शिमला: प्रदेश सरकार की स्वास्थ्य योजना हिमकेयर में स्वास्थ्य कार्ड बनाने की आखिरी तिथि 20 जून से बढ़ाकर 5 जुलाई कर दिया गया है. 18जून को 12000 कार्ड पूरे प्रदेश में बनाए गए थे. वहीं, 19 को आधा दिन तक सर्बर डाउन रहने के कारण 6 हजार से ज्यादा लोगों के कार्ड बनाए गए. लिहाजा अब सरकार ने लोगों को राहत देते हुए 15 दिनों के लिए तारीख आगे बढ़ा दी है. अब 5 जुलाई तक यह कार्ड बनवाए जा सकते है.
हिमकेयर कार्ड में भी आयुष्मान की तरह 5 लाख रुपए तक का इलाज निःशुल्क होता है. इस कार्ड से अब तक सैकड़ों लोगों ने फायदा उठाया है. आइजीएमसी में इस कार्ड का सबसे सबसे ज्यादा मरीजों ने फायदा उठाया है.
इस सम्बंध में आइजीएमसी के एमएस डॉ. जनक राज ने बताया कि सरकार ने हिमकेयर के तहत स्वास्थ्य कार्ड बनवाने के लिए 15 दिन और बढ़ा दिए हैं और अब 5 जुलाई तक यह कार्ड बनवाए जा सकते हैं.