ETV Bharat / state

नीलाम होगा छात्रवृत्ति घोटाले में मुख्य आरोपी का होम स्टे, ED से की गई सिफारिश

author img

By

Published : Jan 10, 2021, 4:09 PM IST

हिमाचल प्रदेश में हुए छात्रवृत्ति घोटाले के मुख्य आरोपी का होम स्टे नीलाम होगा. सीबीआई को जांच में पता चला है कि राज्टा ने एक करोड़ रुपये से दस कमरों का यह आलीशान होम स्टे तैयार किया है. शिक्षा विभाग के अधीक्षक रहे अरविंद राज्टा घोटाले के मुख्य आरोपी हैं.

home-stay-auction-of-main-accused-in-scholarship-scam-in-himachal
नीलाम होगा छात्रवृति घोटाले में मुख्य आरोपी का होम स्टे

शिमलाः हिमाचल प्रदेश में हुए छात्रवृत्ति घोटाले के मुख्य आरोपी का होम स्टे नीलाम होगा. शिक्षा विभाग के अधीक्षक रहे अरविंद राज्टा घोटाले के मुख्य आरोपी हैं. सीबीआई को जांच में पता चला है कि राज्टा ने एक करोड़ रुपये से दस कमरों का यह आलीशान होम स्टे तैयार किया है.

इस होम स्टे को तैयार करने में घोटाले की राशि खर्च किए गए होने की आशंका है. सीबाआई ने प्रवर्तन निदेशालय को होम स्टे के दस्तावेज सौंपकर नीलामी की सिफारिश की है.

1 करोड़ की लागत से बना है होम स्टे

होम स्टे आरोपी के भाई और ससुर के नाम पर है लेकिन, जांच में पता चला है कि पूरा खर्च मुख्य आरोपी राज्टा ने किया है. जांच में यह भी सामने आया है कि होम स्टे के लिए 30 लाख की जमीन खरीदी गई है और निर्माण पर करीब 70 लाख रुपये खर्च किए गए हैं.

सीबीआई ने मारा था छापा

यह होम स्टे राजधानी शिमला के भट्ठाकुफर में है. सीबीआई ने प्रारंभिक जांच के दौरान राज्टा के होम स्टे समेत घर और पैतृक निवास में छापा मारा था. इस दौरान कई दस्तावेज कब्जे में ले लिए गए थे.

ईडी से संपत्ति नीलाम करने की सिफारिश

अब ईडी को इस संपत्ति को सीज करने और नीलाम करने की सिफारिश की गई है. ईडी इस मामले में संपत्ति के दस्तावेजों में बनाए गए मालिकों को भी अब पूछताछ के लिए तलब करेगा.

ये भी पढ़ेंः ABVP ने किया हाईकोर्ट के फैसले का स्वागत, विश्वविद्यालय प्रशासन पर लगाए गंभीर आरोप

शिमलाः हिमाचल प्रदेश में हुए छात्रवृत्ति घोटाले के मुख्य आरोपी का होम स्टे नीलाम होगा. शिक्षा विभाग के अधीक्षक रहे अरविंद राज्टा घोटाले के मुख्य आरोपी हैं. सीबीआई को जांच में पता चला है कि राज्टा ने एक करोड़ रुपये से दस कमरों का यह आलीशान होम स्टे तैयार किया है.

इस होम स्टे को तैयार करने में घोटाले की राशि खर्च किए गए होने की आशंका है. सीबाआई ने प्रवर्तन निदेशालय को होम स्टे के दस्तावेज सौंपकर नीलामी की सिफारिश की है.

1 करोड़ की लागत से बना है होम स्टे

होम स्टे आरोपी के भाई और ससुर के नाम पर है लेकिन, जांच में पता चला है कि पूरा खर्च मुख्य आरोपी राज्टा ने किया है. जांच में यह भी सामने आया है कि होम स्टे के लिए 30 लाख की जमीन खरीदी गई है और निर्माण पर करीब 70 लाख रुपये खर्च किए गए हैं.

सीबीआई ने मारा था छापा

यह होम स्टे राजधानी शिमला के भट्ठाकुफर में है. सीबीआई ने प्रारंभिक जांच के दौरान राज्टा के होम स्टे समेत घर और पैतृक निवास में छापा मारा था. इस दौरान कई दस्तावेज कब्जे में ले लिए गए थे.

ईडी से संपत्ति नीलाम करने की सिफारिश

अब ईडी को इस संपत्ति को सीज करने और नीलाम करने की सिफारिश की गई है. ईडी इस मामले में संपत्ति के दस्तावेजों में बनाए गए मालिकों को भी अब पूछताछ के लिए तलब करेगा.

ये भी पढ़ेंः ABVP ने किया हाईकोर्ट के फैसले का स्वागत, विश्वविद्यालय प्रशासन पर लगाए गंभीर आरोप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.