शिमला: एचपीयू के अंतरराष्ट्रीय दूरवर्ती एवं मुक्त शिक्षा अध्धयन केंद्र में यूजी और पीजी कोर्सेज में एडमिशन डेट एक बार फिर से आगे बढ़ा दी गई है. ये फैसला खराब मौसम और भारी बर्फबारी की वजह से लिया गया है.
एडमिशन डेट बढ़ने से जिन छात्रों ने तय तारीक पर प्रवेश नहीं लिया है, उनके पास ऑनलाइन आवेदन करने का आखिरी मौका है. छात्रों की मांग को देखते हुए एचपीयू प्रशासन ने प्रवेश प्रक्रिया की तारीक बढ़ाकर15 फरवरी कर दी है.
छात्र इन कोर्सेज में ले सकते हैं एडमिशन
बता दें कि छात्रों को प्रवेश के लिए ऑनलाइन ही आवेदन करना होगा. यह सुविधा एचपीयू की वेबसाइट पर उपलब्ध करवाई गई है. एचपीयू इक्डोल में छात्र यूजी कोर्सेज में बीए, बीकॉम, बीसीए, बीएड प्रथम वर्ष और पीजी कोर्सेज में एमबीए, एमसीए, एमएससी गणित, एमए संगीत, एमए हिंदी,अंग्रेजी, अर्थशास्त्र, लोक प्रशासन, समाज शास्त्र,इतिहास, राजनीति शास्त्र, एमकॉम, एमए एडुकेशन के प्रथम सत्र में के साथ डिप्लोमा में पीजीडीसीए, पीजीडीएमसी, पीजीएचआरडी, एलडब्ल्यू, डिटीजी और डीवाईएस में प्रवेश ले सकते हैं. आवेदन के लिए पोर्टल 15 फरवरी शाम 5 बजे तक खुला रहेगा.
एचपीयू इक्डोल के निदेशक प्रो. कुलवंत पठानिया ने बताया कि छात्र इक्डोल में यूजी ओर पीजी कोर्सेज में प्रवेश के लिए एचपीयू की वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. छात्रों को आवेदन से जुड़ी सारी जानकारी भी वेबसाइट पर ही उपलब्ध होगी. एचपीयू की www.icdeolhpu.org. www.hpuniv.ac.in सहित प्रवेश के लिए ऑनलाइन फॉर्म www.admissions.hpushimla.in पर ही प्राप्त होंगे. इन लिंक्स पर जाकर आवेदक आवेदन की प्रक्रिया के साथ तय नियम भी जान सकेंगे.
बता दें कि एचपीयू इक्डोल की मान्यता को यूजीसी की ओर से बहाल कर दिया गया है. मान्यता देरी से बहाल हुई है, लेकिन फिर भी सत्र 2018-19 का बैच एचपीयू इक्डोल ने बैठा रहा है. प्रवेश प्रक्रिया पूरी करने के बाद छात्र-छात्राओं की पीसीपी यानी पर्सनल कॉन्टेक्ट प्रोग्राम के साथ ही समेस्टर और वार्षिक परीक्षाएं हिमाचल प्रदेश में ही विश्वविद्यालय अनुदान आयोग डेब के दिशा निर्देशों के अनुसार ही अयोजित की जाएंगी. प्रदेश से बाहर राज्यों और केंद्र शाषित प्रदेशों में कोई भी पीसीपी केंद्र या परीक्षा केंद्र एचपीयू की ओर से स्थापित नहीं किया जाएगा.