शिमला: हिमाचल प्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या अब लगातार बढ़ती जा रही है. हालात ये हो गए हैं कि आइजीएमसी-डीडीयू में अब कोरोना मरीजों को एडमिट करने के लिए जगह नहीं बची है. अब दोनों अस्पतालों ने अन्य अस्पतालों से कोविड मरीजों को रेफर ना करने के लिए कहा है.
इसके लिए बकायदा सभी अस्पतालों से आईजीएमसी के प्रशासनिक अधिकारियों की बात हो चुकी है. आईजीएमसी-डीडीयू के कोविड वॉर्ड में सभी बैड भर चुके हैं. अब एक भी मरीज को एडमिट करने के लिए जगह नहीं बची है. अब अस्पतालों में भर्ती कोविड मरीजों को छुट्टी मिलने पर ही नए मरीज भर्ती किया जाएगा. आईजीएमसी में कोरोना मरीजों के लिए 85 बैड आइसोलेशन और ट्राइस में लगाए गए हैं. यह सभी बैड भर चुके हैं.
प्रदेश के अन्य अस्पताल आईजीएमसी में किसी भी कोविड मरीज को रेफर करने से पहले अस्पताल के अधिकारियों से पुष्टि करेंगे कि आईजीएमसी में बैड खाली है या नहीं. इसके बाद ही मरीजों को रेफर किया जाएगा.
लगातार बढ़ रहे मरीज
हिमाचल में लगातार कोरोना मरीज बढ़ रहे हैं. अकेले शिमला जिला में एक से नौ नवंबर तक 685 मरीज सामने आ चुके हैं. इसमें सबसे ज्यादा एक दिन में 135 मरीज आए थे. बीते नौ दिनों में दो बार 100 से ज्यादा मरीज आ चुके हैं. वहीं नौ दिनों में 10 से ज्यादा मरीजों की मौत भी हो चुकी है.
प्री फेब्रीकेटेड अस्पताल बनने में लगेगा समय
आईजीएमसी समेत प्रदेश के कई अस्पतालों में सरकार प्री फेब्रेकेटेड अस्पताल बना रही है. इसके लिए आईजीएमसी में काम भी शुरू कर दिया गया है. यहां पर करीब 50 बैड का अस्पताल बनाया जाना है. दो से तीन सप्ताह में यह अस्पताल तैयार हो जाएगा, लेकिन जिस तरह से मरीजों की संख्या बढ़ रही है. इसके लिए अब बैड की संख्या बढ़ाने की जरूरत है.