शिमलाः राजधानी के रिज पर स्थित जीपीओ पोस्ट ऑफिस में लोगों के लिए गंगोत्री से आए गंगाजल की बिक्री की जा रही है. पोस्ट ऑफिस में गंगाजल की बिक्री भी खूब हो रही है. भारी संख्या में लोग गंगाजल खरीदने के लिए पोस्ट ऑफिस पहुंच रहे हैं.
गंगाजल खरीदने पोस्ट ऑफिस पहुंचे लोग स्टॉक खत्म होने के बाद खाली हाथ भी लौट चुके हैं. अब पोस्ट ऑफिस ने लोगों की डिमांड को देखते हुए एडवांस गंगाजल का स्टॉक मंगवा रखा है. बता दें कि प्रदेश में 18 हेड पोस्ट ऑफिस में गंगोत्री से लया गया गंगा जल बंद बोतल लोगों को उपलब्ध करवाने के लिए रखा गया है. प्रदेश के 18 मुख्य डाक घरों में 6 हजार बोतल गंगाजल की बोतलें स्टॉक में दी गई हैं. जनवरी माह से लेकर अब तक 3 हजार 909 बोतल गंगा जल डाक विभाग बेच चुका है.
शिमला जीपीओ के प्रवर डाक पाल हरदेव शर्मा ने कहा कि 18 मुख्य डाक घरों से के साथ ही सब पोस्ट ऑफिस तक भी इस गंगाजल को पहुंचाया जा रहा है. गांगोत्री से यह गंगा जल आता है जिसकी हिमाचल में बहुत डिमांड है. बता दें की 250 एमएल की गंगाजल की बोतल डाकघरों में मिल रही है जिसकी कीमत मात्र 30 रुपए रखी गई है. इस गंगाजल को पूरी पवित्रता के साथ ही डाक विभाग लोगों के घरों तक पहुंचा रहा है.
हिन्दू धर्म में गंगाजल को प्रवित्र जल माना जाता है. लगभग हर घर में इसका इस्तेमाल किया जाता है. डाक विभाग की इस पहल के बाद लोगों को घरों से मीलों दूर नहीं जाना पड़ेगा.