ETV Bharat / state

लोस चुनाव से पहले प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, देवभूमि में 5.27 करोड़ रुपये की शराब जब्त - जबत

लोकसभा चुनाव को देखते हुए अवैध शराब के कारोबारियों की सक्रियता बढ़ गई है. मामले को लेकर पुलिस-प्रशासन ने भी छापेमारी अभियान तेज कर दिया है.

कॉन्सेप्ट इमेज
author img

By

Published : Apr 3, 2019, 6:25 PM IST

Updated : Apr 3, 2019, 7:57 PM IST

शिमला: लोकसभा चुनाव को देखते हुए अवैध शराब के कारोबारियों की सक्रियता बढ़ गई है. मामले को लेकर पुलिस-प्रशासन ने भी छापेमारी अभियान तेज कर दिया है. इसी कड़ी में पुलिस, आबकारी और आयकर विभाग के उड़न दस्तों द्वारा प्रदेश भर में की गई संयुक्त नाकेबंदी के दैरान बुधवार को 102715.26 लीटर शराब, बीयर व लाहण पकड़ी गई.

concept image
कॉन्सेप्ट इमेज

जब्त शराब की अनुमानित कीमत करीब 5.27 करोड़ रुपये बताई जा रही है. यह जानकारी मुख्य निर्वाचन कार्यालय के एक प्रवक्ता की ओर से दी गई है. उन्होंने बताया कि पुलिस के पास बुधवार 2901 लाइसेंस शुदा प्राप्त हथियार जमा हुए और कुल मिलाकर पुलिस के पास अब तक 75384 हथियार जमा हो चुके हैं.

इसके अतिरिक्त असामाजिक गतिविधियों में संलिप्त 46 व्यक्तियों की भी पहचान की गई है, जबकि 34 व्यक्तियों के खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी किए गए. उन्होंने बताया कि अब तक कुल 1413 असंदिग्ध व्यक्तियों की पहचान करने के अतिरिक्त 1633 व्यक्तियों को धारा 107/116 के तहत बाउंड किया जा चुका है.

प्रवक्ता ने बताया कि उनके कार्यालय में आज किसी भी प्रकार की कोई शिकायत प्राप्त नहीं हुई है. यद्यपि जिलों में 8 शिकायतें प्राप्त हुई और अभी तक 216 शिकायतों में से 118 का निपटारा किया जा चुका है. शेष 98 शिकायतें लंबित हैं जो संबंधित विभागों को भेज कर उन पर कार्रवाई की प्रक्रिया जारी है.

जिलों में प्राप्त शिकायतें जिन पर कार्रवाई अपेक्षित है, अधिकतर कांगड़ा और हमीरपुर से क्रमशः 10-10 हैं, जबकि मंडी 8, शिमला 2, ऊना 3, सोलन 4 तथा सिरमौर से 3 शिकायतें शामिल हैं.

शिमला: लोकसभा चुनाव को देखते हुए अवैध शराब के कारोबारियों की सक्रियता बढ़ गई है. मामले को लेकर पुलिस-प्रशासन ने भी छापेमारी अभियान तेज कर दिया है. इसी कड़ी में पुलिस, आबकारी और आयकर विभाग के उड़न दस्तों द्वारा प्रदेश भर में की गई संयुक्त नाकेबंदी के दैरान बुधवार को 102715.26 लीटर शराब, बीयर व लाहण पकड़ी गई.

concept image
कॉन्सेप्ट इमेज

जब्त शराब की अनुमानित कीमत करीब 5.27 करोड़ रुपये बताई जा रही है. यह जानकारी मुख्य निर्वाचन कार्यालय के एक प्रवक्ता की ओर से दी गई है. उन्होंने बताया कि पुलिस के पास बुधवार 2901 लाइसेंस शुदा प्राप्त हथियार जमा हुए और कुल मिलाकर पुलिस के पास अब तक 75384 हथियार जमा हो चुके हैं.

इसके अतिरिक्त असामाजिक गतिविधियों में संलिप्त 46 व्यक्तियों की भी पहचान की गई है, जबकि 34 व्यक्तियों के खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी किए गए. उन्होंने बताया कि अब तक कुल 1413 असंदिग्ध व्यक्तियों की पहचान करने के अतिरिक्त 1633 व्यक्तियों को धारा 107/116 के तहत बाउंड किया जा चुका है.

प्रवक्ता ने बताया कि उनके कार्यालय में आज किसी भी प्रकार की कोई शिकायत प्राप्त नहीं हुई है. यद्यपि जिलों में 8 शिकायतें प्राप्त हुई और अभी तक 216 शिकायतों में से 118 का निपटारा किया जा चुका है. शेष 98 शिकायतें लंबित हैं जो संबंधित विभागों को भेज कर उन पर कार्रवाई की प्रक्रिया जारी है.

जिलों में प्राप्त शिकायतें जिन पर कार्रवाई अपेक्षित है, अधिकतर कांगड़ा और हमीरपुर से क्रमशः 10-10 हैं, जबकि मंडी 8, शिमला 2, ऊना 3, सोलन 4 तथा सिरमौर से 3 शिकायतें शामिल हैं.

चुनाव आचार संहिता के दौरान पुलिसआबकारी तथा आयकर विभाग के उड़न दस्तों द्वारा प्रदेश भर में की गई संयुक्त नाकेबन्दी के दौरान आज 102715.26 लीटर  शराब,बीयर तथा लाहण पकड़ी गई और अब तक अनुमानित 5.27 करोड़ रूपये की शराब जब्त की जा चुकी है। यह जानकारी मुख्य निर्वाचन कार्यालय के एक प्रवक्ता ने आज यहां दी।

उन्होंने बताया कि पुलिस के पास आज 2901 लाईसेंसशुदा प्राप्त हथियार जमा हुए और कुल मिलाकर पुलिस के पास अब तक75384 हथियार जमा हो चुके हैं। इसके अतिरिक्त असामाजिक गतिविधियों में संलिप्त46 व्यक्तियों की भी पहचान की गई जबकि 34व्यक्तियों को गैर-जमानती वारंट जारी किए गए। उन्होने बताया कि अब तक कुल 1413असंदिग्ध व्यक्तियों की पहचान करने के अतिरिक्त 1633 व्यक्तियों को धारा 107/116के तहत बाउंड किया जा चुका है।

प्रवक्ता ने बताया कि उनके कार्यालय में आज किसी भी प्रकार की कोई शिकायत प्राप्त नहीं हुई। यद्यपि जिलों में 8शिकायतें प्राप्त हुई और अभी तक 216शिकायतों में से 118 का निपटारा कर शेष 98शिकायतें लम्बित हैं जो सम्बन्धित विभागों को भेज कर उन पर कार्रवाई की प्रक्रिया जारी है। जिलों में प्राप्त शिकायतें जिन पर कार्रवाई अपेक्षित हैअधिकतर कांगड़ा तथा हमीरपुर से क्रमशः 10-10 हैं जबकि मण्डी 8, शिमला 2,ऊना 3, सोलन 4 तथा सिरमौर से 3 शिकायतें शामिल हैं।  

Last Updated : Apr 3, 2019, 7:57 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.