शिमला: केंद्र सरकार ने आज अपना बजट पेश किया. इस बजट में हिमाचल के लिए कुछ प्रावधान नहीं किया गया है. वहीं, बजट को लेकर कांग्रेस ने बीजेपी सरकार पर निशाना साधा है. साथ ही इस बजट को निराशाजनक करार दिया है.
कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप राठौर ने कहा कि बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और वित्त राज्य मंत्री हिमाचल से हैं. इसके चलते हिमाचल के लोगों को उम्मीद थी कि पहाड़ी राज्यों के लिए अलग से कुछ प्रावधान किया जाता. उन्होंने कहा कि प्रदेश में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए वायु सेवा और रेल विस्तार के लिए बजट मिलने की उम्मीद थी, लेकिन बजट ने हिमाचल की उम्मीदों पर पूरी तरह से पानी फेर दिया है.
कुलदीप राठौर ने कहा कि प्रदेश की आर्थिक स्तिथि बिगड़ गई है. सरकार हर महीने कर्ज ले रही है. ऐसे में बजट में कुछ नहीं मिलने से प्रदेश की आर्थिक स्तिथि और बिगड़ सकती है. केंद्र ने अपने बजट में किसानों और युवाओं को भी निराश किया है.
कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप राठौर ने कहा कि केंद्र ने मंहगाई कम करने के लिए कुछ नहीं किया. साथ ही न ही रोजगार देने का प्रावधान किया है. सरकार सरकारी उपक्रमों को निजी हाथों में सौंप कर पैसा जुटाने में लगी है. राठौर ने कहा कि वित्त मंत्री ने लंबा चौड़ा भाषण दिया, लेकिन समाज का कोई भी वर्ग इससे खुश नहीं है.
ये भी पढ़ें: शोंगटोंग कड़छम प्रोजेक्ट पर फंसा पेच हटा, सरकार और सेना के बीच बनी सहमति