शिमला: हिमाचल प्रदेश में नए साल पर बारिश या बर्फबारी देखने को नहीं मिलेगी. प्रदेश में आगामी 5 दिनों तक कहीं भी बारिश या बर्फबारी की संभावना नहीं है. मौसम विभाग ने 5 जनवरी तक प्रदेश में मौसम साफ रहने की संभावना जताई है. शनिवार को राजधानी शिमला सहित प्रदेश के अधिकतर हिस्सों में मौसम साफ बना हुआ है. (Clear weather in Himachal till January 5 2023)
तापमान में गिरावट: हालांकि, बीते दिन शिमला के ऊपरी क्षेत्रों सहित मनाली, किन्नौर, लाहौल स्पीति, चंबा में बर्फबारी हुई ,जिससे तापमान में कमी आई है. वहीं आज धूप खिलने से लोगों को हल्की ठंड से राहत मिली है.मौसम विभाग के निदेशक सुरेंद्र पॉल ने बताया कि प्रदेश में बीते 24 घंटों के दौरान कई हिस्सों में बर्फबारी और बारिश हुई, लेकिन आज प्रदेश में मौसम साफ बना रहेगा. (No rain in Himachal till January 5)
कोहरे को लेकर येलो अलर्ट: उन्होंने बताया कि 5 जनवरी तक प्रदेश में बारिश और बर्फबारी की कम संभावना रहेगी. इस दौरान प्रदेश के निचले हिस्सों में कोहरे को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है. उन्होंने कहा कि बीते दिन हुई बारिश बर्फबारी से तापमान में भी काफी गिरवाट दर्ज की गई है, लेकिन अब मौसम साफ होने से तापमान में भी बढ़ोतरी दर्ज की जाएगी. (Himachal weather update) (Yellow alert regarding fog in Himachal)
बर्फबारी के बिना मनेगा जश्न: नए साल का जश्न मनाने के लिए काफी तादाद में पर्यटक शिमला पहुंचे हैं. शिमला में आज होटल पूरी तरह से पैक है. पर्यटक नए साल पर बर्फबारी की उम्मीद लेकर शिमला पहुंचे हैं, लेकिन आज शिमला में मौसम बिल्कुल साफ बना हुआ है. ऐसे में पर्यटकों को भी निराश हो कर लौटना पड़ेगा. हालांकि ,बीती रात कुफरी में हल्की बर्फबारी हुई और आज सुबह पर्यटक कुफरी पहुच गए हैं.(No snowfall in Himachal till January 5)