शिमलाः करीब एक महीने के लंबे अंतराल के बाद हिमाचल प्रदेश में सोमवार से बस संचालन शुरू हो गया. प्रदेशभर में हिमाचल पथ परिवहन निगम की बसें लोगों को सेवाएं दे रही हैं. प्रदेशभर के करीब चार हजार रूट में से फिलहाल करीब एक हजार रूट पर बस सेवा शुरू की गई है. यात्रियों की संख्या में बढ़ोतरी के बाद निगम की ओर से बस रूट की संख्या में इजाफा किया जाएगा.
लोगों को बड़ी राहत
प्रदेश में हिमाचल पथ परिवहन निगम की बस सेवा शुरू होने से लोगों को बड़ी राहत मिली है. आम लोगों को आने-जाने के लिए बस सुविधा नहीं मिल रही थी. लोग पैदल ही अपना सफर तय कर रहे थे. ऐसे में हिमाचल पथ परिवहन निगम की सेवा शुरू होने से आम लोगों को फायदा मिल रहा है.
समय पर पहुंच सकेंगे काम पर
ईटीवी भारत की टीम जब राजधानी शिमला के पुराना बस अड्डा पर पहुंची, तो निगम की बस में सफर कर रहे यात्रियों ने कहा कि बस सेवा शुरू होने से उन्हें बड़ा फायदा मिल रहा है. इससे पहले पैदल ही अपने काम पर जा रहे थे. बस सेवा शुरू होने से अपने काम पर समय से आ-जा सकेंगे.
कोरोना नियमों का पालन जरूरी
हिमाचल प्रदेश पथ परिवहन निगम की बस में केवल 50 फीसदी यात्री ही सफर कर सकेंगे. मसलन 30 सीट की क्षमता वाली बस में 15 यात्रियों को ही सफर करने की अनुमति है. इसके अलावा बिना मास्क बस में प्रवेश नहीं मिलेगा. निगम की ओर से सभी बसों को सैनिटाइज कर चलाया जा रहा है.
निजी बस संचालन बंद
प्रदेश में बस सेवा बहाल होने के बावजूद निजी बस ऑपरेटर बस संचालन नहीं कर रहे हैं. बस ऑपरेटर यूनियन ने सरकार पर वादा खिलाफी का आरोप लगाया है. यूनियन की मांग है कि निजी बस संचालकों का आधा नहीं बल्कि पूरा टैक्स माफ किया जाए. प्रदेश सरकार के उनकी मांगें न मानने तक प्रदेश भर में निजी बसों का संचालन नहीं होगा.
ये भी पढ़ें- विक्रमादित्य ने शेयर की पिता वीरभद्र सिंह की फोटो, कहा: जल्द स्वस्थ होंगे पूर्व सीएम