ETV Bharat / state

HPU ने घोषित किया UG के अंतिम सेमेस्टर का परिणाम, छात्रों को बड़ी राहत - एचपीयू रिजल्ट न्यूज

हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय की ओर से यूजी के अंतिम छठे सेमेस्टर के परीक्षा परिणाम को घोषित कर दिया गया है. विश्वविद्यालय 15 अक्टूबर तक इस परीक्षा परिणाम को घोषित करने की तैयारी में था और एचपीयू ने यह परिणाम आज देर शाम घोषित कर दिया है. इस परीक्षा परिणाम को घोषित कर एचपीयू में हजारों छात्रों को बड़ी राहत प्रदान की है.

HPU announces final Semester result of UG
HPU ने घोषित किया यूजी के अंतिम समेस्टर का परिणाम
author img

By

Published : Oct 15, 2020, 9:03 PM IST

Updated : Oct 15, 2020, 9:16 PM IST

शिमला: हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय की ओर से यूजी के अंतिम छठे सेमेस्टर के परीक्षा परिणाम को घोषित कर दिया गया है. एचपीयू ने तय तिथि पर इस परीक्षा परिणाम को घोषित किया है. विश्वविद्यालय 15 अक्टूबर तक इस परीक्षा परिणाम को घोषित करने की तैयारी में था और एचपीयू ने यह परिणाम आज देर शाम घोषित कर दिया है. इस परीक्षा परिणाम को घोषित कर एचपीयू में हजारों छात्रों को बड़ी राहत प्रदान की है.

एचपीयू की ओर से बीए, बीएससी, बीकॉम के छठे समेस्टर और बीए और बीएससी ऑनर्स छठे समेस्टर का परिणाम घोषित किया गया है. एचपीयू ने 37 हजार के करीब छात्रों का परिणाम घोषित किया है, जबकि अभी बीबीए, बीसीए और शास्त्री के अतिंम समेस्टर के छात्रों का परिणाम घोषित होना बाकी है. जिन छात्रों का परिणाम एचपीयू की ओर से घोषित किया गया है वह एचपीयू की वेबसाइट पर जाकर अपना परीक्षा परिणाम अभी लॉगइन आईडी के माध्यम से प्राप्त कर सकते हैं.

अब जो परीक्षा परिणाम एचपीयू की ओर से घोषित किया गया है तो छात्रों को पीजी प्रवेश के लिए आगामी प्रक्रिया को पूरा करना होगा. छात्रों को यूजी में हासिल किए गए अंकों की जानकारी ऑनलाइन एचपीयू की साइट पर देनी होगी. छात्र 20 अक्टूबर तक अपनी यूजी कक्षा के अंको की ऑनलाइन एंट्री की प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं.

एचपीयू की ओर से जो परीक्षा परिणाम घोषित किया गया है. उसमें बीए में कुल 18680 छात्र परीक्षा में बैठे थे जिसमें से 5245 छात्र और 13438 छात्राएं थी. इसमें से 10740 छात्रों ने इस परीक्षा को पास किया हैं, जबकि 7940 छात्र फेल हुए हैं.

वहीं, बीकॉम में 6718 छात्र परीक्षा में बैठे थे जिसमें से 2855 छात्र और 3863 छात्राएं शामिल थी. इन छात्रों में से 4703 छात्रों ने परीक्षा उतीर्ण की हैं और 2015 छात्र फेल हुए हैं. वहीं, बीएसई में 10512 छात्र परीक्षा में बैठे थे जिसमें से 4068 छात्र और 6444 छात्राओं ने यह परीक्षा दी और इसमें से 5251 छात्र इस परीक्षा में पास हुए, जबकि 5261 छात्र फेल हुए हैं.

शिमला: हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय की ओर से यूजी के अंतिम छठे सेमेस्टर के परीक्षा परिणाम को घोषित कर दिया गया है. एचपीयू ने तय तिथि पर इस परीक्षा परिणाम को घोषित किया है. विश्वविद्यालय 15 अक्टूबर तक इस परीक्षा परिणाम को घोषित करने की तैयारी में था और एचपीयू ने यह परिणाम आज देर शाम घोषित कर दिया है. इस परीक्षा परिणाम को घोषित कर एचपीयू में हजारों छात्रों को बड़ी राहत प्रदान की है.

एचपीयू की ओर से बीए, बीएससी, बीकॉम के छठे समेस्टर और बीए और बीएससी ऑनर्स छठे समेस्टर का परिणाम घोषित किया गया है. एचपीयू ने 37 हजार के करीब छात्रों का परिणाम घोषित किया है, जबकि अभी बीबीए, बीसीए और शास्त्री के अतिंम समेस्टर के छात्रों का परिणाम घोषित होना बाकी है. जिन छात्रों का परिणाम एचपीयू की ओर से घोषित किया गया है वह एचपीयू की वेबसाइट पर जाकर अपना परीक्षा परिणाम अभी लॉगइन आईडी के माध्यम से प्राप्त कर सकते हैं.

अब जो परीक्षा परिणाम एचपीयू की ओर से घोषित किया गया है तो छात्रों को पीजी प्रवेश के लिए आगामी प्रक्रिया को पूरा करना होगा. छात्रों को यूजी में हासिल किए गए अंकों की जानकारी ऑनलाइन एचपीयू की साइट पर देनी होगी. छात्र 20 अक्टूबर तक अपनी यूजी कक्षा के अंको की ऑनलाइन एंट्री की प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं.

एचपीयू की ओर से जो परीक्षा परिणाम घोषित किया गया है. उसमें बीए में कुल 18680 छात्र परीक्षा में बैठे थे जिसमें से 5245 छात्र और 13438 छात्राएं थी. इसमें से 10740 छात्रों ने इस परीक्षा को पास किया हैं, जबकि 7940 छात्र फेल हुए हैं.

वहीं, बीकॉम में 6718 छात्र परीक्षा में बैठे थे जिसमें से 2855 छात्र और 3863 छात्राएं शामिल थी. इन छात्रों में से 4703 छात्रों ने परीक्षा उतीर्ण की हैं और 2015 छात्र फेल हुए हैं. वहीं, बीएसई में 10512 छात्र परीक्षा में बैठे थे जिसमें से 4068 छात्र और 6444 छात्राओं ने यह परीक्षा दी और इसमें से 5251 छात्र इस परीक्षा में पास हुए, जबकि 5261 छात्र फेल हुए हैं.

Last Updated : Oct 15, 2020, 9:16 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.