ETV Bharat / state

कोरोना से जंग: आईजीएमसी में 50 बेड और बढ़ाएगा प्रशासन - Himachal latest news

प्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए आईजीएमसी शिमला कोरोना वार्ड में 50 और बेड बढ़ाने की तैयारी कर ली है. वहीं, प्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए शुक्रवार को भी प्रशासनिक अधिकारियों की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक हुई, जिसमें आईजीएमसी में कोरोना संक्रमितों और बेड की संख्या पर चर्चा हुई. आईजीएमसी शिमला के प्रशासनिक अधिकारी डॉ. राहुल गुप्ता का कहना है कि आईजीएमसी में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. ऐसे में जल्द ही 50 नए बेड कोरोना वार्ड में लगाए जाएंगे.

Administration will increase 50 beds in IGMC Shimla
फोटो
author img

By

Published : Apr 16, 2021, 10:58 PM IST

शिमला: प्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए शासन और प्रशासन की चिंताएं बढ़ गई है. इसी को देखते हुए अब आईजीएमसी प्रशासन ने के कोरोना वार्ड में 50 और बेड बढ़ाने की तैयारी कर ली है. अगले सप्ताह 50 नए बेड कोरोना वार्ड में लगाए जाएंगे, ताकि कोरोना मरीजों को रखने के लिए बेहतर इंतजाम हो सके.

कोरोना के खिलाफ आईजीएमसी प्रशासन की तैयारी

बीते वर्ष जब कोरोना तेजी से फैल रहा था तो प्रशासन ने 250 के करीब बेड यहां पर लगा दिए था, लेकिन कोरोना की रफ्तार धीमी हुई तो यहां बेड कम कर दिए गए. फरवरी माह में आईजीएमसी में कोरोना वार्ड में मात्र 50 बेड रह गए थे लेकिन अब दोबारा से कोरोना वार्ड में बेड बढ़ाने शुरू कर दिए गए हैं. अभी यहां पर 115 बेड हो चुके हैं.

दो दिन पहले ही यहां पर 23 बेड नए लगाए हैं. अब 50 नए बेड लगने के बाद यहां पर 173 बेड हो जाएंगे. हालांकि अब मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए प्रशासन दोबारा से यहां पर पहले की तरह 200 से ज्यादा बेड लगाने की तैयारी में है.

15 दिनों में 895 नए मरीज

बात दें कि शिमला जिला में कोराना काफी तेजी से बढ़ रहा है. अप्रैल के 15 दिनों में ही 895 नए बेड कोरोना वार्ड में लगा दिए गए हैं. इसके अलावा मेकशिफ्ट अस्पताल जिसे इससे पहले कोरोना वैक्सीनेशन के लिए रखा गया था अब उसे भी कोरोना मरीजों के लिए शिफ्ट कर दिया गया है. इसमें 10 आईसीयू बेड तैयार किए गए हैं, जिसमें गंभीर मरीजों को रखा गया है.

स्वास्थ्य विभाग समय-समय पर ले रहा रिपोर्ट

गौर रहे कि प्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए शुक्रवार को भी प्रशासनिक अधिकारियों की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक हुई. इस बैठक में आईजीएमसी में कोरोना संक्रमितों और बेड की संख्या पर चर्चा हुई.

क्या कहते हैं आईजीएमसी शिमला के प्रशासनिक अधिकारी ?

आईजीएमसी शिमला के प्रशासनिक अधिकारी डॉ. राहुल गुप्ता का कहना है कि आईजीएमसी में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. ऐसे में जल्द ही 50 नए बेड कोरोना वार्ड में लगाए जाएंगे. शुक्रवार तक कोरोना वार्ड में करीब 92 मरीज एडमिट हैं, जबकि अभी 115 बेड हैं. जैसे-जैसे मरीज बढ़ रहे हैं बेड भी बढ़ाए जा रहे हैं. उन्होंने लोगों से अपील है कि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें मास्क पहनें और भीड़ में जाने से बचें.

ये भी पढ़ें: मेयर-डिप्टी मेयर की सीट पर कांग्रेस का कब्जा, काम नहीं आई BJP की रणनीति

शिमला: प्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए शासन और प्रशासन की चिंताएं बढ़ गई है. इसी को देखते हुए अब आईजीएमसी प्रशासन ने के कोरोना वार्ड में 50 और बेड बढ़ाने की तैयारी कर ली है. अगले सप्ताह 50 नए बेड कोरोना वार्ड में लगाए जाएंगे, ताकि कोरोना मरीजों को रखने के लिए बेहतर इंतजाम हो सके.

कोरोना के खिलाफ आईजीएमसी प्रशासन की तैयारी

बीते वर्ष जब कोरोना तेजी से फैल रहा था तो प्रशासन ने 250 के करीब बेड यहां पर लगा दिए था, लेकिन कोरोना की रफ्तार धीमी हुई तो यहां बेड कम कर दिए गए. फरवरी माह में आईजीएमसी में कोरोना वार्ड में मात्र 50 बेड रह गए थे लेकिन अब दोबारा से कोरोना वार्ड में बेड बढ़ाने शुरू कर दिए गए हैं. अभी यहां पर 115 बेड हो चुके हैं.

दो दिन पहले ही यहां पर 23 बेड नए लगाए हैं. अब 50 नए बेड लगने के बाद यहां पर 173 बेड हो जाएंगे. हालांकि अब मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए प्रशासन दोबारा से यहां पर पहले की तरह 200 से ज्यादा बेड लगाने की तैयारी में है.

15 दिनों में 895 नए मरीज

बात दें कि शिमला जिला में कोराना काफी तेजी से बढ़ रहा है. अप्रैल के 15 दिनों में ही 895 नए बेड कोरोना वार्ड में लगा दिए गए हैं. इसके अलावा मेकशिफ्ट अस्पताल जिसे इससे पहले कोरोना वैक्सीनेशन के लिए रखा गया था अब उसे भी कोरोना मरीजों के लिए शिफ्ट कर दिया गया है. इसमें 10 आईसीयू बेड तैयार किए गए हैं, जिसमें गंभीर मरीजों को रखा गया है.

स्वास्थ्य विभाग समय-समय पर ले रहा रिपोर्ट

गौर रहे कि प्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए शुक्रवार को भी प्रशासनिक अधिकारियों की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक हुई. इस बैठक में आईजीएमसी में कोरोना संक्रमितों और बेड की संख्या पर चर्चा हुई.

क्या कहते हैं आईजीएमसी शिमला के प्रशासनिक अधिकारी ?

आईजीएमसी शिमला के प्रशासनिक अधिकारी डॉ. राहुल गुप्ता का कहना है कि आईजीएमसी में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. ऐसे में जल्द ही 50 नए बेड कोरोना वार्ड में लगाए जाएंगे. शुक्रवार तक कोरोना वार्ड में करीब 92 मरीज एडमिट हैं, जबकि अभी 115 बेड हैं. जैसे-जैसे मरीज बढ़ रहे हैं बेड भी बढ़ाए जा रहे हैं. उन्होंने लोगों से अपील है कि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें मास्क पहनें और भीड़ में जाने से बचें.

ये भी पढ़ें: मेयर-डिप्टी मेयर की सीट पर कांग्रेस का कब्जा, काम नहीं आई BJP की रणनीति

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.