ETV Bharat / state

नवरात्रि को लेकर हिमुडा का बड़ा फैसला, 60 करोड़ की 166 व्यावसायिक इकाइयों की होगी नीलामी

हिमुडा के निदेशक मंडल की 48वीं बैठक में फैसला लिया गया कि आगामी नवरात्रि के दौरान परवाणु और बद्दी में 60 करोड़ रुपये की 166 व्यावसायिक इकाइयों की हिमुडा नीलामी करेगा. बैठक में हिमुडा के कर्मचारियों के महंगाई भत्ते को 144 प्रतिशत से बढ़ाकर 148 प्रतिशत करने की स्वीकृति भी प्रदान की गई.

author img

By

Published : Sep 18, 2019, 7:51 AM IST

नवरात्रों में नीलाम होगी 60 करोड़ की 166 व्यवसायिक ईकाइयां

शिमला: शहरी विकास, आवास, नगर एवं ग्राम नियोजन मंत्री और हिमुडा की अध्यक्ष सरवीन चौधरी की अध्यक्षता में हिमुडा के निदेशक मंडल की 48वीं बैठक का आयोजन शिमला में किया गया. उन्होंने कहा कि हिमुडा आगामी नवरात्रि के दौरान परवाणु और बद्दी में 60 करोड़ रुपये की 166 व्यावसायिक इकाइयों की नीलामी करेगा.

सरवीन चौधरी ने ऊना और मंडी जिलों में हिमुडा के फ्लैट और प्लॉट के निर्माण कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए. उन्होंने राज्य में आधुनिक और योजनाबद्ध तरीके से शहरी बस्तियों के विकास के लिए कदम उठाने के साथ-साथ नए निर्माण कार्यों में गुणवत्ता और कॉलोनी के रख-रखाव पर विशेष बल दिया.

सरवीन चौधरी ने कहा कि बोर्ड ने सिरमौर, ऊना, सोलन और देहरा में निजी क्षेत्र में प्रतिस्पर्धात्मक आधार पर निजी क्षेत्र की भागीदारी के माध्यम से आवासीय परियोजनाओं को विकसित करने की मंजूरी दी है.
बोर्ड ने हिमुडा की कॉलोनियों के बेहतर रख-रखाव की नीति को भी मंजूरी दी. बोर्ड ने धर्मशाला, शिमला के जाठिया देवी, सिरमौर, ऊना, सोलन और मंडी में बनाई जाने वाली कॉलोनियों के निर्माण पर बल दिया. बैठक में हिमुडा के कर्मचारियों के मंहगाई भत्ते को 144 प्रतिशत से बढ़ाकर 148 प्रतिशत करने की स्वीकृति भी प्रदान की गई.

शिमला: शहरी विकास, आवास, नगर एवं ग्राम नियोजन मंत्री और हिमुडा की अध्यक्ष सरवीन चौधरी की अध्यक्षता में हिमुडा के निदेशक मंडल की 48वीं बैठक का आयोजन शिमला में किया गया. उन्होंने कहा कि हिमुडा आगामी नवरात्रि के दौरान परवाणु और बद्दी में 60 करोड़ रुपये की 166 व्यावसायिक इकाइयों की नीलामी करेगा.

सरवीन चौधरी ने ऊना और मंडी जिलों में हिमुडा के फ्लैट और प्लॉट के निर्माण कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए. उन्होंने राज्य में आधुनिक और योजनाबद्ध तरीके से शहरी बस्तियों के विकास के लिए कदम उठाने के साथ-साथ नए निर्माण कार्यों में गुणवत्ता और कॉलोनी के रख-रखाव पर विशेष बल दिया.

सरवीन चौधरी ने कहा कि बोर्ड ने सिरमौर, ऊना, सोलन और देहरा में निजी क्षेत्र में प्रतिस्पर्धात्मक आधार पर निजी क्षेत्र की भागीदारी के माध्यम से आवासीय परियोजनाओं को विकसित करने की मंजूरी दी है.
बोर्ड ने हिमुडा की कॉलोनियों के बेहतर रख-रखाव की नीति को भी मंजूरी दी. बोर्ड ने धर्मशाला, शिमला के जाठिया देवी, सिरमौर, ऊना, सोलन और मंडी में बनाई जाने वाली कॉलोनियों के निर्माण पर बल दिया. बैठक में हिमुडा के कर्मचारियों के मंहगाई भत्ते को 144 प्रतिशत से बढ़ाकर 148 प्रतिशत करने की स्वीकृति भी प्रदान की गई.

Intro:Body:हिमुडा 166 व्यवसायिक ईकाइयों की करेगा नीलामी
शहरी विकास, आवास, नगर एवं ग्राम नियोजन मंत्री तथा हिमुडा की अध्यक्षा सरवीन चैधरी की अध्यक्षता में हिमुडा के निदेशक मण्डल की 48वीं बैठक का आयोजन सोमवार सायं शिमला में किया गया। उन्होंने कहा कि हिमुडा आगामी नवरात्रों के दौरान परवाणु तथा बद्दी इत्यादि में 60 करोड़ रुपये की 166 व्यावसायिक इकाइयों की नीलामी करेगा।
सरवीन चैधरी ने ऊना तथा मंडी जिलों में हिमुडा के फ्लैट तथा प्लाॅट के निर्माण कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने राज्य में आधुनिक तथा योजनाबद्ध तरीके से शहरी बस्तियांे के विकास के लिए कदम उठाने के साथ-साथ नए निर्माण कार्यों में गुणवत्ता तथा काॅलोनियों के रख-रखाव पर विशेष बल दिया।
उन्होंने कहा कि बोर्ड ने सिरमौर, ऊना, सोलन तथा देहरा में निजी क्षेत्र में प्रतिस्पर्धात्मक आधार पर निजी क्षेत्र की भागीदारी के माध्यम से आवासीय परियोजनाओं को विकसित करने की मंजूरी दी गई है। बैठक में फ्लैट व प्लाॅट जिनकी बिक्री अभी तक नहीं हो पाई हैं, को प्रतिस्पर्धात्मक रियायत दरों पर बेचने के लिए नीति बनाने का भी निर्णय लिया गया। यह सम्पत्तियां सोलन, बद्दी, मोगीनंद, त्रिलोकपुर तथा परमाणु में स्थित हैं।
बोर्ड ने हिमुडा की काॅलोनियों के बेहतर रख-रखाव की नीति को भी मंजूरी दी। बोर्ड ने धर्मशाला, शिमला के जाठिया देवी, सिरमौर, ऊना, सोलन तथा मंडी में बनाई जाने वाली काॅलोनियों के निर्माण पर बल दिया। बैठक में हिमुडा के कर्मचारियों के मंहगाई भत्ते को 144 प्रतिशत से बढ़ाकर 148 प्रतिशत करने की स्वीकृति भी प्रदान की गईं।
इस अवसर पर हिमुडा के उपाध्यक्ष प्रवीण शर्मा, मुख्य सचिव डाॅ. श्रीकांत बाल्दी सहित बोर्ड के अन्य सदस्य भी उपस्थित थे।Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.