ETV Bharat / state

हिमाचल में कब होगी बर्फबारी?, जानें क्या कहना है मौसम विभाग का

Shimla Snowfall: हिमाचल प्रदेश में ज्यादातर इलाकों में बर्फबारी और बारिश की संभावना न के बराबर है. मौसम विभाग के अनुसार, जनवरी महीने में भी मौसम शुष्क ही बना रहेगा. बर्फबारी को लेकर मौसम विभाग ने क्या भविष्यवाणी की ये जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर...

author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Jan 11, 2024, 7:05 PM IST

Himachal Weather Update
Himachal Weather Update
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के निदेशक डॉ. सुरेंद्र पॉल जानकारी देते हुए।

शिमला: हिमाचल प्रदेश के खूबसूरत पहाड़ों पर बर्फबारी का इंतजार कर रहे लोगों के लिए मन को उदास करने वाली खबर सामने आई है. इसके अलावा यह बागवानों के साथ आम लोगों के लिए भी चिंता का विषय है. मौसम विज्ञान केंद्र शिमला का पूर्वानुमान है कि जनवरी महीने में भी मौसम शुष्क ही बना रहेगा. हिमाचल प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में बर्फबारी और बारिश की संभावना न के बराबर है. हालांकि 16-17 जनवरी को हिमाचल प्रदेश के जिला चंबा, किन्नौर, लाहौल स्पीति और शिमला की ऊंचाई वाले इलाकों में हल्की बर्फबारी हो सकती है.

सुबह शाम बढ़ी ठंड, हल्की बर्फबारी की संभावना: मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के निदेशक डॉ. सुरेंद्र पॉल ने कहा कि कोई पश्चिमी विक्षोभ हिमाचल की तरफ नहीं आ रहा है. 16-17 जनवरी को हल्की बर्फबारी की ही संभावना है. हिमाचल प्रदेश के कई इलाकों में अधिकतम तापमान सामान्य से ज्यादा दर्ज किया जा रहा है. लगातार पड़ रही शुष्क ठंड की वजह से सुबह-शाम के वक्त भी ठंडक ज्यादा बढ़ रही है.

इसलिए तापमान है ज्यादा: मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के निदेशक डॉ. सुरेंद्र पॉल ने बताया कि पहाड़ों पर बर्फबारी और बारिश न होने की एक बड़ी वजह ग्लोबल पैटर्न भी है. बर्फबारी सर्दियों के मौसम में बर्फबारी के लिए अटलांटिक ओशियन से हवाएं आती हैं. पोल की ओर से ठंडी और ट्रॉपिक की ओर से गर्म हवा आने पर पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होता है. इस बार पोल में हवा बेहद कम है और कम दबाव का क्षेत्रफल भी हावी है. कम दबाव के क्षेत्रफल के हावी रहने की वजह से हवाएं आगे की तरफ नहीं आ रही है. इसी वजह से पेसिफिक ओशियन में भी तापमान सामान्य से ज्यादा दर्ज किया जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें- हिमाचल में बारिश-बर्फबारी के लिए अभी करना होगा इंतजार, घने कोहरे ने बिगाड़े हालात

मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के निदेशक डॉ. सुरेंद्र पॉल जानकारी देते हुए।

शिमला: हिमाचल प्रदेश के खूबसूरत पहाड़ों पर बर्फबारी का इंतजार कर रहे लोगों के लिए मन को उदास करने वाली खबर सामने आई है. इसके अलावा यह बागवानों के साथ आम लोगों के लिए भी चिंता का विषय है. मौसम विज्ञान केंद्र शिमला का पूर्वानुमान है कि जनवरी महीने में भी मौसम शुष्क ही बना रहेगा. हिमाचल प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में बर्फबारी और बारिश की संभावना न के बराबर है. हालांकि 16-17 जनवरी को हिमाचल प्रदेश के जिला चंबा, किन्नौर, लाहौल स्पीति और शिमला की ऊंचाई वाले इलाकों में हल्की बर्फबारी हो सकती है.

सुबह शाम बढ़ी ठंड, हल्की बर्फबारी की संभावना: मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के निदेशक डॉ. सुरेंद्र पॉल ने कहा कि कोई पश्चिमी विक्षोभ हिमाचल की तरफ नहीं आ रहा है. 16-17 जनवरी को हल्की बर्फबारी की ही संभावना है. हिमाचल प्रदेश के कई इलाकों में अधिकतम तापमान सामान्य से ज्यादा दर्ज किया जा रहा है. लगातार पड़ रही शुष्क ठंड की वजह से सुबह-शाम के वक्त भी ठंडक ज्यादा बढ़ रही है.

इसलिए तापमान है ज्यादा: मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के निदेशक डॉ. सुरेंद्र पॉल ने बताया कि पहाड़ों पर बर्फबारी और बारिश न होने की एक बड़ी वजह ग्लोबल पैटर्न भी है. बर्फबारी सर्दियों के मौसम में बर्फबारी के लिए अटलांटिक ओशियन से हवाएं आती हैं. पोल की ओर से ठंडी और ट्रॉपिक की ओर से गर्म हवा आने पर पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होता है. इस बार पोल में हवा बेहद कम है और कम दबाव का क्षेत्रफल भी हावी है. कम दबाव के क्षेत्रफल के हावी रहने की वजह से हवाएं आगे की तरफ नहीं आ रही है. इसी वजह से पेसिफिक ओशियन में भी तापमान सामान्य से ज्यादा दर्ज किया जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें- हिमाचल में बारिश-बर्फबारी के लिए अभी करना होगा इंतजार, घने कोहरे ने बिगाड़े हालात

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.