ETV Bharat / state

आईजीएमसी में होगा पहला किडनी ट्रांसप्लांट, दिल्ली एम्स की टीम ने दी हरी झंडी - Ravi bansal

आईजीएमसी में सोमवार को पहला किडनी ट्रांसप्लांट किया जाएगा. इसे लेकर अस्पताल प्रशासन ने पूरी तैयारियां कर ली है. बता दें कि इसके लिए रविवार को एम्स दिल्ली के विशेषज्ञ डॉ. रवि बंसल पहुंच जाएंगे.

आईजीएमसी में होगा पहला किडनी ट्रांसप्लांट
author img

By

Published : Aug 10, 2019, 9:10 PM IST

शिमला: प्रदेश के सबसे बड़े स्वास्थ्य संस्थान आईजीएमसी में किडनी ट्रांसप्लांट को लेकर तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. दिल्ली एम्स से आई टीम ने किडनी ट्रांसप्लांट वाले मरीज के टेस्ट रिपोर्टों को क्रॉस चेक कर हरी झंडी दे दी है.

इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज शिमला में सोमवार को पहला किडनी ट्रांस्पलांट किया जाएगा. इसके लिए रविवार को एम्स दिल्ली के विशेषज्ञ डॉ. रवि बंसल पहुंच जाएंगे. साथ ही अस्पताल प्रशासन की ओर से जरूरी व्यवस्थाएं की जा रही है, ताकि मौके पर किसी तरह की परेशानी न हो.

इससे पहले प्रदेश भर के स्वास्थ्य संस्थानों में किडनी ट्रांसप्लांट की सुविधा नहीं थी. इसके कारण मरीजों को बाहरी राज्यों के धक्के खाने पड़ते थे. बता दें कि अब मरीजों को प्रदेश में किडनी ट्रांसप्लांट होने से बड़ी

शिमला: प्रदेश के सबसे बड़े स्वास्थ्य संस्थान आईजीएमसी में किडनी ट्रांसप्लांट को लेकर तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. दिल्ली एम्स से आई टीम ने किडनी ट्रांसप्लांट वाले मरीज के टेस्ट रिपोर्टों को क्रॉस चेक कर हरी झंडी दे दी है.

इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज शिमला में सोमवार को पहला किडनी ट्रांस्पलांट किया जाएगा. इसके लिए रविवार को एम्स दिल्ली के विशेषज्ञ डॉ. रवि बंसल पहुंच जाएंगे. साथ ही अस्पताल प्रशासन की ओर से जरूरी व्यवस्थाएं की जा रही है, ताकि मौके पर किसी तरह की परेशानी न हो.

इससे पहले प्रदेश भर के स्वास्थ्य संस्थानों में किडनी ट्रांसप्लांट की सुविधा नहीं थी. इसके कारण मरीजों को बाहरी राज्यों के धक्के खाने पड़ते थे. बता दें कि अब मरीजों को प्रदेश में किडनी ट्रांसप्लांट होने से बड़ी

राहत मिलने वाली है.

ये भी पढ़ें: प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सुंडला के इस डॉक्टर के मरीज हैं कायल, इसलिए दूर-दूर से यहां इलाज कराने आते हैं लोग

Intro:
,आईजीएमसी में 12 अगस्त को होगा पहला किडनी ट्रांसप्लांट
एम्स के डॉक्टरों ने मरीज के टेस्ट रिपोर्टों क्रास चैक कर दी हरी झंडी
शिमला।
प्रदेश के सबसे बड़े स्वास्थ्य संस्थान में किडनी ट्रांसप्लांट को लेकर तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। एम्स दिल्ली से आई टीम ने किडनी
ट्रांसप्लांट वाले मरीज के टेस्ट रिपोर्टों को क्रास चैक कर हरी झंडी दे दी गई है। नेफ्रोलॉजी विभाग में इसके लिए सोर टेस्ट पहले ही करवा लिये गए
थे। अब ट्रांसप्लांट का काउंटडान शुरू हो चुका है। स्वास्थ्य संस्थान के लिए यह एेतिहासिक पल होगा जब सोमवार को पहला किडनी ट्रांस्पलांट किया
जाएगा। इसके लिए रविवार को एम्स दिल्ली के विशेषज्ञ डॉ. रवि बंसल पहुंच जाएंगे। अस्पताल प्रशासन की ओर से ऑपरेशन के समय हो सकने वाले ब्रेकडाउन के लिए जरूरी व्यवस्थाएं की जा रही हैं ताकि मौके पर किसी प्रकार की परेशानी न हो। शनिवार को अस्पताल पहुंची टीम ने ऑपरेशन थियेटर व अन्य जरूरी सामान का जायजा लिया। इस टीम में डॉक्टर, नर्स सहित परामेडिकल स्टाफ शामिल है।
Body:
प्रदेश भर के मरीजों को मिलेगी बड़ी राहत
कई मरीजों को डॉक्टर किडनी बदलने की सलाह देते हैं जब मरीज की किडनी खराब हाेने की अंतिम स्टेज पर पहुंची होती है और किडनी ट्रांसप्लांट करवाने के अलावा अन्य विकल्प नहीं रहता है। ऐसे में प्रदेश भर के स्वास्थ्य संस्थानों में यह सुविधा न होने के कारण मरीजों को बाहरी राज्यों के
धक्के खाने पड़ते थे। इस ट्रांसप्लांट में करोड़ों रूपये का खर्चा आता है।
Conclusion:चंडीगढ़ के पीजीआई या दिल्ली एम्स में किडनी ट्रांसप्लांट के लिए
मरीज को कई गुना ज्यादा खर्च वहां आने-जाने और खाने पीने में हो जाता है। इलाज पूरा होने के लिए कई दिनों तक अस्पताल में रहना होता है। अब इन
मरीजों को बड़ी राहत मिलने वाली है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.