ETV Bharat / state

HPU ने लिया इक्डोल में एडमिशन डेट बढ़ाने का फैसला, इस तारीक तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं छात्र - शिमला

एचपीयू इक्डोल में एडमिशन डेट बढ़ा दी गई है. अब छात्र 15 फरवरी तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

एचपीयू इक्डोल विभाग (फाइल फोटो).
author img

By

Published : Feb 13, 2019, 8:30 PM IST

शिमला: एचपीयू के अंतरराष्ट्रीय दूरवर्ती एवं मुक्त शिक्षा अध्धयन केंद्र में यूजी और पीजी कोर्सेज में एडमिशन डेट एक बार फिर से आगे बढ़ा दी गई है. ये फैसला खराब मौसम और भारी बर्फबारी की वजह से लिया गया है.

HPU ICDEOL Department
एचपीयू इक्डोल विभाग (फाइल फोटो).

undefined
एडमिशन डेट बढ़ने से जिन छात्रों ने तय तारीक पर प्रवेश नहीं लिया है, उनके पास ऑनलाइन आवेदन करने का आखिरी मौका है. छात्रों की मांग को देखते हुए एचपीयू प्रशासन ने प्रवेश प्रक्रिया की तारीक बढ़ाकर15 फरवरी कर दी है.


छात्र इन कोर्सेज में ले सकते हैं एडमिशन
बता दें कि छात्रों को प्रवेश के लिए ऑनलाइन ही आवेदन करना होगा. यह सुविधा एचपीयू की वेबसाइट पर उपलब्ध करवाई गई है. एचपीयू इक्डोल में छात्र यूजी कोर्सेज में बीए, बीकॉम, बीसीए, बीएड प्रथम वर्ष और पीजी कोर्सेज में एमबीए, एमसीए, एमएससी गणित, एमए संगीत, एमए हिंदी,अंग्रेजी, अर्थशास्त्र, लोक प्रशासन, समाज शास्त्र,इतिहास, राजनीति शास्त्र, एमकॉम, एमए एडुकेशन के प्रथम सत्र में के साथ डिप्लोमा में पीजीडीसीए, पीजीडीएमसी, पीजीएचआरडी, एलडब्ल्यू, डिटीजी और डीवाईएस में प्रवेश ले सकते हैं. आवेदन के लिए पोर्टल 15 फरवरी शाम 5 बजे तक खुला रहेगा.

HPU ICDEOL Department
एचपीयू इक्डोल विभाग (फाइल फोटो).
undefined


एचपीयू इक्डोल के निदेशक प्रो. कुलवंत पठानिया ने बताया कि छात्र इक्डोल में यूजी ओर पीजी कोर्सेज में प्रवेश के लिए एचपीयू की वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. छात्रों को आवेदन से जुड़ी सारी जानकारी भी वेबसाइट पर ही उपलब्ध होगी. एचपीयू की www.icdeolhpu.org. www.hpuniv.ac.in सहित प्रवेश के लिए ऑनलाइन फॉर्म www.admissions.hpushimla.in पर ही प्राप्त होंगे. इन लिंक्स पर जाकर आवेदक आवेदन की प्रक्रिया के साथ तय नियम भी जान सकेंगे.


बता दें कि एचपीयू इक्डोल की मान्यता को यूजीसी की ओर से बहाल कर दिया गया है. मान्यता देरी से बहाल हुई है, लेकिन फिर भी सत्र 2018-19 का बैच एचपीयू इक्डोल ने बैठा रहा है. प्रवेश प्रक्रिया पूरी करने के बाद छात्र-छात्राओं की पीसीपी यानी पर्सनल कॉन्टेक्ट प्रोग्राम के साथ ही समेस्टर और वार्षिक परीक्षाएं हिमाचल प्रदेश में ही विश्वविद्यालय अनुदान आयोग डेब के दिशा निर्देशों के अनुसार ही अयोजित की जाएंगी. प्रदेश से बाहर राज्यों और केंद्र शाषित प्रदेशों में कोई भी पीसीपी केंद्र या परीक्षा केंद्र एचपीयू की ओर से स्थापित नहीं किया जाएगा.

undefined

शिमला: एचपीयू के अंतरराष्ट्रीय दूरवर्ती एवं मुक्त शिक्षा अध्धयन केंद्र में यूजी और पीजी कोर्सेज में एडमिशन डेट एक बार फिर से आगे बढ़ा दी गई है. ये फैसला खराब मौसम और भारी बर्फबारी की वजह से लिया गया है.

HPU ICDEOL Department
एचपीयू इक्डोल विभाग (फाइल फोटो).

undefined
एडमिशन डेट बढ़ने से जिन छात्रों ने तय तारीक पर प्रवेश नहीं लिया है, उनके पास ऑनलाइन आवेदन करने का आखिरी मौका है. छात्रों की मांग को देखते हुए एचपीयू प्रशासन ने प्रवेश प्रक्रिया की तारीक बढ़ाकर15 फरवरी कर दी है.


छात्र इन कोर्सेज में ले सकते हैं एडमिशन
बता दें कि छात्रों को प्रवेश के लिए ऑनलाइन ही आवेदन करना होगा. यह सुविधा एचपीयू की वेबसाइट पर उपलब्ध करवाई गई है. एचपीयू इक्डोल में छात्र यूजी कोर्सेज में बीए, बीकॉम, बीसीए, बीएड प्रथम वर्ष और पीजी कोर्सेज में एमबीए, एमसीए, एमएससी गणित, एमए संगीत, एमए हिंदी,अंग्रेजी, अर्थशास्त्र, लोक प्रशासन, समाज शास्त्र,इतिहास, राजनीति शास्त्र, एमकॉम, एमए एडुकेशन के प्रथम सत्र में के साथ डिप्लोमा में पीजीडीसीए, पीजीडीएमसी, पीजीएचआरडी, एलडब्ल्यू, डिटीजी और डीवाईएस में प्रवेश ले सकते हैं. आवेदन के लिए पोर्टल 15 फरवरी शाम 5 बजे तक खुला रहेगा.

HPU ICDEOL Department
एचपीयू इक्डोल विभाग (फाइल फोटो).
undefined


एचपीयू इक्डोल के निदेशक प्रो. कुलवंत पठानिया ने बताया कि छात्र इक्डोल में यूजी ओर पीजी कोर्सेज में प्रवेश के लिए एचपीयू की वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. छात्रों को आवेदन से जुड़ी सारी जानकारी भी वेबसाइट पर ही उपलब्ध होगी. एचपीयू की www.icdeolhpu.org. www.hpuniv.ac.in सहित प्रवेश के लिए ऑनलाइन फॉर्म www.admissions.hpushimla.in पर ही प्राप्त होंगे. इन लिंक्स पर जाकर आवेदक आवेदन की प्रक्रिया के साथ तय नियम भी जान सकेंगे.


बता दें कि एचपीयू इक्डोल की मान्यता को यूजीसी की ओर से बहाल कर दिया गया है. मान्यता देरी से बहाल हुई है, लेकिन फिर भी सत्र 2018-19 का बैच एचपीयू इक्डोल ने बैठा रहा है. प्रवेश प्रक्रिया पूरी करने के बाद छात्र-छात्राओं की पीसीपी यानी पर्सनल कॉन्टेक्ट प्रोग्राम के साथ ही समेस्टर और वार्षिक परीक्षाएं हिमाचल प्रदेश में ही विश्वविद्यालय अनुदान आयोग डेब के दिशा निर्देशों के अनुसार ही अयोजित की जाएंगी. प्रदेश से बाहर राज्यों और केंद्र शाषित प्रदेशों में कोई भी पीसीपी केंद्र या परीक्षा केंद्र एचपीयू की ओर से स्थापित नहीं किया जाएगा.

undefined
Intro:हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के अंतरराष्ट्रीय दूरवर्ती एवं मुक्त शिक्षा अध्धयन केंद्र में यूजी ओर पीजी के कोर्सेज में प्रवेश की तिथि एक बार फिर से आगे बढ़ा दी है। इस बार यह तिथि प्रदेश में खराब मौसम ओर बर्फ़बारी के चलते बढ़ाई गई है। अब तिथि बढ़ने से जिन छात्रों ने तय तिथि में प्रवेश नहीं लिया है उन छात्रों के पास एक आखरी मौका है कि वह इक्डोल में प्रवेश लेने के लिए अभी भी ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। छात्रों की मांग को देखते हुए एचपीयू प्रशासन ने प्रवेश प्रक्रिया की तिथि को आगे बढ़ा दिया है। प्रवेश की इस तिथि को बढ़ा कर 15 फरवरी कर दिया गया है। जिन छात्रों को रूसा के तहत यूजी ओर पीजी के कोर्सेज में प्रवेश लेना है उनके लिए एचपीयू के अंतराष्ट्रीय दूरवर्ती एवं मुक्त शिक्षा अध्ययन केंद्र में प्रवेश अब बढ़ाई गई तिथि तक मिल सकेगा। छात्रों को प्रवेश के लिए ऑनलाइन ही आवेदन करना होगा। यह सुविधा एचपीयू की वेबसाइट उपलब्ध करवाई गई है। एचपीयू इक्डोल में छात्रों के लिए यूजी कोर्सेज में बीए, बीकॉम,बी.सीए,बीएड प्रथम वर्ष के लिए ओर पीजी कोर्सेज में एमबीए, एमसीए, एमएससी गणित, एमए संगीत, एमए हिंदी,अंग्रेजी, अर्थशास्त्र, लोक प्रशासन, समाज शास्त्र,इतिहास, राजनीति शास्त्र,एमकॉम,एमए एडुकेशन के प्रथम सत्र में के साथ डिप्लोमा में पीजीडीसीए, पीजीडीएमसी ,पीजीएचआरडी,एलडब्ल्यू,डिटीजी ओर डीवाईएस में प्रवेश ले सकते है। आवेदन के लिए पोर्टल 15 फरवरी शाम 5 बजे तक खुला रहेगा।


Body:एचपीयू इक्डोल के निदेशक प्रो.कुलवंत पठानिया ने बताया कि छात्र इक्डोल में यूजी ओर पीजी कोर्सेज में प्रवेश के लिए एचपीयू की वेबसाइट पर जा कर आवेदन कर सकते है। छात्रों को आवेदन से जुड़ी सारी जानकारी भी वेबसाइट ही उपलब्ध होगी। एचपीयू की www.icdeolhpu.org. www.hpuniv.ac.in सहित प्रवेश के लिए ऑनलाइन फॉर्म www.admissions.hpushimla.in पर ही प्राप्त होंगे। इन लिंक्स पर जा कर आवेदक आवेदन की प्रक्रिया के साथ ही तय नियम भी जान सकेंगे।


Conclusion:बता दे कि एचपीयू इक्डोल की मान्यता को यूजीसी की ओर से बहाल कर दिया गया है । मान्यता देरी से बहाल हुई है लेकिन फिर भी इस सत्र 2018-19 का बैच एचपीयू इक्डोल ने बैठा रहा है। प्रवेश की प्रक्रिया पूरी करने के बाद छात्र-छात्राओं की पीसीपी यानी पर्सनल कॉन्टेक्ट प्रोग्राम के साथ ही समेस्टर ओर वार्षिक परीक्षाएं हिमाचल प्रदेश में ही विश्वविद्यालय अनुदान आयोग डेब के दिशानिर्देशों के अनुसार ही अयोजित की जाएंगी। प्रदेश से बाहर राज्यों और केंद्र शाषित प्रदेशों में कोई भी पीसीपी केंद्र या परीक्षा केंद्र एचपीयू की ओर से स्थापित नहीं किया जाएगा।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.