शिमला: हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के अंतरराष्ट्रीय दूरवर्ती शिक्षा एवं मुक्त अध्ययन केंद्र ने भी कर्फ्यू के बीच छात्रों की ऑनलाइन पढ़ाई शुरू कर दी है. छात्रों का सिलेबस पूरा किया जा सके इसके लिए इक्डोल ने शिक्षकों की मदद से यह प्रक्रिया शुरू की गई है.
आरंभिक चरण में इक्डोल की ओर से बीएड और एमए एजुकेशन कोर्स के लिए ऑनलाइन शिक्षण की प्रक्रिया शुरू की गई है. छात्रों की पढ़ाई को जारी रखा जा सके इसके लिए इक्डोल के निदेशक प्रो.कुलवंत सिंह पठानिया ने इक्डोल के शिक्षकों से ऑनलाइन पढ़ाई में हर तरह का प्रयास करने के लिए आग्रह किया है.
इक्डोल छात्रों को पीपीटी, पाठ योजनाओं के माध्यम से घर बैठे ही पढ़ाएगा. छात्रों को उनके विषय से संबंधित असाइनमेंट भी एचपीयू इक्डोल की वेबसाइट के माध्यम से जारी कर दी गयी हैं. इक्डोल की ओर से बीएड फर्स्ट ईयर के छात्रों के लिए कक्षाएं दोपहर 2 बजे से लेकर 4 बजे तक शुरू की गई हैं.
यह कक्षाएं लगातार 7 मई तक चलेंगी. इसके साथ ही दूसरे वर्ष के छात्रों के लिए यह कक्षाएं सुबह 10 बजे से लेकर 12 बजे तक 20 अप्रैल से 9 मई तक ऑनलाइन माध्यम से करवाई जाएंगी. शिक्षक छात्रों से दिए गए कार्यों के साथ ही अध्ययन सामग्री पर चर्चा करेंगे.
इस कार्य के लिए सात-सात प्रोफेसर ड्यूटी पर लगाए गए हैं. शिक्षा विभाग के सहायक आचार्य डॉ. चमन लाल बंगा इस ऑनलाइन स्टडी के लिए हिंदी माध्यम में बीएड छात्रों के लिए ऑनलाइन कंटेंट मुहैया करवाने के साथ ही अकेडीमिया ऑनलाइन वेबसाइट पर बच्चों के लिए यह कंटेंट उपलब्ध करवा रहे हैं.
यूट्यूब के माध्यम से छात्रों को शिक्षकों के लेक्चर और ऑनलाइन कंटेंट उपलब्ध करवा दिया गया है. इस उपलब्ध स्टडी मैटेरियल के माध्यम से बीएड और एमए एजुकेशन के छात्र जो इक्डोल से इन कोर्स को कर रहे हैं वह अपनी पढ़ाई को घर बैठे ही जारी रख सकेंगे.
ये भी पढ़ें: तबलीगी जमात ने हिमाचल में बढ़ाई कोरोना पॉजिटिव की संख्या: सीएम जयराम
ये भी पढ़ें: कोरोना संकट के बीच देवभूमि में कोई नहीं रहेगा भूखा: सीएम जयराम