शिमला: हिमाचल की राजधानी शिमला में पिछले ही दिनों डाक विभाग में फर्जी प्रमाण पत्र के आधार पर नौकरी पाने का मामला सामने आया था. अब एक और जालसाजी का मामला सामने आया है. ताजा मामला हिमालयन फॉरेस्ट रिसर्च इंस्टीट्यूट से जुड़ा हुआ है. जहां मल्टी टास्किंग स्टाफ भर्ती में गड़बड़ी पाया गया है. आरोप है कि जिस उम्मीदवार का चयन हुआ था, उसके लिखित परीक्षा को लेकर सवाल उठ रहे हैं. इंस्टीट्यूट की ओर से पाया गया है कि जिस व्यक्ति का सिलेक्शन हुआ, वह एग्जाम देने ही नहीं आया था. बल्कि उसकी जगह किसी और ने एग्जाम दिया था. मामले में शिकायत पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर लिया है.
शिमला जिले में डाक विभाग में डाक सेवक की नौकरी के लिए फर्जी दस्तावेज लगाने का मामला सामने आया था. अब हिमालयन फॉरेस्ट रिसर्च इंस्टीट्यूट (एचएफआरआई) में भी मल्टी टास्किंग स्टाफ भर्ती में गड़बड़ी मिली हैं. यहां पर सिलेक्ट हुए एक उम्मीदवार की लिखित परीक्षा को लेकर सवाल उठ रहे हैं. इंस्टीट्यूट ने पाया कि जिस उम्मीदवार का सिलेक्शन हुआ है, वह एग्जाम देने ही नहीं आया था. जबकि उसकी जगह किसी और ने ही परीक्षा दिया था, लेकिन अब ज्वाइनिंग का समय आया तो यहां पर कोई दूसरा ही व्यक्ति पहुंचा है.
ऐसे में हिमालयन फॉरेस्ट रिसर्च इंस्टीट्यूट ने मामले की जानकारी पुलिस को दी है. जिसके आधार पर आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. हालांकि, जांच के बाद ही साफ हो पाएगा कि इस मामले में आखिर में दोषी कौन है ? छोटा शिमला पुलिस थाना में इस मामले में आईपीसी की धारा 419, 420, 120 बी के तहत केस दर्ज किया गया है.
हिमालयन फॉरेस्ट रिसर्च इंस्टीट्यूट के निदेशक डॉ. संदीप शर्मा ने कहा हमें एक उम्मीदवार के फोटो और फिंगर प्रिंट को लेकर शक है. हमें लगता है कि परीक्षा किसी और ने दी, जबकि ज्वाइनिंग देने के लिए अब कोई और ही व्यक्ति आया है. इसलिए हमने पुलिस को इस बारे में सूचित किया है. एफआईआर दर्ज करवा दी गई है, छानबीन के बाद ही सब कुछ साफ हो पाएगा.