शिमला: हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के अंतरराष्ट्रीय दूरवर्ती एवं मुक्त शिक्षा अध्ययन केंद्र में छात्रों को एक बार फिर प्रवेश का मौका दिया गया है. छात्र 27 और 28 अगस्त तक इक्डोल में चल रहे किसी भी पीजी कोर्स में प्रवेश ले सकते हैं. छात्रों की मांग को देखते हुए एचपीयू इक्डोल की ओर से प्रवेश तिथि को आगे बढ़ाया गया है.
बता दें कि तय तिथियों में छात्र एचपीयू के इक्डोल केंद्र से सत्र 2019-20 के लिए यूजी ओर पीजी दोनों ही कोर्सेज में प्रवेश ले सकते हैं. एचपीयू इक्डोल में पीजी डिप्लोमा कोर्स भी चलाए जा रहे हैं. उनमें भी छात्र इस तय किए गए समय में प्रवेश ले सकेंगे.
ये भी पढ़ें: गर्भवती महिला की गलत HIV रिपोर्ट से मौत का मामला, स्वास्थ्य मंत्री ने दिए जांच के आदेश
कुलवंत सिंह पठानिया ने कहा कि मौसम खराब रहने और प्रदेश के दूर दराज के क्षेत्रों के छात्रों की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए दाखिले की तारीख को आगे बढ़ाया गया है. इक्डोल ने छात्रों को पहले सत्र में पंजीकरण करवाने का यह अंतिम मौका दिया है. इसके बाद अब प्रवेश के लिए ऑनलाइन पोर्टल बंद कर दिया जाएगा. किसी कारण से पंजीकरण नहीं करवा पाए छात्र इन दो दिनों के भीतर इस प्रक्रिया को पूरा कर अपना पंजीकरण करवा सकते है.