ETV Bharat / state

16 अक्टूबर से 90 और इंटर स्टेट रूटों पर दौड़ेगीं बसें, कोरोना नियमों का होगा पालन - अंतरराज्यीय रूट

हिमाचल सरकार ने प्रदेशवासियों की सुविधा के लिए 90 और अंतरराज्यीय रूटों पर राज्य परिवहन निगम की बसों के परिचालन का फैसला लिया है. नवरात्रों और आगामी त्योहारों के दृष्टिगत प्रदेशवासियों ने प्रदेश सरकार के इस निर्णय की सराहना की.

TRANSPORT MINISTER
TRANSPORT MINISTER
author img

By

Published : Oct 15, 2020, 7:48 PM IST

शिमला: राज्य सरकार ने प्रदेशवासियों की सुविधा के लिए 16 अक्टूबर से 90 और अंतरराज्यीय रूटों पर राज्य परिवहन निगम की बसों के परिचालन का निर्णय लिया है. परिवहन मंत्री बिक्रम सिंह ने इसकी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि इनमें चंडीगढ़, लुधियाना, हरिद्वार, जालंधर, अमृतसर, होशियारपुर, पठानकोट, रोपड़, सनवाल, देहरादून, अम्बाला कैंट आदि शामिल हैं.

हिमाचल पथ परिवहन निगम ने 14 अक्टूबर से 25 अंतरराज्यीय रूटों पर बसों की सेवाएं बहाल की थीं और 15 अक्टूबर को इसमें 35 और अंतरराज्यीय रूट शामिल किए गए हैं. नवरात्रों और आगामी त्योहारों के दृष्टिगत प्रदेशवासियों ने प्रदेश सरकार के इस निर्णय की सराहना की है. दो दिनों के दौरान पथ परिवहन निगम के अंतरराज्यीय रूटों की बसों में काफी तादाद में लोगों ने यात्रा की.

परिवहन मंत्री ने बताया कि निगम ने कोरोना वायरस से बचाव के दृष्टिगत बसों में सभी जरूरी उपाय किए हैं. निगम द्वारा सिर्फ नाॅन-एसी बसों का संचालन किया जा रहा है. इनमें परस्पर दूरी और सेनिटाइजेशन सुनिश्चित करने के लिए पर्याप्त व्यवस्था की गई है. निगम के कर्मचारियों द्वारा लोगों को यात्रा के दौरान मास्क के सही प्रयोग के लिए प्रेरित किया जा रहा है. परिवहन निगम की बसों के संचालन के दौरान मानक संचालन प्रक्रिया का सख्ती से पालन किया जा रहा है.

शिमला: राज्य सरकार ने प्रदेशवासियों की सुविधा के लिए 16 अक्टूबर से 90 और अंतरराज्यीय रूटों पर राज्य परिवहन निगम की बसों के परिचालन का निर्णय लिया है. परिवहन मंत्री बिक्रम सिंह ने इसकी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि इनमें चंडीगढ़, लुधियाना, हरिद्वार, जालंधर, अमृतसर, होशियारपुर, पठानकोट, रोपड़, सनवाल, देहरादून, अम्बाला कैंट आदि शामिल हैं.

हिमाचल पथ परिवहन निगम ने 14 अक्टूबर से 25 अंतरराज्यीय रूटों पर बसों की सेवाएं बहाल की थीं और 15 अक्टूबर को इसमें 35 और अंतरराज्यीय रूट शामिल किए गए हैं. नवरात्रों और आगामी त्योहारों के दृष्टिगत प्रदेशवासियों ने प्रदेश सरकार के इस निर्णय की सराहना की है. दो दिनों के दौरान पथ परिवहन निगम के अंतरराज्यीय रूटों की बसों में काफी तादाद में लोगों ने यात्रा की.

परिवहन मंत्री ने बताया कि निगम ने कोरोना वायरस से बचाव के दृष्टिगत बसों में सभी जरूरी उपाय किए हैं. निगम द्वारा सिर्फ नाॅन-एसी बसों का संचालन किया जा रहा है. इनमें परस्पर दूरी और सेनिटाइजेशन सुनिश्चित करने के लिए पर्याप्त व्यवस्था की गई है. निगम के कर्मचारियों द्वारा लोगों को यात्रा के दौरान मास्क के सही प्रयोग के लिए प्रेरित किया जा रहा है. परिवहन निगम की बसों के संचालन के दौरान मानक संचालन प्रक्रिया का सख्ती से पालन किया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.