शिमला: एचआरटीसी के निदेशक मंडल की 155वीं बैठक आज शिमला में आयोजित की गई. ये बैठक डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री की अध्यक्षता में हुई. इस बैठक में कई बड़े फैसले लिए गए हैं. BOD में फैसला लिया गया है कि HRTC में यूपीआई, क्यूआर कोड सहित क्रेडिट, डेबिट के माध्यम से जल्द कैशलैस टिकट सिस्टम की शुरुआत की जाएगी. कैशलेस टिकटिंग सुविधा देने वाला हिमाचल देश का पहला राज्य होगा.
4 सालों में होगी 1900 से ज्यादा बसों की खरीद: BOD बैठक में लंबित चालक भर्ती को जल्द बहाल करने का निर्णय लिया गया है. साथ ही साल 2024-25 में 327 इलेक्ट्रिक बसों और आगामी 4 सालों में 1900 से ज्यादा बसों की खरीद की सैद्धांतिक मंजूरी दी गई. बैठक में केंद्रीकृत इन्वेंट्री प्रबंधन प्रणाली का भी शुभारंभ किया. डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने बैठक में लिए गए फैसलों की जानकारी दी.
-
आज शिमला में हिमाचल पथ परिवहन निगम के निदेशक मण्डल की 155 वी बैठक की अध्यक्षता की।
— Mukesh Agnihotri (@Agnihotriinc) January 18, 2024 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
UPI, QR कोड व क्रेडिट, डेबिट और NCMC कार्ड के मध्यम से जल्द कैशलैस टिकट सिस्टम की शुरुआत की जाएगी। केशलैस टिकेट सुविधा देने वाला यह देश का पहला राज्य होगा।
रुकी चालक भर्ती को जल्द बहाल करने और… pic.twitter.com/GUSMrJc43P
">आज शिमला में हिमाचल पथ परिवहन निगम के निदेशक मण्डल की 155 वी बैठक की अध्यक्षता की।
— Mukesh Agnihotri (@Agnihotriinc) January 18, 2024
UPI, QR कोड व क्रेडिट, डेबिट और NCMC कार्ड के मध्यम से जल्द कैशलैस टिकट सिस्टम की शुरुआत की जाएगी। केशलैस टिकेट सुविधा देने वाला यह देश का पहला राज्य होगा।
रुकी चालक भर्ती को जल्द बहाल करने और… pic.twitter.com/GUSMrJc43Pआज शिमला में हिमाचल पथ परिवहन निगम के निदेशक मण्डल की 155 वी बैठक की अध्यक्षता की।
— Mukesh Agnihotri (@Agnihotriinc) January 18, 2024
UPI, QR कोड व क्रेडिट, डेबिट और NCMC कार्ड के मध्यम से जल्द कैशलैस टिकट सिस्टम की शुरुआत की जाएगी। केशलैस टिकेट सुविधा देने वाला यह देश का पहला राज्य होगा।
रुकी चालक भर्ती को जल्द बहाल करने और… pic.twitter.com/GUSMrJc43P
अयोध्या के चलेंगी बसें: वहीं, राम जन्मभूमि अयोध्या के लिए HRTC बस सेवा शुरू करने जा रहा है. BOD की मीटिंग में प्रथम चरण में 6 बसें चलाने को मंजूरी प्रदान की गई. इसकी जानकारी देते हुए डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि दर्शन सेवा के तहत अयोध्या को बस सेवा शुरू की जाएगी. इसके लिए उत्तर प्रदेश की सरकार से भी बातचीत चल रही है. डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि हिमाचल सरकार ने परमिट की प्रक्रिया शुरू कर दी है. परमिट के लिए आवेदन किया जा चुका है. एचआरटीसी की एक टीम अयोध्या का दौरा कर रही है. यह टीम दिल्ली व अयोध्या में बसें कहां खड़ी होंगी, कौन से जगहों पर भोजन आदि के लिए रुकेगी, इसकी जानकारी जुटा रही है. दिल्ली से भी आगे अयोध्या के लिए करीब साढ़े सात सौ किलोमीटर का सफर है. ये सफर काफी लंबा है. ऐसे में एचआरटीसी प्रबंधन सारी बातों की जानकारी जुटा रहा है.
धार्मिक सर्किट की बसों में गूंजेंगे मंत्र: डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने बताया कि धार्मिक सर्किट की बसों में मंत्रों की गूंज होगी. प्रथम दर्शन सेवा के नाम से शुरू की गई इस सुविधा में 175 रूट्स हैं. आने वाले समय में इन बस सेवाओं की खास ब्रांडिंग की जाएगी. उन्होंने बताया कि इस समय एचआरटीसी की बस सेवा खाटू श्याम मंदिर के लिए चल रही है. ये रूट फायदे में हैं. इसी प्रकार सिरमौर के मां भंगयाणी मंदिर के लिए चलाई गई बस सेवा भी लाभ में हैं. इस समय प्रदेश के विभिन्न स्थानों से हरिद्वार के लिए 45 बसें चलाई जा रही हैं. इसके अलावा वृंदावन से ज्वालाजी व मंडी के लिए बस सेवा है. वैष्णो देवी के लिए आठ बस रूट संचालित किए जा रहे हैं. अमृतसर के लिए प्रदेश के विभिन्न रूट्स पर 21 बस सेवाएं हैं.
ये भी पढ़ें- भगवान रघुनाथ की ओर से श्री राम के लिए भेजी चांदी की चरण पादुका और चंवर की भेंट, अयोध्या रवाना हुए महेश्वर सिंह