ETV Bharat / state

नहीं बाज आ रहे मंडियों में बैठे आढ़ती, निर्देशों के बाद भी नहीं रुक रहा रुमाल के नीचे का काला खेल - Chairman

शिमला के बागवानों की रोजी-रोटी का मोल मंडियों में बैठे आढ़ती रुमाल के नीचे तय कर रहे हैं. मार्केटिंग बोर्ड के अध्यक्ष के निर्देशों के बाद भी कानून और नियमों की धज्जियां उढ़ाई जा रही है.

आढ़ती
author img

By

Published : Aug 8, 2019, 10:25 AM IST

शिमला: जिला में सेब का सीजन इन दिनों जोर पकड़ रहा है लेकिन बागवानों से लूट का खेल अभी भी मण्डियों में बदस्तूर जारी है. बागवानों के खून पसीने की कमाई का बोल रुमाल के नीचे तय कर रहा है.


सरकार और एपीएमसी की ओर से जारी कानूनों को मंडियों में बैठे कुछ आढ़ती अभी भी सरेआम कानूनों की परवाह किए बिना अवैध रूप से बागवानों का सेब बेच रहे हैं. मार्केटिंग बोर्ड के चेयरमैन ने कुछ दिनों पहले ही इन आढ़तियों को कानून का पाठ पढ़ाया था लेकिन नियमों को ताक पर रख कर रुमाल का यह खेल बागवानों की रोजी रोटी के साथ खेला जा रहा है.

वीडियो


ऊपरी शिमला की सबसे बड़ी मंडी पराला में व्यापारियों और बागवानों की समस्या को लेकर मार्केटिंग बोर्ड के अध्यक्ष बलदेव भंडारी ओर एपीएमसी के चैयरमेन नरेश शर्मा ने मंडी का दौरा किया था और साफ तौर पर आढ़तियों को कानून का पालन करने के निर्देश भी दिए थे. उन्होंने कहा था कि रुमाल के नीचे कोई बोली नहीं लगाई जाएगी. सेब किस रेट में बिक रहा है, इसे सार्वजनिक किया जाना चाहिए.

शिमला: जिला में सेब का सीजन इन दिनों जोर पकड़ रहा है लेकिन बागवानों से लूट का खेल अभी भी मण्डियों में बदस्तूर जारी है. बागवानों के खून पसीने की कमाई का बोल रुमाल के नीचे तय कर रहा है.


सरकार और एपीएमसी की ओर से जारी कानूनों को मंडियों में बैठे कुछ आढ़ती अभी भी सरेआम कानूनों की परवाह किए बिना अवैध रूप से बागवानों का सेब बेच रहे हैं. मार्केटिंग बोर्ड के चेयरमैन ने कुछ दिनों पहले ही इन आढ़तियों को कानून का पाठ पढ़ाया था लेकिन नियमों को ताक पर रख कर रुमाल का यह खेल बागवानों की रोजी रोटी के साथ खेला जा रहा है.

वीडियो


ऊपरी शिमला की सबसे बड़ी मंडी पराला में व्यापारियों और बागवानों की समस्या को लेकर मार्केटिंग बोर्ड के अध्यक्ष बलदेव भंडारी ओर एपीएमसी के चैयरमेन नरेश शर्मा ने मंडी का दौरा किया था और साफ तौर पर आढ़तियों को कानून का पालन करने के निर्देश भी दिए थे. उन्होंने कहा था कि रुमाल के नीचे कोई बोली नहीं लगाई जाएगी. सेब किस रेट में बिक रहा है, इसे सार्वजनिक किया जाना चाहिए.

Intro:जरा गौर से देख लीजिए इन तस्वीरों को जो बागवानों के खून पसीने की कमाई का बोल रुमाल के नीचे तय कर रहे हैं।ओर आप भी देख लीजिए मार्केटिंग बोर्ड के चेयरमैन साहब दो दिन पहले जो कानून का पाठ आपने इन आढ़तियों को पढ़ाया था।वो हवा हवाई हुआ अब तो बस रुमाल का खेल जारी है।Body:सेब का सीजन इन दिनों ज़ोर पकड़ रहा है लेकिन बागवानों से लूट का खेल अभी भी मण्डियों में बदस्तूर जारी है।सरकार और apmc की ओर से जारी कानूनों को मंडियों में बैठे कुछ आढ़ती अभी भी सरेआम कानूनों की परवाह किए बग़ैर अवैध रूप से बागवानों का सेब बेच रहे है।ताजा मामला ऊपरी शिमला की सबसे बड़ी मंडी पराला का है जंहा व्यापारियों और बागवानों की समस्या को लेकर मार्केटिंग बोर्ड के अध्यक्ष बलदेव भंडारी ओर apmc के चैयरमेन नरेश शर्मा ने मंडी का दौरा किया और साफ तौर पर आढ़तियों को कानून का पालन करने को कहा उन्होंने कहा कि रुमाल के नीचे कोई बोली नही की जाएगी सेब किस रेट में बिक रहा है इसे सार्वजनिक किया जाना चाहिए।जरा आप भी सुनिए क्या कहा नरेश शर्मा ने।
बाईट,,, नरेश शर्मा
एपीएमसी चेयरमैन

तो सुना आपने अब इन तस्वीरों को भी देख लीजिए इसी मंडी में नरेश शर्मा के साथ खड़े व्यक्ति को भी देख लीजिए जिन्होंने लाल रंग की टीशर्ट पहनी है जिनके सामने नरेश शर्मा कानून का पाठ पढ़ा रहे है। लेकिन ये तो दो दिन में ही भूल गए की रुमाल के नीचे सेब बेचने पर पाबंदी है।जब हमारे संवाददाता ने इसे मोबाइल में कैद किया तो साहब रुक गए।


Vedio,,, रुमाल के नीचे सेब बेचते आढ़तीConclusion:पराला मंडी में कैसे कानूनों की धज्जियां उड़ाई जा रही है ये सब आपने देख ही लिया।अब सरकार इस पर क्या ठोस कदम उठाती है ये देखना बाकी है।बागवानों के साथ हो रही धोखाधड़ी को लेकर हमारी नजर लगातार बनी हुई है और बागवानों का सेब अवैध आढ़तियों को न बीके हम इसकी भी तहकीकात कर रहे है।ओर बागवानों को उनका हक मिले इसके लिए हम लगातार प्रयास कर रहे है।

ठियोग से सुरेश शर्मा की रिपोर्ट।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.