ETV Bharat / state

HRTC को 205 बसें खरीदने की मंजूरी, 1 जुलाई से शुरू होगी इंटरस्टेट बस सेवा

हिमाचल पथ परिवहन निगम (Himachal Road Transport Corporation) और बस अड्डा प्रबंधन एवं विकास प्राधिकरण के निदेशक मंडी की बैठक मंगलवार को परिवहन मंत्री बिक्रम सिंह ठाकुर की अध्यक्षता में आयोजित की गई. बीओडी ने पीस मील वर्करों को न्यूनतम दिहाड़ी देने का फैसला लिया है. पीस मील वर्करों को अभी काम के हिसाब से पैसे मिलते हैं लेकिन अब इन्हें 275 रुपये दैनिक मिलेंगे. इससे एचआरटीसी में कार्यरत करीब एक हजार पीस मील वर्करों को लाभ मिलेगा.

Photo
फोटो
author img

By

Published : Jun 29, 2021, 4:39 PM IST

Updated : Jun 29, 2021, 9:07 PM IST

शिमला: 1 जुलाई से इंटरस्टेट बसें चलना शुरू हो जाएंगी. परिवहन मंत्री बिक्रम सिंह (Transport Minister Bikram Singh Thakur) ने कहा कि इसके लिए एसओपी जारी कर दी गई है. इसके अनुसार ही बसें चलेंगी. परिवहन मंत्री ने कहा कि पहले चरण में 315 बसें चलाई जा रही हैं. इसके बाद जैसे ही सवारियां बढ़ेंगी, बसों की संख्या भी बढ़ा दी जाएगी. उन्होंने लोगों से एसओपी का पालन करने को भी कहा है.

पीस मील वर्करों के लिए राहत से भरा फैसला

हिमाचल पथ परिवहन निगम (Himachal Road Transport Corporation) और बस अड्डा प्रबंधन एवं विकास प्राधिकरण के निदेशक मंडी की बैठक मंगलवार को परिवहन मंत्री बिक्रम सिंह ठाकुर की अध्यक्षता में आयोजित की गई. बीओडी ने पीस मील वर्करों को न्यूनतम दिहाड़ी देने का फैसला लिया है. पीस मील वर्करों को अभी काम के हिसाब से पैसे मिलते हैं लेकिन अब इन्हें 275 रुपये दैनिक मिलेंगे. इससे एचआरटीसी में कार्यरत करीब एक हजार पीस मील वर्करों को लाभ मिलेगा.

वीडियो.

स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत बनेंगे नए बस अड्डे

बीओडी ने बिलासपुर में आधुनिक बस अड्डे के निर्माण को मंजूरी दी. वहीं भोरंज में नया बस अड्डा बनाया जाएगा. परिवहन मंत्री बिक्रम सिंह ठाकुर (Transport Minister Bikram Singh Thakur) ने जानकारी देते हुए कहा कि शिमला और धर्मशाला में बस अड्डों और अन्य संबंधित कार्य अब स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत होंगे. सभी कर्मचारियों, पेंशनरों के मेडिकल बिलों का भुगतान कर दिया गया है. पेंशन को समयबद्ध देने के निर्देश दिए हैं.

ये भी पढ़ें: लाहौल दौरे पर पहुंचे कांग्रेस सह प्रभारी संजय दत्त, कार्यकर्ताओं से किया ये आग्रह

शिमला: 1 जुलाई से इंटरस्टेट बसें चलना शुरू हो जाएंगी. परिवहन मंत्री बिक्रम सिंह (Transport Minister Bikram Singh Thakur) ने कहा कि इसके लिए एसओपी जारी कर दी गई है. इसके अनुसार ही बसें चलेंगी. परिवहन मंत्री ने कहा कि पहले चरण में 315 बसें चलाई जा रही हैं. इसके बाद जैसे ही सवारियां बढ़ेंगी, बसों की संख्या भी बढ़ा दी जाएगी. उन्होंने लोगों से एसओपी का पालन करने को भी कहा है.

पीस मील वर्करों के लिए राहत से भरा फैसला

हिमाचल पथ परिवहन निगम (Himachal Road Transport Corporation) और बस अड्डा प्रबंधन एवं विकास प्राधिकरण के निदेशक मंडी की बैठक मंगलवार को परिवहन मंत्री बिक्रम सिंह ठाकुर की अध्यक्षता में आयोजित की गई. बीओडी ने पीस मील वर्करों को न्यूनतम दिहाड़ी देने का फैसला लिया है. पीस मील वर्करों को अभी काम के हिसाब से पैसे मिलते हैं लेकिन अब इन्हें 275 रुपये दैनिक मिलेंगे. इससे एचआरटीसी में कार्यरत करीब एक हजार पीस मील वर्करों को लाभ मिलेगा.

वीडियो.

स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत बनेंगे नए बस अड्डे

बीओडी ने बिलासपुर में आधुनिक बस अड्डे के निर्माण को मंजूरी दी. वहीं भोरंज में नया बस अड्डा बनाया जाएगा. परिवहन मंत्री बिक्रम सिंह ठाकुर (Transport Minister Bikram Singh Thakur) ने जानकारी देते हुए कहा कि शिमला और धर्मशाला में बस अड्डों और अन्य संबंधित कार्य अब स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत होंगे. सभी कर्मचारियों, पेंशनरों के मेडिकल बिलों का भुगतान कर दिया गया है. पेंशन को समयबद्ध देने के निर्देश दिए हैं.

ये भी पढ़ें: लाहौल दौरे पर पहुंचे कांग्रेस सह प्रभारी संजय दत्त, कार्यकर्ताओं से किया ये आग्रह

Last Updated : Jun 29, 2021, 9:07 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.