शिमला: पर्यटन स्थल कुफरी के समीप मंगलवार दोपहर बाद हिमाचल प्रदेश पथ परिवहन निगम (एचआरटीसी) बस व ट्राले के बीच जोरदार टक्कर हुई है. टक्कर में तीन लोगों को गंभीर चोटें आई हैं. घायलों को उपचार के लिए तुरंत आईजीएमसी अस्पताल लाया गया है. जहां इनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है. हादसा इतना भयानक था कि बस व ट्राला पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है. बस का फ्रंट शीशा व एक तरफ का हिस्स पूरी तरह टूट गया है, जबकि ट्राले का भी एक किनारा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है.
एचआरटीसी बस सेमी डीलक्स एचपी-63 रिकांगपिओ से शिमला की तरफ आ रही थी, जबकि ट्राला एनएल 01-7650 ठियोग की तरफ जा रहा था. कुफरी के समीप नेशनल हाइवे पर दोनों के बीच जोरदार टक्कर हुई है. जिस वक्त यह हादसा हुआ उस वक्त कोई और वाहन वहां से नहीं गुजर रहे थे. पुलिस की टीम तुरंत मौके पर पहुंची व घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया. वहीं, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. एचआरटीसी की तकनीकी टीम भी मौके पर पहुंची है. टक्कर के कारणों का पता लगाया जा रहा है.
गौरतलब है कि कुफरी मार्ग पर इससे पहले भी कई सड़क हादसे हुए हैं. हर साल सेब से लदे ट्रक इसी जगह दुर्घटनाग्रस्त हुए हैं. जिसमें लोगों की जान भी गई है. शिमला में सड़क हादसों का मुख्य कारण तेज रफ्तार से गाड़ी चलाना और सड़क की खराब हालत बताई जा रही है. एक सर्वे के अनुसार ठियोग में देश भर में सबसे ज्यादा सड़क हादसे होते हैं. एसपी शिमला संजीव गांधी ने बताया की कुफरी में एक निगम की बस और ट्राले में टक्कर का मामला सामने आया है पुलिस जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें- Mandi News: पेपर देने के बाद खड्ड में नहाने उतरे एक छात्र की मौत, दूसरे की हालत गंभीर