शिमला: प्रदेश के सबसे बड़े अस्पताल आईजीएमसी ने कोरोना वायरस को देखते हुए भीड़ एकत्रित ना हो इसके लिए अस्पताल में सभी ओपीडी बंद कर दी है, लेकिन आपातकाल विभाग को मरीजों के लिए खुला रखा गया है. इसके अलावा अस्पताल प्रशासन ने मरीजों के लिए एक कंट्रोल रूम बनाया है. जिसका हेल्पलाइन नम्बर जारी किया है. यह कंट्रोल रूम 24 घण्टे खुला रहेगा.
इस हेल्पलाइन नंबर से मरीज विशेषज्ञ चिकित्सकों से परामर्श ले सकते हैं. गौरतलब है कि अस्पताल में अगर कोई गम्भीर मरीज आता है, तो उन्हें गेट पर बैठे चिकित्सक पहले चेक कर रहे हैं और उसके बाद ओपीडी या फिर आपातकाल में भेज रहे हैं. वहीं अस्पताल के मुख्य द्वार पर प्रशासन लाऊड स्पीकर से लोगों को जागरुक कर रहा है.
आईजीएमसी के एमएस डॉ. जनक राज ने बताया कि कोरोना वायरस के कारण आईजीएमसी में ओपीडी अनिश्चित काल के लिय बंद कर दी गई है. उन्होंने बताया कि गंभीर मरीजों के लिए ही आपातकाल खुला रखा गया है. उन्होंने कहा इसके अलावा एक कंट्रोल रूम भी बनाया गया है. जहां मरीज जानकारी हासिल कर सकते हैं.