शिमला: राष्ट्रीय मूल्यांकन परिषद के साथ ही नेशनल इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग में सुधार के लिए एचपीयू ने अपनी कवायद तेज कर दी है. नैक से बेहतर ग्रेड लेने के साथ ही एचपीयू प्रशासन देशभर के विश्वविद्यालयों में भी अपने स्थान को ऊपर लाने की दिशा में काम कर रहा है.
एचपीयू कुलपति की ओर से नैक ओर एनआईआरएफ की रैंकिंग पर काम करने के लिए पहले ही कमेटियों का गठन कर दिया है. गठित कमेटियां एचपीयू की नैक और एनआईआरएफ की रैंकिंग के लिए तैयारियों में जुट गए हैं.
बता दें कि एचपीयू के पास वर्तमान समय में नैक से ए ग्रेड है. ये ग्रेड एचपीयू को 2016 में हुए नैक विजिट के बाद दिया गया था. इस बार एचपीयू का प्रयास है कि नैक से ए प्लस का ग्रेड प्राप्त किया जा सकें. इसी तरह केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय की ओर से देशभर के विश्वविद्यालयों के साथ ही शिक्षण संस्थानों की रैंकिंग कर रहा है. इसमें एचपीयू का स्थान 171 नंबर पर आया है.
एचपीयू कुलपति प्रो. सिकंदर कुमार ने कहा कि एचपीयू नैक और एनआईआरएफ की रैंकिंग में सुधार के लिए कार्य कर रही है. उन्होंने कहा कि कमेटी प्री विजिट के दौरान विश्वविद्यालय की तैयारियों का जायजा लेगी.
ये भी पढ़े: टाइलें लगाने में धांधली को लेकर जनता में रोष, नगर परिषद ने दिए जांच के आदेश