रामपुरः लोकसभा चुनाव को लेकर हिमाचल प्रदेश से उत्तराखंड के लिए 1150 गृहरक्षा विभाग के स्वंय-सेवक चुनाव ड्यूटी निभाने जाएंगे. यह गृहरक्षक 7 अप्रैल को सुबह शिमला से उत्तराखंड डिपो की बसों में रवाना हो जाएंगे. जानकारी देते हुए कंपनी कमांडर ईश्वर चंद गौतम ने कहा कि यह जवान लोकसभा चुनाव के प्रथम चरण को पूरा करने के बाद ही अपने प्रदेश लौटेंगे. 7 अप्रैल को जवान उत्तराखंड के लिए रवाना हो जाएंगे और 12 अप्रैल को वापस लौटेंगे.
उन्होंने कहा कि हिमाचल गृहरक्षक के लगभग 1150 पदाधिकारी और जवान उतराखंड लोकसभा चुनाव के लिए जा रहे हैं. शिमला जिला के सराहन, रामपुर और कुमारसैन के लगभग 90 जवानों की एक कंपनी जा रही है. गृहरक्षा विभाग की द्धितीय वाहिनी शिमला 2 से 250 जवान चुनाव ड्यूटी के लिए उत्तराखंड के लिए रवाना होंगे. कंपनी कमांडर ईश्वर चंद गौंतम ने कहा कि उतराखंड के रूद्रप्रयाग में 150 जवान, पौढ़ी में 500 जवान, कोटद्वार में 500 जवान अपनी सेवाएं देंगे. ईश्वर चंद गौतम ने कहा कि उनकी देख-रेख मेंउत्तराखंड में 90 जवान रहेंगे. इसके अलावा अलग-अलग कंपनी कमांडर होंगे जो गृहरक्षा जवानों के साथ रहेंगे.