ETV Bharat / state

लोस चुनाव के लिए उत्तराखंड में सेवाएं देंगे हिमाचल के 1150 गृहरक्षक, इन जिलों में रहेंगे तैनात

हुए कंपनी कमांडर ईश्वर चंद गौतम ने कहा कि ये जवान लोकसभा चुनाव के प्रथम चरण को पूरा करने के बाद ही अपने प्रदेश लौटेंगे. 7 अप्रैल को जवान उत्तराखंड के लिए रवाना हो जाएंगे और 12 अप्रैल को वापस लौटेंगे.

गृहरक्षा विभाग के स्वंय-सेवक
author img

By

Published : Apr 4, 2019, 6:26 PM IST

Updated : Apr 4, 2019, 6:39 PM IST

रामपुरः लोकसभा चुनाव को लेकर हिमाचल प्रदेश से उत्तराखंड के लिए 1150 गृहरक्षा विभाग के स्वंय-सेवक चुनाव ड्यूटी निभाने जाएंगे. यह गृहरक्षक 7 अप्रैल को सुबह शिमला से उत्तराखंड डिपो की बसों में रवाना हो जाएंगे. जानकारी देते हुए कंपनी कमांडर ईश्वर चंद गौतम ने कहा कि यह जवान लोकसभा चुनाव के प्रथम चरण को पूरा करने के बाद ही अपने प्रदेश लौटेंगे. 7 अप्रैल को जवान उत्तराखंड के लिए रवाना हो जाएंगे और 12 अप्रैल को वापस लौटेंगे.

HIMACHAL HOME DEFENCE
गृहरक्षा विभाग के स्वंय-सेवक

उन्होंने कहा कि हिमाचल गृहरक्षक के लगभग 1150 पदाधिकारी और जवान उतराखंड लोकसभा चुनाव के लिए जा रहे हैं. शिमला जिला के सराहन, रामपुर और कुमारसैन के लगभग 90 जवानों की एक कंपनी जा रही है. गृहरक्षा विभाग की द्धितीय वाहिनी शिमला 2 से 250 जवान चुनाव ड्यूटी के लिए उत्तराखंड के लिए रवाना होंगे. कंपनी कमांडर ईश्वर चंद गौंतम ने कहा कि उतराखंड के रूद्रप्रयाग में 150 जवान, पौढ़ी में 500 जवान, कोटद्वार में 500 जवान अपनी सेवाएं देंगे. ईश्वर चंद गौतम ने कहा कि उनकी देख-रेख मेंउत्तराखंड में 90 जवान रहेंगे. इसके अलावा अलग-अलग कंपनी कमांडर होंगे जो गृहरक्षा जवानों के साथ रहेंगे.

जानकारी देते कंपनी कमांडर ईश्वर चंद गौतम

रामपुरः लोकसभा चुनाव को लेकर हिमाचल प्रदेश से उत्तराखंड के लिए 1150 गृहरक्षा विभाग के स्वंय-सेवक चुनाव ड्यूटी निभाने जाएंगे. यह गृहरक्षक 7 अप्रैल को सुबह शिमला से उत्तराखंड डिपो की बसों में रवाना हो जाएंगे. जानकारी देते हुए कंपनी कमांडर ईश्वर चंद गौतम ने कहा कि यह जवान लोकसभा चुनाव के प्रथम चरण को पूरा करने के बाद ही अपने प्रदेश लौटेंगे. 7 अप्रैल को जवान उत्तराखंड के लिए रवाना हो जाएंगे और 12 अप्रैल को वापस लौटेंगे.

HIMACHAL HOME DEFENCE
गृहरक्षा विभाग के स्वंय-सेवक

उन्होंने कहा कि हिमाचल गृहरक्षक के लगभग 1150 पदाधिकारी और जवान उतराखंड लोकसभा चुनाव के लिए जा रहे हैं. शिमला जिला के सराहन, रामपुर और कुमारसैन के लगभग 90 जवानों की एक कंपनी जा रही है. गृहरक्षा विभाग की द्धितीय वाहिनी शिमला 2 से 250 जवान चुनाव ड्यूटी के लिए उत्तराखंड के लिए रवाना होंगे. कंपनी कमांडर ईश्वर चंद गौंतम ने कहा कि उतराखंड के रूद्रप्रयाग में 150 जवान, पौढ़ी में 500 जवान, कोटद्वार में 500 जवान अपनी सेवाएं देंगे. ईश्वर चंद गौतम ने कहा कि उनकी देख-रेख मेंउत्तराखंड में 90 जवान रहेंगे. इसके अलावा अलग-अलग कंपनी कमांडर होंगे जो गृहरक्षा जवानों के साथ रहेंगे.

जानकारी देते कंपनी कमांडर ईश्वर चंद गौतम



लोकसभा चुनाव को लेकर हिमाचल से 7 अप्रैल को उतराखंड रवाना होंगे गृह रक्षक
चुनाव को लेकर हिमाचल गृह रक्षक के लगभग 1150 पदाधिकारी एवं जवाना होंगे रवाना

रामपुर बुशहर, 4 अप्रैल मीनाक्षी 
लोकसभा चुनाव को लेकर हिमाचल प्रदेश से उतराखड के लिए 1150 गृह रक्षा विभाग के स्वंय-सेवक चुनाव डियूटी निभाने जाएंगे। यह गृह रक्षक 7 अप्रैल को प्रात शिमला से तराखंड डीपो की बसों में रवाना हो जाएंगे। 
जानकारी देते हुए कंपनी कमांडर ईश्वर चंद गौतम ने कहा कि यह जवान लोक सभा चुनाव के प्रथम चरण को पूरा करने के बाद ही अपने प्रदेश लौटेंगे। 7 अप्रैल को जवान उतराखंड के लिए रवाना हो जाएंगे और 12 अप्रैल को वापस लौटेंगे। 
उन्होंने कहा कि हिमाचल गृह रक्षक के लगभग 1150 पदाधिकारियों एवं जवाना उतराखंड लोकसभा चुनाव के लिए जा रहे है। शिमला जिला के सराहन, रामपुर व कुमारसैन के लगभग 90 जवान एक कंपनी जा रहे है। गृह रक्षा विभाग की द्धितीय वाहिनी शिमला 2 से 250 जवान चुनाव डियूटी के लिए उतराखंडद के लिए रवाना होंगे। कंपनी कमांडर ईश्वर चंद गौंतम ने कहा कि उतराखंड में रूद्रप्रयाग में 150 जवान, पौढ़ी में 500 जवान, कोटद्वार में 500 जवान अपनी सेवाएं देंगे। ईश्वर चंद गौतम ने कहा कि उनकी देख-रेख में  उतराखंड में 90 जवान रहेंगे। इसके अलावा अलग-अलग कंपनी कमंडर होंगे जो गृह रक्षा जवानों के साथ रहेंगे। 



बाईट :  गृह रक्षक कंपनी कमंडर रामपुर बुशहर ईश्वर चंद गौतम 

Last Updated : Apr 4, 2019, 6:39 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.