शिमलाः हिमाचल पथ परिवहन निगम प्रबंधन ने निगम में 400 चालक भर्ती पदों का परिणाम घोषित कर दिया है. इसमें 359 उम्मीदवारों का मैरिट के आधार पर चयनित किया है. एचआरटीसी मुख्यालय से मिली जानकारी के अनुसार भर्ती परिणाम में सामान्य श्रेणी के 160, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के 51, अनुसूचित जाति के 88, अनुसूचित जनजाति के 18 और अन्य पीछड़ा वर्ग के 42 उम्मीदवार का चयन किया गया है.
गौरतलब है कि जनवरी 2020 में एचआरटीसी ने 400 चालकों को भर्ती करने के लिए आवेदन पत्र मांगे थे, जिनका प्रारंभिक टेस्ट मार्च में शुरू किया था. लगभग 5 दिन ही आवेदनकर्ताओं का टेस्ट हुआ था व अन्य कोविड-19 के कारण अपना टेस्ट नहीं दे पाए थे. हिमाचल पथ परिवहन निगम ने 400 चालकों को भर्ती करने के लिए दिसंबर में ड्राइविंग टेस्ट की प्रक्रिया पूरी की गई थी और निगम की ओर से फरवरी 2021 में इसके रिजल्ट निकाले गए हैं.
ये भी पढ़ेंः- कुफरी में लगा पर्यटकों का 'मेला', यहां भारत का पहला स्की पार्क बनाने की हो रही है तैयारी