शिमला: लोकसभा चुनाव से पहले हिमाचल सरकार ने कई फेरबदल किया है. प्रदेश सरकार ने 7 आईएफएस अफसर्स के ट्रांसफर और पोस्टिंग के आदेश जारी किए हैं.
1986 बैच की एपीसीसीएफ अर्चना शर्मा को एपीसीसीएफ फाइनेंस में भेजा गया है, जबकि 1987 बैच के राकेश सूद को एपीसीसीएफ फाइनेंस से एपीसीसीएफ एडमिन में ट्रांसफर किया गया है. वहीं, 1987 बैच के ही केएस ठाकुर को ईडी वन विकास निगम से एपीसीसीएफ (कैंपा) बनाया गया है.
1988 बैच के अजय श्रीवास्तव को केंद्र में प्रतिनियुक्ति से वापस आने पर एपीसीसीएफ वाइल्डलाइफ के पद पर पोस्टिंग की जाएगी. वहीं,1989 बैच के राजेश जे इक्का को सीसीएफ पीएंड एल से सीसीएफ एफसीए में भेजा गया है, जबकि इसी बैच के एचके गुप्ता को सीसीएफ एमएंडई से ईडी वन विकास निगम भेजा गया है. 1994 बैच के नागेश कुमार को सीसीएफ वाइल्डलाइफ से सीसीएफ एमएंडई में ट्रांसफर किया गया है.