ETV Bharat / state

हिमाचल में 8 जून से होटल खोलने के पक्ष में नहीं है होटलियर्स, कहा: अभी सही समय नहीं - समर सीजन का पीक

केंद्र सरकार की ओर से जारी की गए आठ जून से होटलों और रेस्टोरेंट खोलने के आदेशों को लेकर हिमाचल के होटलियर्स यूनियन और मालिकों ने असहमति जताई है. होटलियर्स यूनियन का कहना है कि अभी होटलों को खोलने के लिए समय सही नहीं है.

hoteliers association not favor of opening hotel in himachal pradesh from 8 June 2020
रिज मैदान शिमला
author img

By

Published : Jun 6, 2020, 5:28 PM IST

शिमला: केंद्र सरकार की ओर से 8 जून से होटलों ओर रेस्टोरेंट के साथ ही मंदिरों को खोलने की गाइडलाइंस अनलॉक के पहले चरण में जारी कर दिए गए हैं. अब इन्हीं आदेशों के तहत प्रदेश में भी होटल, रेस्टोरेंट ओर मंदिरों को खोलने की तैयारी है, लेकिन प्रदेश के होटलियर्ज इस पक्ष में नहीं है की आठ जून से होटलों को खोला जाए.

होटलियर्ज यूनियन और होटल मालिकों की ओर से सरकार को भी यही सुझाव दिए गए हैं की अभी होटलों को खोलने के लिए समय सही नहीं है. प्रदेश में अभी पर्यटकों के आने पर प्रतिबंध रहेगा. ऐसे में होटलों को खोलने का कोई लाभ होटलियर्ज को नहीं मिलेगा. होटलों को खोलने पर बेकार में होटल मालिकों को कर्मचारियों की सैलरी का खर्चा उठाना पड़ेगा.

जब आमदनी ही नहीं होगी तो किस तरह से वह कर्मचारियों की सैलरी का खर्चा उठाएंगे. वहीं पानी, बिजली और गारबेज के भारी भरकम बिल भी उन्हें देने पड़ेंगे. अब जब होटलियर्स भी 8 जून से होटल खोलने के पक्ष में नहीं है तो ऐसे में प्रदेश सरकार भी इस बारे में विचार कर रही है. अभी किसी तरह के आदेश सरकार की ओर से 8 जून से प्रदेश में होटल को खोलने को लेकर नहीं दिए गए हैं.

संजय सूद, अध्यक्ष शिमला होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन

इस बाबत अभी केंद्रीय स्वास्थ्य और पर्यटन मंत्रालय की गाइडलाइन को स्टडी किया जा रहा है. इसके बाद ही स्थिति प्रदेश सरकार की ओर से स्पष्ट की जाएगी, लेकिन अगर सरकार होटल खोलती भी है तो भी होटलियर्स नुकसान उठा कर अपने होटल नहीं खोलेंगे. यह फैसला हिमाचल के सभी होटलियर्स ने एक साथ मिलकर ही लिया है और उसके बाद ही सुझाव सरकार को दिए गए हैं.

शिमला होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय सूद ने कहा कि शिमला, धर्मशाला और मनाली के होटलियर्स और सभी एसोसिएशन ने यह तय किया है कि जब तक हिमाचल में टूरिस्ट का इन फ्लो शुरु नहीं होता है और सरकार जब तक हिमाचल में पर्यटकों को आने की अनुमति नहीं देती है तब तक होटल नहीं खोले जाएंगे.

उन्होंने कहा कि समर सीजन का पीक अप्रैल से लेकर मई तक ही होता है और वह समय अब निकल चुका है. ऐसे में अगर अब होटल खुलते हैं तो प्रॉफिट न होकर नुकसान होटलियर्स को उठाना पड़ेगा. यही वजह है की उन्होंने सरकार को भी अपनी एसोसिएशन की तरफ से यही सुझाव दिया है कि अभी होटलों को खोलने को लेकर फैसला ना लें.

पर्यटकों के आने से बढ़ सकता है खतरा

संजय सूद ने कहा कि कोरोना ज्यादा प्रभाव जून और जुलाई माह में देखने को मिलेगा. ऐसे में सरकार को भी चाहिए कि वह अभी इस समय बाहर से पर्यटकों को यहां हिमाचल में आने की अनुमति लंबे समय तक ना दें. अगर पर्यटक यहां आते हैं और होटलों में रुकते हैं तो इससे होटल के स्टाफ के साथ ही अन्य लोगों को भी संक्रमण का खतरा होगा. अभी यही बेहतर है कि होटल बंद रखें जाए और उन्हें खोलने में जल्दबाजी सरकार ना दिखाएं.

पढ़ें: कोरोना वॉरियर्स! रोटी और छत से वंचित हो रहे HRTC के ड्राइवर-कंडक्टर

शिमला: केंद्र सरकार की ओर से 8 जून से होटलों ओर रेस्टोरेंट के साथ ही मंदिरों को खोलने की गाइडलाइंस अनलॉक के पहले चरण में जारी कर दिए गए हैं. अब इन्हीं आदेशों के तहत प्रदेश में भी होटल, रेस्टोरेंट ओर मंदिरों को खोलने की तैयारी है, लेकिन प्रदेश के होटलियर्ज इस पक्ष में नहीं है की आठ जून से होटलों को खोला जाए.

होटलियर्ज यूनियन और होटल मालिकों की ओर से सरकार को भी यही सुझाव दिए गए हैं की अभी होटलों को खोलने के लिए समय सही नहीं है. प्रदेश में अभी पर्यटकों के आने पर प्रतिबंध रहेगा. ऐसे में होटलों को खोलने का कोई लाभ होटलियर्ज को नहीं मिलेगा. होटलों को खोलने पर बेकार में होटल मालिकों को कर्मचारियों की सैलरी का खर्चा उठाना पड़ेगा.

जब आमदनी ही नहीं होगी तो किस तरह से वह कर्मचारियों की सैलरी का खर्चा उठाएंगे. वहीं पानी, बिजली और गारबेज के भारी भरकम बिल भी उन्हें देने पड़ेंगे. अब जब होटलियर्स भी 8 जून से होटल खोलने के पक्ष में नहीं है तो ऐसे में प्रदेश सरकार भी इस बारे में विचार कर रही है. अभी किसी तरह के आदेश सरकार की ओर से 8 जून से प्रदेश में होटल को खोलने को लेकर नहीं दिए गए हैं.

संजय सूद, अध्यक्ष शिमला होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन

इस बाबत अभी केंद्रीय स्वास्थ्य और पर्यटन मंत्रालय की गाइडलाइन को स्टडी किया जा रहा है. इसके बाद ही स्थिति प्रदेश सरकार की ओर से स्पष्ट की जाएगी, लेकिन अगर सरकार होटल खोलती भी है तो भी होटलियर्स नुकसान उठा कर अपने होटल नहीं खोलेंगे. यह फैसला हिमाचल के सभी होटलियर्स ने एक साथ मिलकर ही लिया है और उसके बाद ही सुझाव सरकार को दिए गए हैं.

शिमला होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय सूद ने कहा कि शिमला, धर्मशाला और मनाली के होटलियर्स और सभी एसोसिएशन ने यह तय किया है कि जब तक हिमाचल में टूरिस्ट का इन फ्लो शुरु नहीं होता है और सरकार जब तक हिमाचल में पर्यटकों को आने की अनुमति नहीं देती है तब तक होटल नहीं खोले जाएंगे.

उन्होंने कहा कि समर सीजन का पीक अप्रैल से लेकर मई तक ही होता है और वह समय अब निकल चुका है. ऐसे में अगर अब होटल खुलते हैं तो प्रॉफिट न होकर नुकसान होटलियर्स को उठाना पड़ेगा. यही वजह है की उन्होंने सरकार को भी अपनी एसोसिएशन की तरफ से यही सुझाव दिया है कि अभी होटलों को खोलने को लेकर फैसला ना लें.

पर्यटकों के आने से बढ़ सकता है खतरा

संजय सूद ने कहा कि कोरोना ज्यादा प्रभाव जून और जुलाई माह में देखने को मिलेगा. ऐसे में सरकार को भी चाहिए कि वह अभी इस समय बाहर से पर्यटकों को यहां हिमाचल में आने की अनुमति लंबे समय तक ना दें. अगर पर्यटक यहां आते हैं और होटलों में रुकते हैं तो इससे होटल के स्टाफ के साथ ही अन्य लोगों को भी संक्रमण का खतरा होगा. अभी यही बेहतर है कि होटल बंद रखें जाए और उन्हें खोलने में जल्दबाजी सरकार ना दिखाएं.

पढ़ें: कोरोना वॉरियर्स! रोटी और छत से वंचित हो रहे HRTC के ड्राइवर-कंडक्टर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.