ETV Bharat / state

किन्नौर में होमगार्ड स्थापना दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन, SP ने डाली नाटी

जिला के रिकांगपिओ के शारबो में होमगार्ड स्थापना दिवस का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम के दौरान एसपी किन्नौर ने बतौर मुख्यतिथि शिरकत कर किन्नौरी नाटी का खूब आनंद लिया.

home guard foundation day celebrated in kinnaur
SP ने लिया किन्नौरी नाटी का आनंद
author img

By

Published : Dec 6, 2019, 9:41 PM IST

किन्नौरः जनजातीय जिला किन्नौर में शुक्रवार को होमगार्ड के प्रथम वाहिनी द्वारा रिकांगपिओ के शारबो में होमगार्ड के स्थापना दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया. इस कार्यक्रम में एसपी किन्नौर ने बतौर मुख्यतिथि शिरकत की. इस दौरान कार्यक्रम में जवानों द्वारा अलग अलग तरह के कार्यक्रमों के साथ परेड, पीटी, आपदा प्रबंधन के बारे में लोगों को प्रदर्शन कर दिखाया.

बता दें कि कार्यक्रम में इन सब प्रदर्शनियों के बाद होमगार्ड के महिलाओं ने किन्नौरी पारंपरिक नृत्य का आयोजन किया. इस नृत्य को कायनग कहा जाता है. इस दौरान एसपी किन्नौर अपने कदम नहीं रोक पाए और सभी अधिकारियों समेत मैदान में उतरकर सभी जवानों व महिलाओं के साथ मिलकर किन्नौरी नृत्य किया का आनंद लिया.

वीडियो रिपोर्ट.

इससे पूर्व भी एसपी किन्नौर कई अन्य कार्यक्रमों में किन्नौरी नृत्य पर झूमते दिखाई दिए हैं. उनका कहना है कि उन्हें किन्नौर की संस्कृति और यहा की परंपरा बहुत पसंद है. उन्हें यहां की नाटी सबसे अधिक पसंद है इसलिए वे अपने आप को नाचने से नहीं रोक पाते है.

किन्नौरः जनजातीय जिला किन्नौर में शुक्रवार को होमगार्ड के प्रथम वाहिनी द्वारा रिकांगपिओ के शारबो में होमगार्ड के स्थापना दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया. इस कार्यक्रम में एसपी किन्नौर ने बतौर मुख्यतिथि शिरकत की. इस दौरान कार्यक्रम में जवानों द्वारा अलग अलग तरह के कार्यक्रमों के साथ परेड, पीटी, आपदा प्रबंधन के बारे में लोगों को प्रदर्शन कर दिखाया.

बता दें कि कार्यक्रम में इन सब प्रदर्शनियों के बाद होमगार्ड के महिलाओं ने किन्नौरी पारंपरिक नृत्य का आयोजन किया. इस नृत्य को कायनग कहा जाता है. इस दौरान एसपी किन्नौर अपने कदम नहीं रोक पाए और सभी अधिकारियों समेत मैदान में उतरकर सभी जवानों व महिलाओं के साथ मिलकर किन्नौरी नृत्य किया का आनंद लिया.

वीडियो रिपोर्ट.

इससे पूर्व भी एसपी किन्नौर कई अन्य कार्यक्रमों में किन्नौरी नृत्य पर झूमते दिखाई दिए हैं. उनका कहना है कि उन्हें किन्नौर की संस्कृति और यहा की परंपरा बहुत पसंद है. उन्हें यहां की नाटी सबसे अधिक पसंद है इसलिए वे अपने आप को नाचने से नहीं रोक पाते है.

Intro:किन्नौर न्यूज़ ।


एसपी किंन्नौर ने डाली किन्नौर होमगार्ड के कार्यक्रम में किन्नौरी नाटी, कार्यक्रम के दौरान एसपी नही थाम पाए अपने कदमो को,जवानों के बीच जाकर किन्नौरी पारम्परिक नृत्य का लिया आनन्द।





जनजातीय जिला किंन्नौर में आज होमगार्ड के प्रथम वाहिनी द्वारा रिकांगपिओ के शारबो में होमगार्ड के स्थापना दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया।






Body:इस दौरान बतौर मुख्यातिथि एसपी किन्नौर एसआर राणा रहे,इस कार्यक्रम में जवानों द्वारा अलग अलग तरह के कार्यक्रमो के साथ परेड,पीटी,आपदा प्रबंधन के बारे में लोगो को प्रदर्शन कर दिखाया।

बता दे कि कार्यक्रम में इन सब प्रदर्शनियों के बाद होमगार्ड के महिलाओ ने किन्नौरी पारम्परिक नृत्य का आयोजन किया जिसे कायनग कहा जाता है इस दौरान एसपी किंन्नौर अपने कदमो को थाम नही पाए और सभी अधिकारियों समेत मैदान में उतरकर सभी जवानों व महिलाओ के साथ मिलकर किन्नौरी नृत्य किया और खूब मनोरंजन करने के बाद किन्नौरी नृत्य की तारीफ भी की।




Conclusion:इससे पूर्व भी एसपी किंन्नौर कई अन्य कार्यक्रमो में किन्नौरी नृत्य पर झूमते दिखे है उनका कहना है कि उन्हें किंन्नौर की संस्कृति व यहां की परंपरा बहुत पसंद है और उन्हें यहां की नाटी सबसे अधिक पसंद है इसलिए वे अपने आप को नाचने से नही रोक पाते है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.