्ट कुछ दिन पहले निगिटिव आई थी, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें छुट्टी नहीं दी थी. फिर तबीयत में सुधार होने के बाद वीरभद्र सिंह को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई, लेकिन सांस में दिक्कत के चलते उन्हें फिर से आईजीएमसी जाना पड़ा.

ये भी पढ़ें: किन्नौर में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण पर MLA नेगी ने जताई चिंता, कहा- जिले के प्रवेश द्वार पर हो कोविड टेस्ट

Last Updated : May 2, 2021, 6:24 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.