शिमलाः फर्जी डिग्री के मामले सामने आने के बाद हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय छात्रों को डिजिटल डिग्री प्रदान कर रहा है. इसके तहत अब डिजिटल डिग्री में आठ फीचर शामिल किए गए हैं, ताकि कोई भी डिग्री को कॉपी न कर सके. इस बार जो डिजिटल डिग्री छात्रों को दी जाएगी, उसमें छात्र की फोटो भी लगी होगी. डिजिटल डिग्री को लेकर प्रदेश विश्वविद्यालय की कार्यकारी परिषद ने भी मंजूरी दी है.
छात्रों को मिलेगी डिजिटल डिग्री
हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में इस बार 2013 -2014 व 2015 के यूजी व पीजी के छात्रों को डिजिटल डिग्री प्रदान की जाएगी. इस डिग्री में बार कोड के साथ छात्र की फोटो भी होगी. हालांकि डिजिटल डिग्री इससे पहले प्रदेश विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में पीएचडी व गोल्ड मेडलिस्ट छात्रों को प्रदान की जा चुकी है. इसके अलावा बीएड के एक बैच को भी डिजिटल डिग्री प्रदान की गई है, लेकिन अब जो डिग्री दी जाएगी इसमें कुछ और फीचर शामिल होंगें.
डिग्री में छात्र का फोटो भी होगा
इस बार दी जाने वाली डिग्री में छात्र का फोटो भी होगा. यह डिग्री पीएचडी व गोल्ड मेडलिस्ट छात्रों के अलावा अन्य छात्रों को भी दी जाएगी. नई तरह की डिग्री में सुरक्षा के लिहाज से कई विशेषता है. यह डिग्री फटेगी नहीं और न ही हल्की आग से इसको नुकसान होगा. लम्बे समय के बाद कई बार डिग्री का रंग फीका हो जाता है, लेकिन नई डिजिटल डिग्री में इस तरह की कोई भी समस्या नहीं होगी.
परीक्षा नियंत्रक ने दी जानकारी
हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय परीक्षा नियंत्रक डॉ. जे.एस. नेगी ने बताया कि इस बार पीएचडी व गोल्ड मेडलिस्ट छात्रों के अलावा अन्य छात्रों को भी डिजिटल डिग्री प्रदान की जाएगी. उन्होंने बताया कि डिजिटल डिग्री में आठ फीचर शामिल किए गए हैं. इसमें अब छात्र की फोटो भी लगी होगी. इसके अलावा बार कोड होगा, जिसे कोई भी फर्जी डिग्री नहीं बना सकेगा. उन्होंने बताया कि डिजिटल डिग्री सत्र 2013-2014 व 2015 के यूजी व पीजी के छात्रों को दी जाएगी.
ये भी पढ़ें- कोरोना से HRTC की हालत खराब, उबरने की हो रही कोशिशः परिवहन मंत्री